दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल विश्व कप का आयोजन आज यानी रविवार (20 नवंबर) से कतर में शुरू हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विश्व की 32 बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगीं।

फीफा की फुल फॉर्म Federation Internationale de Football Association होती है जिसको हिंदी में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता है।

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) की स्थापना सन 1904 में की गयी थी। उस समय फीफा की स्थापना बेल्जियम, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, स्पेन, फ्रांस, नीदरलैंड एवं स्विटज़रलैंड शामिल थे। 

1. जिस प्रकार से क्रिकेट के लिए भी ऐसी एसोसिएशन है जिसका नाम है BCCI उसी प्रकार से फीफा भी है। इस एसोसिएशन में करीब 211 मेंबर शामिल है। फीफा ही हमेशा फुटबॉल के अंतराष्ट्रीय मैच का आयोजन करती है।

अब तक फीफा ने वर्ल्ड कप का आयोजन करीब 21 बार चुके है। FIFA के वर्ल्ड कप को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम है ब्राज़ील। ब्राज़ील ने यह वर्ल्ड कप करीब 5 बार जीता है।

आप सभी को यह भी बता दे की इस टूर्नामनेट को हर 4 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट के आयोजन का कार्य फीफा का ही होता है। तो

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल विश्व कप का आयोजन आज यानी रविवार (20 नवंबर) से कतर में शुरू हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विश्व की 32 बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगीं।