ड्राइविंग लाइसेंस नया नियम: घर बैठे मिनटों में अपना ड्राइविंग लाइसेंस करा सकते हैं रिन्यू, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि सरकार ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कुछ नए नियम लेकर आ रही है। जिसके बाद आपको लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना कोई आसान काम नहीं है, लिखित टेस्ट से लेकर ड्राइविंग टेस्ट तक कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।

टेस्ट के लिए RTO में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। अब आपको इन सब परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए नियम लेकर आ रहे हैं।

जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पहले की तुलना में बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको RTO के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू किए जाएंगे। नए नियम आने के बाद आपको लंबी कतारों से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही आप बिना किसी झंझट के अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे।

नए नियमों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में जाने की बजाय आप अपने नजदीकी किसी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में जा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको ट्रेनिंग स्कूल से टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको ड्राइविंग लाइसेंसर इशू किया जाएगा।