तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की किसी भी चीज को मापने के लिए उसकी लम्बाई व चौड़ाई मापी जाती है। आप सभी यह भी जानते ही होंगे की चीजों को मापने के लिए बहुत सी इकाई होती है जैसे की – मीटर, फुट, सेंटीमीटर, मिलीमीटर अदि जैसी चीजें। परन्तु दोस्तों ऐसी ही एक अंकित होती है इंच जिसके बारे में आप सभी ने सुना ही होगा। लेकिन बहुत से लोगो ने इसके बारे में नहीं सुना होगा। इसलिए वह यह नहीं जानते होंगे की इंच क्या होता है। तो दोस्तों क्या आप यह जानते है की एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं है। अगर नहीं तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिये इंच के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है। जैसे की – एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं और इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले आदि जैसी कई अन्य जानकारी।
तो दोस्तों क्या आप भी इंच के बारे में जानना चाहते है अगर हाँ तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे सम्बंधित जानकारी जैसे की – इंच क्या होता है और इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले आदि जैसी जानकारी प्रदान की हुई है जिसको पढने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। तो दोस्तों इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े और इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
इसपर भी गौर करें :- एक किलो में कितने ग्राम होते हैं
Article Contents
एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं | 1 inch me kitne cm hote hai ?
तो दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की एक इंच में कितना सेंटीमीटर होते है तो इसलिए आप सभी को यह बता दे की 1 inch me kitne 2.54 cm hote hai । इंच का प्रयोग किसी भी चीज को मापने के लिए किया जाता है। यानि के जब भी किसी चीज की लम्बाई व चौड़ाई मापी जाती तो उसके लिए इंच का प्रयोग भी किया जाता है। केवल यह ही नहीं बल्कि हम सभी को इंच में माने के लिए स्केल में भी दिया जाता है। आप सभी को यह भी बता दे की इंच व सेंटीमीटर दोनों ही किसी भी चीज को मापने के प्रयोग में आती है और यह दोनो ही किसी भी चीज को मापने की सबसे छोटी यूनिट मानी जाती है।
जैसा की हमने आप सभी को बताया है की 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है। इसी के हिसाब से हम बड़े ही आसानी से इंच को सेंटीमीटर में परिवर्तित कर सकते है। आप सभी ये भी जानते होंगे की इंच का अधिकतर प्रयोग आप सभी को बहुत से लोग जैसे की – कारपेंटर, मिस्त्री, टेलर आदि जैसे लोगो के द्वारा इंच का प्रयोग अधिकतर किया जाता है। जब कोई भी कारपेंटर कोई चीज बनता है उससे पहले वह किसी भी चीज को मापता है की वह कितने इंच की होती है। उसी प्रकार से टेलर भी कोई भी कपडा सिलने से पहले यह नापता है की उसको वह कपड़ा कितने इंच लम्बा रखना है या फिर कितने इंच काटना है
इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले | How to convert inch to centimeter.
तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर यह बताने वाले है की इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदला जाता है। तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते है की इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले तो कृपया दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
तो दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को बताया है की एक इंच में 2.54 सेंटीमीटर होता है। तो अगर आप किसी भी चीज को इंच से सेंटीमीटर में बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको केवल इंच को 2.54 सेंटीमीटर से गुना यानि के Multiply करना होगा। इस तरीके से ही आप इंच को बड़े ही आसानी से इंच को सेंटीमीटर में बदल सकते हो।
उदाहरण 1 – यहाँ पर हम आपको 25 इंच को सेंटीमीटर में परिवर्तित करेंगे अब हम आप सभी को स्टेप की मदद से समझाएंगे की इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदला जाता है। तो अगर आप भी इंच को सेंटीमीटर में बदलना चाहते है तो दिए गए स्टेप को फॉलो करिये उससे आप जान सकते है की इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले।
- 1 inch = 2.54 centimeter
- 25 inch = 25 x 2.54 = 63.5 centimeter
- 25 inch = 63.5 centimeter
तो दोस्तों इसी प्रकार से आप भी बड़े ही आसानी से इंच को सेंटीमीटर में परिवर्तित कर सकते है।
उदहारण 2 – यहाँ पर हम आप सभी को यह बताने वाले है की 45.64 इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले।
- 1 inch = 2.54 centimeter
- 45.64 inch – 45.64 x 2.54
- 45.64 inch = 115.9256 centimeter
इस आसान तरीके से ही आप भी इंच को बड़े ही आसानी से सेंटीमीटर में परिवर्तित कर सकते है।
इंच से सेंटीमीटर में बदलें
किसी वैल्यू को सेंटीमीटर में बदलने के लिए इंच फ़ील्ड में एक वैल्यू टाइप करें:
सेंटीमीटर:
सेंटीमीटर को इंच में कैसे बदले | how to convert centimeters to inches
तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर यह बताने वाले है की सेंटीमीटर में कैसे बदले तो यह जानने के लिए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े
तो दोस्तों अगर आप सेंटीमीटर को इंच में परिवर्तित करना चाहते है तो उसके लिए आपको केवल सेंटीमीटर को 2.54 से भाग कर देना होगा उसके बाद जो भी आएगा वो वह इंच होगा।
उदाहरण 1 – 63.5 सेंटीमीटर को हम इंच में परिवर्तित करेंगे
63.5 सेंटीमीटर / 2. 54 = 25 inch
इसपर भी गौर करें :- 1 Gallon Me Kitna Liter Hota Hai?
1 Inch Mein Kitne Centimetre Hote Hain से सम्बंधित कुछ प्रश्न
दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की एक इंच में कितना सेंटीमीटर होते है तो इसलिए आप सभी को यह बता दे की एक इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है। इंच का प्रयोग किसी भी चीज को मापने के लिए किया जाता है।
इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए आपको केवल इंच को 2.54 से गुना करना होगा क्योंकि एक इंच में 2.54 सेंटीमीटर होता है।
28 इंच x 2.54 = 71.12 सेंटीमीटर
सेंटीमीटर को इंच में बदलने के लिए आपको संतीमटर को केवल 2.54 से भाग कर देना होगा फिर आपका उत्तर आजायेगा।
75 सेंटीमीटर को इंच में बदलें के लिए आपको इसको 2.54 से भाग करना होगा।
75 सेंटीमीटर / 2.54 = 29.52 inches