सीसीसी लेवल कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम कोर्स इन कंप्यूटर कांसेप्ट होता है, जिस्का संचालन NIELIT ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) के द्वारा किया जाता है, यह एक गवर्नमेंट संस्था है इसके अंतर्गत बहुत से अलग-अलग कोर्स करवाए जाते है जैसे ACC BCC CCC+ इस कोर्स से आपको कंप्यूटर के बेसिक कांसेप्ट की जानकारी प्राप्त होती है ICCC Computer Course से आपको ऑपरेटिंग सिस्टम,एम एस ऑफिस आदि की जानकारी प्राप्त होती है, जो आज कल हर जगह कंप्यूटर से जुडी नौकरी में माँगी जाती है, इसके लिए आपको सीसीसी लेवल कोर्स सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जो आपके बेसिक नॉलेज की योग्यता को दर्षाता है और बहुत से कंप्यूटर से जुड़े छेत्रों में उपयोग होता हैI
NCC FULL FORM IN HINDI | एनसीसी की फुल फॉर्म क्या है ?
यदि आप भी CCC Computer Course को करना चाहते है या इससे जुडी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, जैसे सीसीसी लेवल कोर्स का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएँ, आवेदन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति आदि के लिए आप इस लेख को अंत तक आवश्य पढ़े I
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Article Contents
CCC Computer Course 2022 Highlights
आर्टिकल का नाम | CCC लेवल कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी |
साल | 2022 |
कोर्स का नाम | CCC Level Computer |
संचालन | NIELIT ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) |
गाइडलाइन्स लिंक | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | student.nielit.gov.in |
सीसीसी कोर्स का उद्देश्य क्या है ? (CCC Computer Course)
CCC Computer Course का मुख्य उद्देश्य– CCC Computer Course का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तरीके से लोगों को आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करना है, जिससे साधारण नागरिक भी कंप्यूटर क्षेत्र से जुडी जानकारी हासिल कर सके, इसलिए NIELIT द्वारा हर माह सीसीसी और बसीसी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है I जिसके लिए विद्यार्थी स्व अधियन मोड से अध्यन कर परीक्षा के लिए आवेदन करके, NIELIT द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठ सकतें है, इस पाठ्यक्रम के माध्यम से लाभार्थी अपने बहुत से ऑनलाइन कार्य जैसे डाक प्राप्त करने, ऑनलाइन माध्यम से डाक भेजने, छोटे डाटा बेस तैयार करने और इंटरनेट से जुडी और भी जानकारी हासिल करने में सक्षम हो सकेंगे I
CCC Computer Course Exam Date 2022: Tentative
परीक्षा माह | ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तिथि | आवेदन की अंतिम तिथि | परीक्षा की तिथि |
जनवरी | नवंबर 01 | नवंबर 30 | जनवरी के प्रथम शनिवार |
फरवरी | दिसंबर 01 | दिसंबर 31 | फरवरी के प्रथम शनिवार |
मार्च | जनवरी 01 | जनवरी 31 | मार्च के प्रथम शनिवार |
अप्रैल | फरवरी 01 | फरवरी 28/29 | अप्रैल के प्रथम शनिवार |
मई | मार्च 01 | मार्च 31 | मई के प्रथम शनिवार |
जून | अप्रैल 01 | अप्रैल 30 | जून के प्रथम शनिवार |
जुलाई | मई 01 | मई 31 | जुलाई के प्रथम शनिवार |
अगस्त | जून 01 | जून 30 | अगस्त के प्रथम शनिवार |
सितम्बर | जुलाई 01 | जुलाई 31 | सितम्बर के प्रथम शनिवार |
अक्टूबर | अगस्त 01 | अगस्त 31 | अक्टूबर के प्रथम शनिवार |
नवंबर | सितम्बर 01 | सितम्बर 30 | नवंबर के प्रथम शनिवार |
दिसंबर | अक्टूबर 01 | अक्टूबर 31 | दिसंबर के प्रथम शनिवार |
सीसीसी कोर्स की प्रशिक्षण अवधि:– पूरे कोर्स की अवधि 80 घंटो की है और उससे जुडी जानकारी यहाँ उपलब्ध है जैसे:-
थियोरी | 25 घंटे |
टुटोरियल्स | 5 घंटे |
प्रेक्टिकल्स | 50 घंटे |
CCC लेवल कोर्स के लाभ क्या है ?
