LIC IPO Listing: निवेशकों को क्यों हुआ नुकसान? लिस्टिंग के दिन शेयर लगभग 8% छूट के करीब। अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?
देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू LIC IPO की बाजार में कमजोर लिस्टिंग ने निवेशकों को थोड़ा निराश जरूर किया है, लेकिन साथ ही निवेश का एक मौका भी मिल रहा है।
एक्सपर्ट्स जहां एक ओर इसकी लिस्टिंग को न्यूट्रल मान रहे हैं, वहीं साल के अंत तक इसका टारगेट 1,400 रुपये तक बता रहे हैं।
ऐसे में कमजोर लिस्टिंग निवेशकों के लिए निवेश करने का अच्छा मौका हो। साथ ही एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि निवेशकों को इस स्टॉक में मीडियम से लॉन्ग टर्म का नजरिया रखना चाहिए।
सरकार की भी कोशिश थी कि इस आईपीओ से लोगों का पैसा बने, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. सरकार ने LIC के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग के लिए शेयर बाजार को जिम्मेदार ठहराया है।
IPO लिस्टिंग के वक्त नुकसान से निवेशक घबराए हुए हैं। वो जानना चाह रहे हैं कि अब क्या करें, क्या नुकसान में शेयर बेचकर निकल जाएं, या फिर इंतजार करें?
एलआईसी का आईपीओ करीब तीन गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें पॉलिसीधारकों का हिस्सा छह गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों का हिस्सा चार गुना सब्सक्राइब हुआ।