राहुल गाँधी भारतीय राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम है। अकसर अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियाँ बने रहने वाले राहुल गाँधी अपने कार्यों को लेकर देश की राजनीति के चर्चा का बिंदु बने रहते है।
देश की राजनीति में प्रमुख रूप से स्थापित “गाँधी परिवार” की चौथी पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले राहुल गाँधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रपोत्र, पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के नाती
तथा राजीव गाँधी के पुत्र के रूप में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इसके अतिरिक्त राहुल गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके है।
राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ। इनके पिता राजीव गाँधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभाल चुके है
एवं माता सोनिया गाँधी कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप भारतीय राजनीति में सक्रिय नेता रह चुकी है। कांग्रेस का आधार स्तम्भ कहे जाने वाले गाँधी परिवार से आने वाले राहुल गाँधी किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
राहुल गाँधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रपोत्र (GREAT GRANDSON) एवं पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के पोते (GRANDSON) है।
इस प्रकार राहुल गाँधी, गाँधी परिवार से राजनीति में चौथे पीढ़ी के नेता है। राहुल गाँधी की बहन का नाम प्रियंका गाँधी है जो कांग्रेस की सक्रिय नेता है।
दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए राहुल गाँधी का दाखिला देहरादून में स्थित प्रतिष्ठित स्कूल “द दून स्कूल” में करवाया गया
जहाँ उन्होंने वर्ष 1981 से 1983 तक शिक्षा ग्रहण की। हालाँकि वर्ष 1984 में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इंदिरा गाँधी की हत्या करने के पश्चात इन्हे सुरक्षा की दृष्टि से घर वापस बुलाया गया
राहुल गाँधी देश के अमीर राजनेताओ में शुमार किये जाते है जो की करोड़ो की सम्पति मालिक है। चुनावो में दाखिल हलफनामे में राहुल गाँधी द्वारा अपनी सम्पति 16 करोड़ रुपए घोषित की गयी है।