देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया है। उन्होंने 100 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली,

यह खबर सुनकर मोदी जी बेहद भावुक हो गए और उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने ट्वीट के जरिए की। हीराबेन मोदी की पिछले दिनों से तबीयत बिगड़ गई थी

जिस कारण उन्हें अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। मोदी जी अपनी माता हीराबेन के बहुत करीब थे

जब भी उन्हें समय मिलता वो हमेशा उनसे मिलने जाते थे और उनके साथ समय बिताते थे। आज हम इस पोस्ट के जरिए हीराबेन मोदी का जीवन परिचय  के बारे में बात करेंगे।

100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे अपने पूरे जीवनकाल में बहुत ही ज्यादा एक्टिव रही थीं, उन्होंने अपने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक इसी फूर्ति के साथ काम किया।

जब भी वे वोट डालने जाती थी एक आमजन की तरह लाइन पर लगकर ही अपना मतदान देती थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष के साथ गुजारा है।

मोदी जी कई बार अपनी माँ से मिलने गुजरात जाय करते थे। इस बात को लेकर भी राजनितिक टिपणी करते लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है।

हीराबेन मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हैं। जिनका 100 साल की उम्र में निधन हो चुका है। इन्होने देश को एक ऐसा शक्तिशाली राजनेता दिया है

हीराबेन का जन्म 18 जून 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। इनका विवाह बहुत ही कम उम्र में हो गया था। इनके पति का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था और ये वडनगर में एक चाय विक्रेता थे।