Dot

किसी व्यक्ति को अचानक से अस्पताल में भर्ती करना होता है तो हम सभी सबसे पहले एम्बुलेंस को फ़ोन करते है। तो दोस्तों एम्बुलेंस के बारे में तो जानते जी होंगे की AMBULANCE क्या होती है।

Dot

AMBULANCE का प्रयोग मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किया जाता है या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति को इलाज प्रदान करने का कार्य करती है

Dot

जब भी आप कभी एम्बुलेंस देखोगे तो आपको एम्बुलेंस की गाड़ी पर AMBULANCE उल्टा लिखा हुआ रहता है उसको देखकर आपके मन में यह सवाल तो आता ही होगा की एम्बुलेंस गाड़ियों में AMBULANCE उल्टा क्यों लिखा जाता है।

Dot

ECNALUBMA लिखने के पीछे एक तय रणनीति को अपनाया गया है। ये वही रणनीति है जो आपके सेल्फी कैमरा में होती है जब मिरर इमेज दिखती है यानि उल्टी तस्वीर।

Dot

गाड़ियों में साइड और रियर व्यू मिरर कन्वेक्स मिरर (Convex Mirror) होते हैं जो इमेज को उल्टा दिखाते हैं।

Dot

ये पूरी तरह से विज्ञान के नियमों पर निर्भर करता है। अब क्योंकि इन शीशों में लिखे हुए शब्द उल्टे नजर आते हैं और ऐसे में एम्बुलेंस भी अगर सीधा लिखा होगा तो वो उल्टा दिखेगा।