India Post GDS Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए डाक विभाग में रोजगार पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है।
ये भर्तियां इंडिया पोस्ट की रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत निकली हैं, जिनमें अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग संख्या में आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी जान लें कि इंडिया पोस्ट यूपी सर्किल के जीडीएस पदों पर आवेदन 02 मई से शुरू हो चुके हैं, इसलिए आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जून 2022 है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को दसवीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों का सेलेक्शन दसवीं में मिले अंकों के जरिए होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ दिया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर करना है। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।