पैरामेडिकल क्या है ? (What is Paramedical) | पैरामेडिकल कोर्स की फ़ीस, पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट

पैरामेडिकल क्या है:- तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की हर वर्ष लाखों बच्चे अपनी 12 वी कक्षा के बोर्ड की परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने आगे के भविष्य से सम्बंधित ही शिक्षा प्राप्त करते है। यानि के वह उसी से सम्बंधित कोर्स करते है जो की आप बनाना चाहते है। तो दोस्तों 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बच्चे यह नहीं समझ पाते है की उनको आगे किस चीज की पढाई या कोर्स करना चाहिए। तो दोस्तों यह चीज आपके ऊपर भी निर्भर भी करती है की आपने किस विषय से अपनी 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है।

अगर आपने अपनी 12 वी कक्षा साइंस यानि के विज्ञान से उत्तीर्ण की है और उसके साथ साथ अगर आपने जीव विज्ञान से अपनी 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है तो उसके बाद भी आपके पास बहुत से विकल्प है। ऐसा ही एक कोर्स है जो की जीव विज्ञान के क्षेत्र के बच्चे कर सकते है उसका नाम है पैरामेडिकल कोर्स।

पैरामेडिकल क्या है ? (What is Paramedical) | पैरामेडिकल कोर्स की फ़ीस, पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट
What is Paramedical course

तो दोस्तों क्या आप पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानते है की यह क्या होता है और इस कोर्स में हमें किस चीज के बारे में सिखाया जाता है और इस कोर्स को करने से किस प्रकार की नौकरी आगे जाकर भविष्य में आपको प्राप्त होगी। तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो उसके लिए आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के जरिये पैरामेडिकल के बारे में बहुत सी जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे की – पैरामेडिकल क्या है , इस कोर्स की फीस कितनी होती है और अगर कोई पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहे तो उसके लिए कॉलेज की लिस्ट भी हमने इस लेख में प्रदान की हुई है।

तो दोस्तों क्या आप भी Paramedical कोर्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है अगर हाँ तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया हुआ है जिसको पढ़ने से ही आप इसके बारे में जान सकोगे। तो इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े

यह भी पढ़े – बी एड से क्या होता है; कैसे करे; योग्यता; फीस; सब्जेक्ट्स लिस्ट आदि

Article Contents

पैरामेडिकल क्या है | What is a paramedical?

तो दोस्तों अगर आप भी 12 वी कक्षा के बाद मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए पैरामेडिकल एक बहुत ही बेहतर विकल्प है। क्योंकि Paramedical कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप सभी को हेल्थ केयर के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत व्यक्ति चिकित्सक से सहायक के रूप में कार्य करने को भी मिलता है। इस paramedical कोर्स को करने से आपको हॉस्पिटल में चिकित्सक के सहायक के रूप में भी कार्य करने को मिलता है। इसमें मेडिकल क्षेत्र की बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की – एक्सरे करना, सोनोग्राफी, फिजियोथेरेपी और आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को सँभालने का कार्य भी इसी कोर्स को करने वालों को दिया जाता है।

इसको करने के बाद आपको बहुत से स्थानों में नौकरी मिल सकती है जैसे की – हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम आदि जैसे कई स्थानों पर भी आपको नौकरी बड़े ही आसानी से मिल सकती है। आप सभी को यह भी बता दे की जब भी कोई आपातकालीन स्थिति का केस अस्पताल में होता है तो सबसे पहले उसकी जांच पैरामेडिकल के कोर्स करने वाले ही करते है। तो दोस्तों आप सभी को यह भी बता दे की पैरामेडिकल का कोर्स भविष्य के लिए एक बहुत ही बेहतर कोर्स माना जाता है। क्योंकि इसकी मदद से आपको बहुत सी जगहों पर नौकरी प्राप्त करने में आसानी होती है। ऐसा आवश्यक नहीं है की इसकी मदद से आप केवल नौकरी कर सकते हो इस कोर्स की मदद से आप self employed भी बन सकते हो।

पैरामेडिकल कोर्स के नाम

तो दोस्तों अब हम यहाँ पर यह बताने वाले है की पैरामेडिकल कोर्स के नाम के बारे में बताने वाले है तो कृपया ध्यान से पढ़े।

Paramedical course after 12th science

  1. BSc (Hons) Paramedical Science
  2. BSc in Operation Theatre Technology
  3. BSc in Cardiac Technology
  4. BSc in Medical Imaging Technology
  5. BSc in Medical Lab Technology
  6. BSc (Hons) Nursing
  7. BSc in Physician Assistant
  8. BSc in Cardiovascular Technology
  9. BSc in Nuclear Medicine Technology
  10. BSc in Dialysis Technology
  11. BSc in Medical Record Technology
  12. BSc in Neurophysiology Technology