- CCC Computer Course करने से विद्यार्थियों को कंप्यूटर से जुडी बेसिक कांसेप्ट की जानकारी मिलेगी I
- कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त करके लाभार्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में जहाँ कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है वहाँ आवेदन कर सकेंगे I
- इस कोर्स के माध्यम से कोई साधारण नागरिक भी कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर अपने सभी ऑनलाइन कामो को आसानी से करवा सकेंगे I
- सीसीसी कोर्स के अंतर्गत एम एस ऑफिस, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि समेत विद्यार्थी और भी बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे I
- सीसीसी एग्जाम से सर्टिफिकेट के साथ NIELIT कुछ पिछड़े वर्गों, महिला, और शारीरिक रूप से वविक्लांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है I
सीसीसी लेवल कोर्स हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के पास CCC Computer Course के आवेदन से पूर्व सभी दस्तावेज होने जरुरी है, जैसे:-
- आवेदक का अपना पर्सनल ईमेल आईडी होना चाहिए, जिससे की उन्हे कोर्स से जुडी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त होती रहे, यदि वह गलत आईडी देते है तो उन्हें इसकी सूचना नहीं मिल सकेगी I
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (3.5 x 4.5cms)
- सिग्नेचर एंड लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन (साइज 50 KB)
आवेदक, आवेदन से पूर्व अपने सारे दस्तावेजों की जाँच अच्छे से कर लें, यदि कोई भी दस्तावेज रह जाता है तो आवेदक अपना फॉर्म नहीं भर सकेंगे। इसलिए यह जरुरी है की आवेदक दस्तावेजों की जानकारी पढ़कर ही फॉर्म भरें।
CCC लेवल कंप्यूटर कोर्स से जुडी पात्रता
- CCC लेवल कंप्यूटर कोर्स के आवेदन हेतु जिन भी संस्थानों को सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नाइलिट द्वारा दी गई है, उनके प्रायोजित छात्रों को बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन की अनुमति होगी
- इस कोर्स के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गयी है।
- कोर्स के आवेदन हेतु सरकारी स्कूलों/ कॉलेजों द्वारा प्रायोजित छात्रों और सीधे आवेदन (बिना परियोजित) करने वाले छात्रों को भी उनकी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन की अनुमति होगी।
- कोर्स में आवेदन हेतु आवेदनकर्ता की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
- आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।
सीसीसी कोर्स 2022 की आवेदन प्रक्रिया:-
सीसीसी लेवल कोर्स की आवेदन प्रक्रिया हेतु आवेदक को सभी आवश्यक जानकारी को अच्छे से पढ़ लेना होगा , जिससे की आवेदन करते समय कोई गलती न हो इसके लिए वह दी गयी सभी जानकारी को यह से पढ़ सकते हैं I
- सबसे पहले आपको इसकी इसकी आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा I
- यहाँ आपको दाई और अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपको नए पेज पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगाI
- इसके बाद आपके सामने आपके सामने डिक्लेरेशन( घोषणा ) पत्र खुल जाएगा I
- डिक्लेरेशन बॉक्स में दी गयी जानकारी को पढ़कर आपको उसमे टिक करके नीचे आई एग्री & प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करना होगा I
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक भरना होगा और अब इसमें आपको आपकी पर्सनल जानकारी, मोबाइल नंबर, आपका एड्रेस, आपका पहचान पत्र आपके हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान आदि को भरना होगा I
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा I
- इसके बाद आपको फाइनल सब्मिट करके इसकी फीस भरनी होगी, परीक्षा की फीस 500 रूपये होगी जिसे विद्यार्थी अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भर सकते हैं, जिसे भरने के बाद आपको इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा I
- इसके बाद आवेदक अपने रजिस्टेर्ड मोबाइल नंबर पर परीक्षा से जुडी और भी जानकारी जैसे उनका पंजीकरण मान्य हो चूका है या नहीं, उसके साथ ही अपने एडमिट कार्ड से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे, और यदि पंजीकरण में कुछ गलती हो जाए तो उसके सुधार के लिए भी दुबारा आवेदन भी कर सकेंगे।
सीसीसी कोर्स एडमिट कार्ड 2022
सीसीसी 2022 की परीक्षा के लिए जिन भी विद्यार्थियों का आवेदन सही तरीके से होगा केवल उन्हें ही एडमिटकार्ड प्राप्त होंगे यदि किसी के आवेदन करते समय कोई गलत जानकारी भर दी जाती है उन्हें आधार कार्ड नहीं दिए जाएंगे, इसलिए विद्यार्थी यह सुनिश्चित कर लें की वह अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें और परीक्षा के समय अपने आधार कार्ड के साथ अपना प्रवेश पत्र और अपना पहचान पत्र भी जरूर लेकर जाएँ, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी I
