पहले राजस्थान में भामाशाह कार्ड चलते थे पर अब राजस्थान सरकार ने उसको जन आधार कार्ड का नाम दे दिया है। जन आधार कार्ड बिलकुल Bhamasha Card की जगह काम आएगा

जैसे फ्री ईलाज करने में काम आना, पेंशन योजना में काम आना, छात्रवृत्ति में काम आना आदि। इस योजना की शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई।

राजस्थान के जिन लोगो ने भामाशाह कार्ड के लिए पंजीकरण कराया था उन्हें अब जन आधार कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करना पड़ेगा उन लोगो के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर राजस्थान जन आधार कार्ड

योजना के तहत 10 अंको का जन आधार परिवार पहचान नंबर एसएमएस ,वॉइस कॉल भेज दिया जाएगा। इसके बाद नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम से इस कार्ड को निःशुल्क राज्य के लोगो के घर भेज दिया जाएगा।

इसके बाद नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम से इस कार्ड को निःशुल्क राज्य के लोगो के घर भेज दिया जाएगा। यह E card जन आधार पोर्टल अथवा SSO के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड किआ जा सकेगा।

पहले भामाशाह कार्ड पर एक नंबर होता था जिसपर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉर्ड होता था, अब जन आधार कार्ड पर परिवार के हर सदस्य को अलग नंबर वितरित किये जायेंगे।