हम सभी के मन में कई बार ये सवाल जरूर आता होगा कि गाड़ी के नंबर प्लेट से क्या हम गाड़ी के मालिक का पता जान पायंगे ? जी हाँ गाड़ी नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता करना अब आसान हो गया है।
सड़क हादसों में एक वाहन चालक दूसरे व्यक्ति या दूसरे वाहन में बैठे व्यक्ति को क्षति पंहुचा देता है और जिस व्यक्ति की वजह से ये घटना घटित होती है
वह व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो जाता है, ऐसी हालत में गाड़ी के मालिक की डिटेल्स की आवश्यकता पड़ जाती है। इस हालत में आपको जिस वाहन चालक द्वारा लापरवाही की गयी है उसकी गाड़ी का नंबर याद होना जरुरी है
मोटर वेहिकल एक्ट में ये साफ़ साफ लिखा हुआ है की हर गाड़ी का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) होना आवश्यक है। हर एक गाड़ी का नंबर प्लेट अलग होता है
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से वेहिकल ओनर डिटेल्स ऍप या एम् परिवहन की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in या mParivahan ऍप को डाउनलोड करना पड़ेगा।
इसके अलावा आप मोबाइल में संदेश (sms) से भी गाड़ी के नंबर की मदद से गाड़ी के ओनर (मालिक ) की डिटेल्स जान पाओगे।
यदि आप सेकेंड हेंड गाड़ी (किसी तीसरे व्यक्ति से) लेते हो और उस गाड़ी के असली मालिक का पता करना चाहते हो तो ये ऐप आपके लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।