भारत के सभी राज्यों में अपनी विधान सभा होती है और इस विधान सभा में उपस्थित सदस्यों को ही एमएलए कहा जाता है।

विधायक / MLA का पूरा नाम Member Of Lagislative Assembly है ,MLA को हिंदी में विधानसभा का सदस्य कहा जाता है

साधारण शब्दों में MLA वह व्यक्ति है जो विधायक कहलाता है ,यह विधानसभा के सदस्य होते हैं। विधानसभा जो की हर राज्य में स्थापित होती है।

MLA का फुल फॉर्म  1. M का मतलब होता है –MEMBER 2. L का मतलब होता है –LAGISLATIVE 3. A का मतलब होता है –ASSEMBLY

एक MLA अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को विधानसभा में उठता है जहाँ मुख्यमंत्री और अन्य तमाम मंत्री उपस्थित होते हैं।

प्रत्येक राज्य विधानसभा में 1 करोड़ से लेकर 4 करोड़ प्रतिवर्ष दी जाती है. यह फंड हर राज्य के लिए अलग-अलग प्रदान किया जाता है।

वर्तमान समय में भारत में अन्य राज्यों की तुलना में तेलंगाना राज्य के विधायकों को सबसे अधिक वेतन प्राप्त होता है।