सतीश चंद्र कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे जिनका निधन 8 मार्च 2023 को हो गया
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के साथ अस्पताल आए उनके दोस्त प्रतीक आनंद ने बताया कि डॉक्टरों ने सतीश के मौत की वजह सडन कार्डियक अरेस्ट है।
सतीश कौशिक बहुत ही मेहनत के साथ किसी भी फिल्म का निर्देशन करते है। ताकि फिल्म बेहतर बन सकें। ऐसे ही एक निर्देशक है सतीश कौशिक जी। आप सभी इनके नाम से परिचित होंगे। यह फ़िल्मी जगत के जाने माने कलाकार है।
सतीश कौशिक जी का जन्म 13 अप्रैल 1956 को पंजाब के महेंद्रगढ़ जिले के धनौंदा में हुआ था। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूल से की थी।
उसके बाद सन 1972 में सतीश जी ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया था। इन्होने इसी कॉलेज से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।
उसके बाद इन्होने सन 1978 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली में भी दाखिला लिया था। इन्होने अपने कॉलेज के समय में बहुत से नाटकों में प्रतिनिधित्व किया था।
सतीश कौशिक जी की शादी सन 1985 में शशि कौशिक के साथ हुई थी। उसके बाद सन 1994 में इनको एक बेटा हुआ। जिसका नाम इन्होने शानू कौशिक रखा था। जब इनका बेटा दो वर्ष का था तब इनके बेटे की अचानक मृत्यु हो गयी थी
इन्होने अपनी शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की थी। लेकिन उसके बाद यह दिल्ली से पुणे आ गए थे। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में प्रवेश ले लिया था।
इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के साथ साथ यह थिएटर से भी जुड़े हुए थे। इन्होने थिएटर कलाकार के रूप में भी बहुत से किरदार निभाएं जो की काफी मशहूर हुए थे।
इन्होने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से क्षेत्रों में जैसे की – अभिनय, सहायक निर्देशन, निर्माण और टीवी उद्योग के तौर पर कार्य किया