तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की फिल्मे देखने का शौंक तो बहुत से लोगो को होता है। लेकिन आज के समय में लोगो अधिक वेब सीरीज पसंद आ रही है।
वर्तमान समय में अधिकतर लोग वेब सीरीज देखना ही पसंद करते है। इसलिए आज के समय में बहुत से अभिनेता व अभिनेत्रियां वेब सीरीज बनाते है।
अगर आप भी वेब सीरीज के शौंकीन है तो आप सभी ने Money Heist के बारे में सुना ही होगा। यह एक बहुत सी मशहूर वेब सीरीज है
दोस्तों आप सभी को यह बता दे की हाल ही कुछ समय पहले यानि के 2022 के दिसंबर माह में 3 दिसंबर को मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन का 2 दूसरा एपिसोड लांच हुआ था।
जिसमे मनी हाइस्ट की कहानी को ख़त्म करता हुआ दिखा दिया गया था। अब सभी दर्शक इसी बात से मायूस हो रहे है की अब इस सीरीज का अंत हो चूका है
मनी हाइस्ट के 5 वे सीजन का 2 दूसरा एपिसोड लांच होने वाला था उससे पहले ही इस स्टोरी के निर्माताओं ने यह घोषणा कर दी थी की आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
इस सीरीज का अगला सीजन यानि के Money Heist Season 6 अवश्य आएगा। लेकिन उसकी स्टोरी के बारे में अभी किसी को भी मालूम नहीं है।
से तो इसके स्पिन ऑफ को रिलीज़ करने की डेट नहीं बताई गयी है लेकिन इस बात का एलान किया गया है की इसका स्पिन ऑफ 2023 में रिलीज़ होगा।