सी.सी.टी.वि एक प्रकार के कैमरा होते है जिनको लोगो के द्वारा किसी भी चीज की निगरानी के लिए किया जाता है। चाहे वो घर पर लगाए गए हो, ऑफिस में लगाए गये हो, या फिर रोड पर लगाए गए हो।

इनकी मदद से कोई भी कही भी बैठकर आपको देख सकता है। इसके बहुत से लाभ भी होते है। आज के समय में सी.सी.टी.वि कैमरा का उपयोग बहुत अधिक होने लगा है

सबसे पहले सी.सी.टी.वि का अविष्कार 1942 में किया गया था। उस समय सी.सी.टी.वि का अविष्कार जर्मनी के द्वारा राकेट के लांच के लिए किया गया था।

इसका उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है जैसे की -दुकान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक, ऑफिस, स्कूल, एयरपोर्ट, सड़क, आदि जैसी जगहों पर।

CCTV Full Form in english – Closed Circuit Television  सी.सी.टी.वि की फुल फॉर्म – क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न