भारत वर्ष में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मानाने के पीछे भी एक मुख्य कारण है।

क्योंकि इस दिन ही भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी का जन्म हुआ था। इसलिए ही इनके जन्मदिन के उपलक्ष में ही हर वर्ष 22 दिसंबर को ही National Mathematics Day के रूप में मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगो को गणित के प्रति उसकी महत्वता बताने के लिए और जागरूक करना ही इस दिवस उद्देश्य है।

तो दोस्तों आप सभी को यह बता दे की श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार था।

इनको गणितज्ञों का गणितज्ञ के नाम से भी जाना जाता था। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके योगदान ने ही गणित का असली अर्थ व महत्त्व बताया है।

बताया यह भी जाता है की श्रीनिवास रामानुजन ने केवल 12 वर्ष की आयु में ही इन्होने त्रिकोणमिति (Trignometry) में महारथ हासिल कर ली थी।

उन्होंने उस आयु में ही बहुत सी प्रमेय (theorem) को विकसित किया था जिसके लिए उन्हें किसी की भी मदद की आवश्यकता नहीं थी।

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कुम्भकोणम के ही एक विद्यालय से प्राप्त की थी। उसके बाद इन्होने सन 1898 में एक दूसरे विद्यालय में एडमिशन लिया था