विभिन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल से फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचित करने वाले लियोनेल मेसी के नाम कई अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों की बात की जाए तो निःसंदेह ही लियोनेल मेसी का नाम इस लिस्ट में शुमार है।

वर्तमान समय के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल लियोनेल मेसी को फुटबॉल का जादूगर भी कहा जाता है।  वे फुटबॉल को किसी जादूगर की भाँति नचाते थे।

बचपन में हाइट में वृद्धि सम्बंधित बीमारी से जूझने से लेकर फुटबॉल की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने तक मेसी का सफर मेहनत, धैर्य एवं संघर्ष का परिचायक है।

लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना देश के रोसारियो प्रांत में हुआ था। इनके पिता का नाम जोर्ज मेसी एवं माता का नाम सीलिया (उर्फ़ कुक्कीटिनी) है।

इनके पिता जॉर्ज होरासियो मेसी एक स्टील के कारखाने में फैक्ट्री मजदूर के रूप में कार्य करते थे एवं माता गृहस्थी का कार्य संभालने के साथ-साथ अतिरिक्त समय में सफाईकर्मी के रूप में कार्य करती थी।

2 भाइयों के अतिरिक्त लियोनेल मेसी की एक बहन भी है इस प्रकार से इनके परिवार में माता-पिता के साथ 4 बच्चे एवं दादी माँ रहती थी।

बचपन में कारखाना मजदूर के रूप में मेसी के पिता ने अपने परिवार को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की एवं अपने बच्चो को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया करवाई।

11 वर्ष की उम्र में ही मेसी के जीवन में संघर्ष का दौर शुरू हो गया था जब स्वास्थ्य परिक्षण कराने पर उन्हें पता चला की वे ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी (जीएचडी) बीमारी से ग्रस्त है।