यहां हम बताएंगे की SDO क्या है, SDO Full Form in Hindi, SDO का कार्यक्षेत्र क्या है, SDO बनने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए

SDO की फुल फॉर्म होती है – उपविभागीय अधिकारी (Sub Divisional Officer) अर्थात यह सरकार का किसी भी विभाग में सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी होता है। 

भारत का लोकतांत्रिक ढांचा संघीय स्वरुप का है अर्थात इसमें केंद्र और राज्यों के मध्य शक्तियो का स्पष्ट बंटवारा किया गया है 

अतः सरकारों के विभिन विभागों के सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अपने अपने स्तर अलग अलग ऑफिसरो की नियुक्ति की जाती है।

इन्हीं के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग में एक SDO की नियुक्ति की जाती है जो उस विभाग से सम्बंधित सभी कार्यो को अपने अधीनस्थों के माध्यम से सम्पादित करता है।

ये वास्तव में उस विभाग में निर्णायक बॉडी होता है जिसके नेतृत्व में उस विभाग के सभी फैसले लिए जाते है।

सरकार के सभी विभागों जैसे समाज कल्याण, PWD, सिंचाई विभाग, विदुयत विभाग, कृषि विभाग और अन्य सभी विभागों में SDO की नियुक्ति की जाती है

यह जानना आवश्यक है की किसी भी विभाग में उपविभागीय अधिकारी (SDO) दो तरीको से बना जा सकता है।

SDO कैसे बनें

SDO कैसे बनें

पहला तरीका यह है आप उस विभाग के कर्मचारी है और आपने विभागीय प्रमोशन पाते हुए या अच्छा कार्य करते हुए प्रमोशन पाते हुए उपविभागीय अधिकारी (SDO) के पद तक पहुंच सकते है।

दूसरा तरीका यह है की आप राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली जो की प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है में भाग लेकर भी सीधे इस विभाग में नियुक्ति पा सकते है।