Keyboard का अविष्कार क्रिस्टोफर लैथम शोलेज के द्वारा हुआ था। इनको लोग father of Typewriter और QWERTY keypad के नाम से भी जाना जाता था।

Keyboard में करीब 104 बटन होते हैं लेकिन Keyboard बहुत सी कंपनियों के द्वारा बनाये जाते हैं और हर कंपनी मुताबिक़ बनाती हैं ऑफिस में कंप्यूटर का अधिक उपयोग किया जाता हैं

र उसके साथ जो keyboard इस्तेमाल किया जाता हैं उस कीबोर्ड को Standard Keyboard कहा जाता हैं। पहले के समय में Standard Keyboard में केवल 84 बटन हुआ करते थे। 

अधिकतर जगहों पर स्टैण्डर्ड कीबोर्ड का ही प्रयोग किया जाता हैं। जैसा की आपको पता होगा की कीबोर्ड में हर किसी बटन का अपना अपना अपग कार्य होता हैं इसलिए Standard keyboard को पाँच भागों में बांटा गया है

1. अल्फान्यूमेरिक बटन (Alphanumeric Key) 2. नियंत्रण बटन (Control Keys) 3. फंक्शन बटन (Function Keys) 4. नेविगेशन बटन (Navigation Button) 5. न्यूमेरिक बटन (Numeric Keys)

अल्फान्यूमेरिक बटन (Alphanumeric Key) में सभी 26 (A-Z)तक के सभी अक्षर होते हैं। Alphabets यानि के अंग्रेजी के सभी अक्षर होते हैं और इस में 0 से लेकर 9 तक के नंबर भी होते हैं।

अगर आप भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो उसके लिए आपको हमारा यह लेह अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। इस लेख की मदद से आप इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।