99 Names Of Allah | अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में

99 Names Of Allah – तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है की इस धरती में अनेक प्रकार के लोग रहते है। आप सभी यह भी जानते ही है की इंसान चार धर्मो में बंटे हुए है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। इन चारो धर्मो में लोग अपने मुताबिक अपने अपने भगवानों की आराधना करते है। कोई व्यक्ति अपने ईश्वर को भगवान कहते है तो कुछ उनको अल्लाह कहते और कुछ उनको यीशु के नाम से भी जानते है। जिस प्रकार से हिन्दुओं में एक ही भगवान को बहुत से नामो से जाना जाता है। उसी प्रकार से इस्लाम धर्म के लोग भी अल्लाह को बहुत से नामो से जानते है। तो दोस्तों क्या आप यह जानते है की अल्लाह के कितने नाम होते है ? अगर नहीं तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिये अल्लाह के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है।

हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
99 Names Of Allah | अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में
99 Names Of Allah

तो दोस्तों क्या आप भी अल्लाह से सम्बंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे की – 99 Names Of Allah और अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में। तो दोस्तों अगर आप भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने अल्लाह के 99 नाम हिंदी में व अरबी भाषा में बताये हुए है। जिसको पढ़ने से आप अल्लाह के अन्य नामो के बारे में जान सकोगे। तो दोस्तों इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आप भी अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में में जान सको।

इसपर भी गौर करें :- अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब क्या है?

