बिहार राज्य के लोगों के लिए! बिहार राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग विभाग में साल 2022 ले लिए ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से बहुत अच्छी फायदे की योजनाएं शुरू की गयी है। 

जिसमें समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आदि के द्वारा विभिन प्रकार की योजनाएं चलायी गई है

यह एक बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई का रही छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत बिहार के विद्यार्थी जिन्होंने 10th व 12th पास फर्स्ट डिवीज़न से किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है

बिहार बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 1st आने पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जाएगी जिसकी राशि 25000 तक हो सकती है

किस छात्र को कितनी छात्रवृति मिलेगी * 80% से अधिक वाले को – 25000 रूपये * 70% से अधिक वाले को – 15000 रूपये * 60% से अधिक वाल को – 10000 रूपये

सभी माता-पिता को इस योजना चलते आर्थिक सहायता मिलेगी जो पैसे की कमी होने के कारन अपने बच्चों को आगे की शिक्षा नहीं दे पाते हैं।