अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो हम आपको बताएंगे की कैसे PAN CARD STATUS चेक किया जा सकता है।

NSDL ( एनएसडीएल ) पोर्टल द्वारा पैन कार्ड आवेदन स्टेटस या संशोधन स्टेटस चेक करना बहुत आसान है आगे देखें NSDL पोर्टल से कैसे स्टेटस चेक करे

अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट tin.tin.nsdl.com पर जाना होगा।त आसान है आगे देखें NSDL पोर्टल से कैसे स्टेटस चेक करे

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको TRACK YOUR TAN / PAN CARD STATUS लिखा मिलेगा। अब आपको आवेदन टाइप में पैन कार्ड के विकल्प को चुनना होगा।

इसके बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER (12 अंको )का भरना होगा अपने पैन कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक करने के लिए या अपने न्यू पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए।

इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को वहा दर्ज करके SUBMIT करना होगा। यह SUBMIT करने के बाद आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस खुल कर आ जाएगा।

आप पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करने के 7 – 15 दिनों के बाद पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकतें है। अगर ज्यादा  दिन होने पर आपका स्टेटस न दिखे तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें