पासपोर्ट दो तरह के होते हैं एक होता है ECR और दूसरा ENCR। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि इन दोनों पासपोर्ट में अंतर क्या होता है और उन्हें कौन सा पासपोर्ट बनवाना चाहिए।
ECR का मतलब होता है Emigration Check Required Passport। इस पासपोर्ट को उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो लोग कम पढ़े लिखें होते हैं
और पासपोर्ट बनवाते समय एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी दसवी क्लास की मार्कशीट नहीं लगाते। इस केटेगरी में वो पासपोर्ट धारक ज्यादा शामिल होते हैं
जो अनपढ़ और मजदूर होते हैं और ईरान, यूएई, इंडोनेशिया आदि में काम के लिए यात्रा करते हैं।ECR पासपोर्ट धारक को विदेश जाने के दौरान प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स (पीओई) द्वारा चेक किया जाता है।
उन्हें उनके विभिन्न अधिकारों और धोखाधड़ी घोटालों के बारे में बताया जाता है, जिसमें इन नागरिकों को काम का लालच देकर अवैध गतिविधियों में शामिल होने से रोका जा सके।
ECNR का मतलब Immigration Check Not Required होता है जिसमें उन लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है कि जो लोग अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी दसवी या इससे ऊपर की क्लास की मार्कशीट लगाते हैं।
इस पासपोर्ट की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें पीओई क्लीयरेंस की जरूरत नहीं होती। ECR और NON ECR देखने में तो बिलकुल एक जैसा लगता है लेकिन इन दोनों में एक बहुत बड़ा अंतर होता है।
अगर आप विदेश पढ़ाई करने, घूमने या फिर इलाज करवाने जा रहे हैं तो ऐसी स्थित में ECR और NON ECR पासपोर्ट एक जैसा ही काम करते हैं।
लेकिन जब कोई इंसान विदेश में मजदूरी करने के लिए जाता है और उसके पास ECR पासपोर्ट है तो उसे सबसे पहले प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स (पीओई) से क्लीयरेंस लेना होगा।