99 Names Of Allah | अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में

तो दोस्तों अगर आप भी अल्लाह के अन्य नामो के बारे में जानना चाहते है तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को यहाँ पर अल्लाह के 99 नाम हिंदी और अरबी में बताने वाले है। अगर आप भी 99 Names of Allah के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए आपको दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा। तो कृपया कर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संख्याअल्लाह के 99 नाम हिंदी मेंअल्लाह के 99 नाम अरबी मेंअल्लाह के 99 नाम का तर्जुमा
1अल कादिरالْقَادِرُकुदरत रखने वाला
2अल मुक्तदिरالْمُقْتَدِرُपूरी कुदरत रखने वाला
3अल मुक़द्दमالْمُقَدِّمُआगे करने वाला
4अल मुअख्खरالْمُؤَخِّرُपीछे और बाद में रखने वाला
5अल अव्वलالأوَّلُसब से पहले
6अल आखिरالآخِرُसब के बाद
7अर रहमानالرَّحْمَنُबहुत महेरबान
8अर रहीमالرَّحِيمُनिहायत रहम वाला
9अल मलिकالْمَلِكُबादशाह
10अल कुद्दुसالْقُدُّوسُपाक ज़ात
11अस सलामالسَّلاَمُसलामती वाला
12अज ज़ाहिरالظَّاهِرُस्पष्ट, ज़ाहिर
13अल बातिनالْبَاطِنُपोशीदा
14अल वालीالْوَالِيबिगड़ी बनाने वाला
15अल मुताआलीالْمُتَعَالِيसब से बलंद व बरतर
16अल बरالْبَرُّबड़ा अच्छा सुलूक करने वाला
17अत तव्वाबالتَّوَابُसब से ज्यादा कुबूल करने वाला
18अल गनीالْغَنِيُّबड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
19अल मुग्नीالْمُغْنِيबेनियाज़ व गनी बना देने वाला
20अल मानिऊاَلْمَانِعُदेने वाला
21अज ज़ार्रالضَّارَّनुकसान पहुँचाने वाला
22अन नाफिऊالنَّافِعُनफा पहुँचाने वाला
23अन नूरالنُّورُसर से पैर तक नूर बख्शने वाला
24अल हादीالْهَادِيसीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
25अल हय्युलالْحَيُّजिंदा
26अल कय्यूमالْقَيُّومُसब को कायम रखने और निभाने वाला
27अल वाजिदالْوَاجِدُहर चीज़ को पाने वाला
28अल माजिदالْمَاجِدُबुज़ुर्गी और बड़ाई वाला
29अल वाहिदالْواحِدُएक
30अल अहदاَلاَحَدُअकेला
31अस समदالصَّمَدُबे नियाज़
32अल बदीالْبَدِيعُबेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला
33अल बाकीاَلْبَاقِيहमेशा रहने वाला
34अल वारिसالْوَارِثُसब के बाद मौजूद रहने वाला
35अर रशीदالرَّشِيدُबहुत रहनुमाई करने वाला
36अस सबूरالصَّبُورُबड़े तहम्मुल वाला
37अल मुन्ताकिमالْمُنْتَقِمُबदला लेने वाला
38अल अफुव्वالعَفُوُّबहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
39अर रऊफالرَّؤُوفُबहुत बड़ा मुश्फिक
40मालिकुल मुल्कمَالِكُ الْمُلْكِमुल्कों का मालिक
41जुल जलाली वल इकरामذُوالْجَلاَلِ وَالإكْرَامِअजमतो जलाल और इकराम वाला
42अल मुक्सितالْمُقْسِطُअदलो इन्साफ कायम करने वाला
43अल जामिऊالْجَامِعُसब को जमा करने वाला
44अल बारीالْبَارِئُजान डालने वाला
45अल मुसव्विरالْمُصَوِّرُसूरतें बनाने वाला
46अल गफ्फारالْغَفَّارُबख्शने वाला
47अल क़हहारالْقَهَّارُसब को अपने काबू में रखने वाला
48अल वहहाबالْوَهَّابُबहुत अता करने वाला
49अर रज्जाकالرَّزَّاقُरिजक देने वाला
50अल फतताहالْفَتَّاحُखोलने वाला
51अल अलीमاَلْعَلِيْمُखूब जानने वाला
52अल काबिज़الْقَابِضُनपी तुली रोज़ी देने वाला
53अल मु अमिनالْمُؤْمِنُअमन देने वाला
54अल मुहयमिनالْمُهَيْمِنُनिगरानी करने वाला
55अल अज़ीज़الْعَزِيزُग़ालिब
56अल जब्बारالْجَبَّارُनुकसान को पूरा करने वाला
57अल मुतकब्बिरالْمُتَكَبِّرُबड़ाई वाला
58अल खालिकالْخَالِقُपैदा करने वाला
59अल हकमالْحَكَمُफैसला करने वाला
60अल अदलالْعَدْلُअदल करने वाला
61अल लतीफ़اللَّطِيفُबारीक बीं
62अल खबीरالْخَبِيرُसब से बाखबर
63अल हलीमالْحَلِيمُनिहायत बुरदबार
64अल अज़ीमالْعَظِيمُबुज़ुर्ग
65अल गफूरٱلْغَفُورُगुनाहों को बख्शने वाला
66अश शकूरالشَّكُورُकदरदान
67अल अलीالْعَلِيُّबहुत बुलंद
68अल कबीरالْكَبِيرُबहुत बड़ा
69अल वकीलالْوَكِيلُकाम बनाने वाला
70अल कवीالْقَوِيُّशक्तिशाली
71अल मतीनالمتينकुव्वत वाला
72अल वलीالْوَلِيُّहिमायत करने वाला
73अल हमीदالْحَمِيدُखूबियों वाला
74अल मुह्सीالْمُحْصِيगिनने वाला
75अल मुब्दीالْمُبْدِئُपहली बार पैदा करने वाला
76अल हकीमالْحَكِيمُहिकमत वाला
77अल वदूदالْوَدُودُमुहब्बत करने वाला, दोस्त
78अल मजीदالْمَجِيدُबड़ी शान वाला
79अल बाईसالْبَاعِثُउठाने वाला
80अश शहीदالشَّهِيدُहाज़िर
81अल हकالْحَقُّसच्चा मालिक
82अल मुईदالْمُعِيدُदोबारा पैदा करने वाला
83अल मुहयीالْمُحْيِيजिंदा करने वाला
84अल मुमीतاَلْمُمِيتُमारने वाला
85अल बासितالْبَاسِطُरोज़ी को फराख देने वाला
86अल खाफिज़الْخَافِضُपस्त करने वाला
87अर राफीالرَّافِعُबलंद करने वाला
88अल मुईज़الْمُعِزُّइज्ज़त देने वाला
89अल मुज़िलالمُذِلُّज़िल्लत देने वाला
90अस समीالسَّمِيعُसब कुछ सुनने वाला
91अल बसीरالْبَصِيرُसब कुछ देखने वाला
92अल हफीजالْحَفِيظُनिगेहबान
93अल मुकीतالمُقيِتसब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
94अल हसीबالْحسِيبُकाफी
95अल जलीलالْجَلِيلُबुज़ुर्ग
96अल करीमالْكَرِيمُबेइंतिहा करम करने वाला
97अर रक़ीबالرَّقِيبُनिगेहबान
98अल मुजीबالْمُجِيبُदुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
99अल वासिऊالْوَاسِعُकुशादगी देने वाला
99 Names Of Allah

इससे सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर

अल मुज़िल का अर्थ क्या होता है ?

अल मुज़िल का अर्थ ज़िल्लत देने वाला होता है।

अल वासिऊ का अर्थ क्या होता है ?

अल वासिऊ का अर्थ कुशादगी देने वाला होता है।

अल करीम को अरबी भाषा में कैसे लिखते है ?

अल करीम को अरबी भाषा में الْكَرِيمُ ऐसे लिखा जाता है।

अल बासित का अर्थ क्या होता है ?

अल बासित का अर्थ रोज़ी को फराख देने वाला होता है।

Leave a Comment