Paramedical courses after graduation

  1. PG Diploma in Medical Radio-Diagnosis
  2. Master in Physiotherapy
  3. PG Diploma in Cardiac Pulmonary Perfusion
  4. Master of Paramedic Science
  5. MS/MSc in Pediatric Nursing
  6. MS/MSc in Obstetrics and Gynecology Nursing
  7. MS/MSc in Medical Lab Technology
  8. PG Diploma in Anesthesiology
  9. PG Diploma in Child Health
  10. Master of Paramedic Practitioner
  11. MS/MSc in Child Health Nursing
  12. MS/MSc in Community Health Nursing

Paramedical Course for Diploma

  1. Diploma in Community Health Care
  2. Diploma in Optometry
  3. Diploma in Ophthalmology
  4. Diploma in Clinical Research
  5. Diploma in Child Health
  6. Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
  7. Diploma in Gynaecology and Obstetrics
  8. Diploma in Rural Health Care
  9. Diploma in Orthopaedics
  10. Diploma in Dermatology 

Paramedical कोर्स की फ़ीस | Paramedical course fees

तो दोस्तों अब आप सभी यह सोच रहे होंगे की इस कोर्स यानि के पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है अगर आप भी इसकी फीस के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए भी हमने इस लेख में जानकारी प्रदान की हुई है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

तो दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की पैरामेडिकल कोर्स कई प्रकार से किये जा सकते है। 12 वी कक्षा के बाद भी यह paramedical कोर्स किया जा सकता है और इस Paramedical कोर्स का डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

Diploma fees of Paramedical

तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको यहाँ बताने वाले है की पैरामेडिकल कोर्स के डिप्लोमा के लिए किती फीस होती है।

Course NamesFees
Diploma in Medical Record TechnologyRs.50,000
Diploma in Nursing Care AssistantRs. 1,00,000
Diploma in Medical Imaging TechnologyRs. 50,000
Diploma in Ophthalmic TechnologyRs. 1,00,000
Diploma in Rural Health CareRs. 50,000
Diploma in Dental HygienistRs. 70,000
Diploma in AnaesthesiaRs. 1,00,000 – Rs 1,50,000

ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्स की फीस

Course NamesFees
Bachelor of Naturopathy & Yogic ScienceRs. 30,000 – Rs. 11,00,000
B.Sc (Medical Lab Technology)3 – 4 लाख
B.Sc (Respiratory Therapy Technology)2 – 4 लाख
BOT – Bachelor of Occupational Therapy4 लाख
B.Sc Nursing1 – 2 लाख
B.Sc in Dialysis TherapyRs. 20,000 – Rs. 3,00,000
B.Sc in Critical Care Technology1.25– Rs. 3.50 लाख
Bachelor of Physiotherapy1 – 3 लाख
B.Sc (Radiography)2 – 10 लाख
B.Sc (Ophthalmic Technology)2 – 5 लाख
B.Sc (Nuclear Medicine)4- 5 लाख
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy1 – 5 लाख

पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट | Paramedical colleges

तो दोस्तों वैसे तो पैरामेडिकल का कोर्स आप बहुत से कॉलेज से कर सकते हो परन्तु हमने यहाँ पर कुछ कॉलेज के नाम बताये हुए है।

  • AIIMS (New Delhi)
  • Institute of Physically Handicapped (New Delhi)
  • KMC (Valur)
  • Delhi Paramedical & Management & Institute
  • AIIMS (New Delhi)
  • CMC (Ludhiana)
  • Dental College (Bengaluru)
  • Madas Medical College (Chennai)
  • School of Physiotherapy (Mumbai)
  • Degree Paramedical College (Etawah, Saifai)
  • Prabhav Paramedical and Health Institute College (Delhi, India)
  • Dental College (Lucknow)
  • CMC (Bangalore)
  • Dental College (Thiruvananthapuram)
  • Jaslok Hospital (Mumbai)
  • Prosthetics and Orthopedics (Safdarjung Hospital, New Delhi)

इससे सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर

Paramedical course कौन कर सकता है ?

पैरामेडिकल का कोर्स केवल वह ही व्यक्ति कर सकते है जिन्होंने 12 वी कक्षा जीव विज्ञान से उत्तीर्ण की हो।

पैरामेडिकल कोर्स करने वालों को किस प्रकार के कार्य दिए जाते है ?

पैरामेडिकल कोर्स करने वालों को अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की मदद करने के लिए भी कहा जाता है, इनको अन्य कार्य भी करने पढ़ते है जैसे की – एक्सरे, सोनोग्राफी, फिजियोथेरेपी आदि जैसे कार्य।

क्या कोई ग्रेजुएशन करने के बाद भी पैरामेडिकल का कोर्स कर सकता है ?

जी हाँ दोस्तों कोई व्यक्ति अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद भी पैरामेडिकल का कोर्स कर सकता है।

पैरामेडिकल कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के लिए कितना समय लगता है ?

पैरामेडिकल कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के लिए 1.5 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक का समय लगता है।

Leave a Comment

Join Telegram