Central Government Free Laptop Yojana:  केंद्र सरकार छात्र छात्राओं को फ्री में दे रही लैपटॉप, जानें क्या है मामला?

इंटरनेट पर कुछ दिनों से एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि सरकार की तरफ से देशभर के छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है। 

इसमें कहा जा रहा है कि लैपटॉप पाने के लिए अपना नंबर गवर्नमेंट-लैपटॉप वेबसाइट पर रजिस्टर करें। इस झांसे में आकर कई लोग अपनी निजी जानकारी भी शेयर कर देते हैं।

एक वेबसाइट लिंक के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है।  मैसेज में आपको आपकी निजी जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है।

पीआईबी (PIB) ने इस खबर को पूरी तरीके से खारिज किया और कहा कि ये लिंक और वेबसाइट फेक है। दरअसल इस मैसेज के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक करके इसके सच के बारे में पता लगाया है। पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए आप किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगा सकते हैं। 

केंद्र सरकार फ्री लैपटॉप जैसी कोई योजना नहीं चला रही है. इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। यदि आप लिंक ओपन करते हैं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं।