जब एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक चाय वाला करोड़पति भी बन सकता है। आप सभी ने प्रफुल्ल बिल्लोरे का नाम तो सुना ही होगा।
MBA chai wala यानि की प्रफुल्ल बिल्लोरे छोटी सी उम्र में MBA जैसी डिग्री को छोड़ अपना खुद का चाय का बिजनेस खोलकर आज करोड़पति बन चुके हैं।
प्रफुल्ल का जन्म जनवरी 1996 में मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ था। इन्हें लोग प्रफुल्ल के नाम से कम और MBA chai wala के नाम से ज्यादा जानते हैं। हर युवा के लिए जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है
प्रफुल्ल उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में चाय का ठेला खोलने का विचार किया इसके लिए उन्होंने अपने पापा से 8000 रुपए उधार लिए थे।
प्रफुल्ल बिल्लोरे का एक काफी जाना माना डायलाग है ”जिससे मोहोब्बत करते हो उससे शादी कर लो और अगर ऐसा न हो तो जिससे शादी हो गयी हो उससे मोहोबत कर लो”
अपनी MBA की पढ़ाई को बीच में छोड़ कर मात्र 21 वर्ष की आयु में प्रफुल्ल बिल्लोरे ने सबसे पहले चाय का ठेला लगाया था जिसके लिए उन्हें 50 दिन तक का समय लगा।