DD Free Dish: ऐसे लें डीडी फ्री डिश का कनेक्शन, मिलेंगे ये सारे चैनल बिल्कुल फ्री। जानें यहाँ पूरी डिटेल और इसकी पूरी प्रक्रिया।

प्रसार भर्ती के फ्री डायरेक्ट -टू-होम (DTH) प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश ने 1अप्रैल से लागू होने वाले 167 टीवी चैनलों और 48 रेडियो चैनलों के लिए नए चैनल नंबरों की घोषणा की है।

टीवी चैनलों में 91 दूरदर्शन चैनल शामिल हैं जिनमें 51 कोब्रांडेड शैक्षिक चैनल और 76 निजी टीवी चैनल शामिल हैं। निजी टीवी चैनलों के गुलदस्ते में आठ हिंदी जनरल शामिल हैं।

नए चैनल लाइनअप ने डीडी फ्री डिश बुके (DD Free Dish) को पहले के मुताबिक और अधिक आकर्षक और विविध बना दिया है। फ़ूड चैनल को एक नए एक नए स्पोर्ट्स चैनल माईकेम के साथ जोड़ा गया है।

बता दें की डीडी फ्री डिश कनेक्शन का लाभ लेकर भी आप इसमें मिलने वाले सभी चैनलों का बिलकुल फ्री लाभ ले सकते हैं।

दूरदर्शन की मुफ्त डीटीएच सेवा 2017 में 22 मिलियन से लगभग 100 प्रतिशत से बढ़कर 43 मिलियन पहुंच चुकी है।

DD Free Dish कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सेट टॉप बॉक्स डीलर से सम्पर्क करना होगा। STB Dealer की मदद से आप फ्री डीडी डिश कनेक्शन के अंतर्गत मिलने वाले फ्री चैनल देखने का लाभ उठा सकते है।