जब जब लड़कियों को मौका मिला हैं तब तब लड़कियों ने अपने आप को सबसे बेहतर साबित कर दिखाया है चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो जैसे की राजनीती में हो या खेल में हो या फिर किसी भी क्षेत्र में हो।

ऐसी ही एक होनहार लड़की के बारे में हम बात करने वाले हैं जिसका नाम हैं Smriti Mandhana .यह भारत की महिला क्रिकेट टीम में खेलती हैं।

स्मृति मंधाना क्रिकेट की एक बहुत ही होनहार प्लेयर हैं और तो और यह भारत की सबसे युवा कप्तान हैं। इन्होने बहुत ही कम आयु में अपने आप को साबित कर दिया हैं।

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई,महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता जी का नाम श्रीनिवास मंधाना है और इनकी माता जी का नाम स्मिति मंधाना है।

और इनका एक भाई भी जिसका नाम है श्रवण मंधाना। स्मृति की जन्म के कुछ समय बाद ही यह मुंबई छोड़कर माधवनगर ,सांगली में रहने लगे थे। स्मृति ने अपनी शिक्षा माधवनगर से ही प्राप्त की हैं।

स्मृति मंधाना को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा अपने भाई को देखते देखते हुई थी। तब से ही स्मृति ने यह सोच लिया था की वह क्रिकेट में ही अपना करियर बनाएंगी।

यह बहुत ही शानदार खेलती हैं जिसका प्रमाण इन्होने 2013 में हो रहे मुंबई और गुजरात के बीच हो रहे मैच में इन्होने केवल 154 बॉल में इन्होने 224 रन मार कर इन्होने उस मैच को जीता दिया था।

उसके बाद स्मृति काफी चर्चा में आई। स्मृति मंधाना पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने ODI में दोहरा शतक बनाया हो। और उसके बाद सन 2016 में वूमेन चैलेंज ट्रॉफी के दौरान स्मृति ने

तीन अर्धशतक बनाकर उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन किया की वह कितना अच्छा खेलती हैं। उस मैच के दौरान स्मृति मंधाना जी ने करीब 194 रन बनाये थे।