PM Kisan Yojana: खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, किसानों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी। जानें क्या है प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना।

करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार कृषि से संबंधित कई योजनाएं चलाती है, जिसके जरिए से किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह रकम हर चार महीने में दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है।

पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है। सरकार ने 11वीं क‍िस्‍त आने से पहले ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी कर द‍िया है। 

11वीं क‍िस्‍त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच क‍िसानों के खाते में आनी है। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि जल्‍द क‍िसानों का इंतजार खत्‍म होने वाला है। 

पीएम किसान योजना की शुरुआत करते समय किसानों के साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं हो, इसके लिए कई तरह के नियम बनाए गए। सवाल किया जाता है की क्या योजना का लाभ पति और पत्नी, दोनों को एक साथ मिल सकता है?

e-KYC करवानी जरुरी है। इसको करवाने के लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाके e-KYC पर क्लिक करके प्रक्रिया का पालन करना है। आपका e-KYC ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा।