आखिरकार ये पैपराजी है क्या? कई बार सुनने को मिलता है कि पैपराजी को फोटो देने से किया मना, पैपराजी से प्राइवेसी भंग नहीं करने की अपील करी!

पैपराजी का मतलब  उन स्वतन्त्र फोटोग्राफर्स से है जो किसी मशहूर हस्ती की फोटोग्राफ्स और वीडियो, बिना किसी इजाजत या फिर चुपके से अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं।

अपनी इन तस्वीरों को यह इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मिडिया को बेचते हैं, साथ ही अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं।

आपको बता दें कि पैपराजी की उत्‍पत्ति सबसे पहले 1960 में इटालियन फिल्ममेकर फ़ेडरिको फ़्लेनी की फिल्म ‘ला डोल्‍से विटा’ के एक पात्र ‘पैपराजो’ से हुई। इस पिक्चर में यह व्यक्ति एक स्वतन्त्र फोटोग्राफर था

जो अपने कैमरे में हॉलीवुड के सितारों की पर्सनल लाइफ की तस्वीरें उतारने के लिए किसी भी हद तक चले जाता था। बस यहीं से पैपराजी टर्म (Paparazzi meaning in hindi) की उत्‍पत्ति हुई।

बॉलीवुड की लगभग सभी मशहूर हस्तियां मुंबई में रहना पसंद करती हैं। यही कारण है कि आपको अधिकतर पैपराजी मुंबई में देखने को मिलते हैं।

ये लोग रेस्तरां, होटल, बार, पार्क, जिम, मूवी थियेटर, स्वमिंग पूल और एयरपोर्ट जैसी जगहों से बॉलिवुड या अन्य मशहूर हस्तियों की निजी तस्वीरें लेकर आते हैं।

यही कारण है कई बार सेलिब्रटीज और पैपराजी के बीच नोक-झोक की खबरें भी सामने आती हैं। बहरहाल इनके द्वारा खींची गयी तस्वीरों के कारण ही सामान्य लोग अपने चहेते स्टार की हर एक तस्वीर को देख पाते हैं।