पीएम मत्स्य सम्पदा योजना: इस योजना में मछली पालन कर कमा सकते हैं हजारों रुपये, ये रही इसकी पूरी जानकारी। 

किसान अपने परिवार और देश के करोड़ों परिवार के लिए अपने खेतों में खून पसीना एक करके धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, सरसों, और ढेर सारी किस्म की फसलों का उत्पादन करता है।

अब इनके पास आय का दूसरा कोई तो साधन होता नहीं है तो मजबूरी में इन्हें कर्ज लेकर अन्य काम करने होते है।

मोदी सरकार द्वारा 20,050 करोड़ रूपये का निवेश किया गया। जिसके लिए योजना को पूरे देश में पाँच वर्ष के लिए लागू किए जाने के बाद सरकार का मुख्य लक्ष्य देश में 55 लाख युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करना है।

इसके साथ ही देश में वर्ष 2018-19 में 46589 करोड़ रूपये निर्यात आय को बढाकर 2024-25 तक 10,0000 करोड़ की दोगुना निर्यात आय करके 70 लाख टन का अतिरिक्त मछली उत्पादन करना है। 

इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान pmmsy.dof.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए अपने राज्यों की मत्स्य पालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।