सीसीसी लेवल परीक्षा से जुडी जानकारी:-
- विद्यार्थियों को परीक्षा भवन जाने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा की वह आधारकार्ड में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर जाएँ I
- परीक्षा से जुडी सभी जानकारी जैसे परीक्षा का समय, आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा स्थान आधार कार्ड में दे दी जाएगी, इसलिए विद्यार्थी परीक्षा के दिन समय पर पहुँचे I
- परीक्षा भवन के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएँ या खाने का सामान ले जाना मना है I
- विद्यार्थी को यह भी ध्यान रखना होगा की उनके एडमिट कार्ड में सभी जानकारियाँ उलब्ध हो यदि उनके एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुडी कोई भी जानकारी मिसप्रिंट होती है तो वह इसके शोध हेतु आवेदन करें I
- यदि कोई भी विद्यार्थी अपने जरुरी दस्तावेज भूल जाता है या उसके प्रवेश पत्र में कोई गलती होती है तो भी उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए यह जरुरी है की सभी जानकारी पढ़कर जाएँ I
CCC लेवल एग्जाम रिजल्ट 2022 देखने की प्रक्रिया
CCC लेवल एग्जाम हो जाने के बाद छात्रों को परीक्षा परिणाम का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार रहता है, जिसका रिजल्ट एग्जाम के 15 दिनों के बाद जारी कर दिया जाता है, जिसे आवेदक रिजल्ट के जारी होते ही NIELIT की वेबसाइट पर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर विजिट करें।
- यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको दाई और View Result वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको अगले पेज पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपके सामने एग्जाम देखने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे:-
- Search By Roll Number
- Search By Candidate Name
- Search By Application Number
- आप इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, जिसके बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Examination Year (परीक्षा वर्ष), Examination Name, Roll Number, DOB (जन्म तिथि), और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके View के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा जिसे आप आसानी से प्रिंट के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं
CCC लेवल से जुडी छात्रवृत्ति:-
NIELIT द्वारा सीसीसी परीक्षा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले इसलिए यह संस्था लोगो को छात्रवृत्त्ति भी प्रदान करवाती है, इसके अंतर्गत पूर्वतन डीओईएसीसी सोसाइटी में अध्ध्य्यन कर रहे (अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जान जाती/ पिछड़े वर्ग / या शारीरिक रूप से विकलांग या महिला विद्यार्थियों) के लिए पूर्ववर्ती छात्रवृत्ति योजना को जनवरी, 2003 से आरम्भ किया गया, इससे इन सभी को इसका लाभ मिलेगा और इस कोर्स को करने के लिए लोग इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले सकेंगे I
सीसीसी लेवल परीक्षा से जुड़े प्रश्न/उत्तर (FAQs):-
सीसीसी परीक्षा फॉर्म 2022 में आवेदन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं I इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस लेख में ऊपर दी गयी जानकारी में उपलब्ध करा दिया है।
सीसीसी लेवल एग्जाम का पूरा नाम कोर्स इन कंप्यूटर कांसेप्ट है, इस कोर्स को NIELIT(नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा संचालित किया जाता है, इस कोर्स के माध्यम से आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त होती है I
नहीं,सीसीसी लेवल परीक्षा के लिए विद्यार्थी एक समय में केवल एक ही स्तर के लिए पंजीकरण कर सकता है I
सीसीसी परीक्षा फॉर्म के आवेदन हेतु किसी भी स्तर के फीस की राशि 500 रूपये है जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकते है I
अगर पंजीकरण के स्तर में कोई गलती हो जाए, तो स्तर में परिवर्तन करने के लिए विद्यार्थी को सभी दस्तावेजों तथा फीस के साथ नए सिरे से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा I
सीसीसी परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपका ईमेल आईडी, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर व थंब प्रिंट आवश्यक होना चाहिए I
जैसे की इस लेख में हमने आपको CCC लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी प्रदान की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।