भारत के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अडानी समूह के मालिक एवं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ ही वे दुनिया के टॉप 3 अमीर लोगों में भी शुमार है।

हालांकि वर्तमान में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फण्ड Hindenburg Research की हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) सामने आने के बाद उनकी कंपनी अडानी ग्रुप को इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के राज्य के अहमदाबाद शहर में एक मध्यवर्गीयत जैन परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी एवं माता शांताबेन अडानी था।

गौतम अडानी के पिता शांतिलाल अडानी कपड़ो के छोटे व्यापारी थे। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अडानी परिवार को रोजी-रोटी के लिए थराद में जाकर बसना पड़ा।

बचपन से ही मध्यवर्गीय परिवार से होने के कारण गौतम अडानी द्वारा अपनी प्रारंभिक शिक्षा (Gautam Adani Education) सेठ चिमनलाल नागिदास स्कूल एवं उच्च शिक्षा गुजरात यूनिवसिर्टी से पूर्ण की गयी।

हालांकि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण गौतम अडानी को अपनी स्नातक की शिक्षा अधूरी छोड़नी पड़ी एवं वे अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए कार्य करने लगे।

गौतम अडानी की पत्नी का नाम (Gautam Adani wife) प्रीति अडानी है जो पेशेवर डेंटिस्ट है। गौतम अडानी के दो बच्चे है जिनका नाम करण अडानी एवं जीत अडानी है।

गौतम अडानी को परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण स्नातक की शिक्षा के दौरान ही कार्य शुरू करना पड़ा। अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए गौतम अडानी ने मात्र 100 रुपए लेकर मायानगरी मुंबई का रुख किया।

1988 में अडानी ग्रुप (Adani Group) की स्थापना के बाद गौतम अडानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं वर्तमान में अडानी समूह दुनिया के प्रमुख व्यवसायी फर्म में शामिल है।