PFI क्या है ?

जानिए PFI (पीएफआई) के बारे में सम्पूर्ण इतिहास। कैसे यह भारत में फेल रहा है और आखिर  कौन इसको चला रहा है ?

 PFI (पीएफआई)  की फुल फॉर्म  होती है - Popular Front of India (अल्पसंख्यक समाज संगठन) यह एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है। 

यह संगठन सभी इस्लामिक धर्म के लोगो को जागरूक करता है और यह उनको बोलते है की हमेशा अपने हक़ के लिए बोलना चाहिए। पीएफआई की स्थापना 22 नवंबर 2006 मे हुई थी।

इस इस्लामिक संगठन यानि के पीएफआई का लीडर अबूबकर सिद्दीक (Abubakar Siddiq) है। कई लोगो का तो यह भी मानना है की श्रीनिवास की मृत्यु के पीछे भी पीएफआई का ही हाथ है।

(मिशन 2047) इस मिशन के अंतर्गत भारत में सभी मुस्लिमों को इक्कठा करना है और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना ही इस संगठन का मकसद है।