Business Ideas: केवल 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये शानदार 8 बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई।, जानें  शानदार  बिजनेश आइडियाज 

अगर आप कम निवेश में कोई बिजनेस स्टार्ट (Low Investment Business) करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको 8 ऐसे बिजनेस शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जो केवल 10 हजार रुपये की लागत में शुरू कर सकते हैं। 

आज ऐसे बहुत से व्यापार के तरीके हैं जो कम लागत में भी शुरू किये जा सकते हैं। ये बिज़नेस शुरू तो कम निवेश के साथ ही होते हैं लेकिन एक समय के बाद इस में छप्पड़ फाड़ कमाई करने के अवसर खुल जाते हैं।

1. मोबाइल रिचार्ज शॉप: ये बिजनेस खासतौर पर छोटे गांव और कस्बों में ज्यादा चलता है।  भले ही  ये  छोटा  काम लगे  पर  इसमें तगड़ी कमाई  है। 

2. ट्यूशन या कोचिंग सेंटर: आप छोटे स्तर से ही इसकी शुरूआत कर सकते हैं. कोरोना के बाद ट्यूशन और कोचिंग सेंटर की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है। 

3. टूर गाइड: अगर आपकी एक से ज्यादा भाषाओं पर पकड़ है और आप कांफीडेंस के साथ फॉरेन टूरिस्ट से बातचीत कर सकते हैं, तो टूर गाइड का काम शुरू कर सकते हैं।  

  4. कुकिंग क्लास: अगर आपको खाना बनाने का शौक है और नई-नई रेसिपी ट्राई करते हैं, तो आप अपने इस शौक को बिजनेस में बदल सकते हैं, जिसमें आप महिलाओं से लेकर बच्चों को खाना बनाना सीखा सकते हैं। 

5. हैंडीमैन सर्विस: आप ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस देकर अच्छा बिजनेस सेट कर सकते हैं. हाथ की सफाई और हुनर का होना बहुत ही बेहतरीन स्टार्ट अप साबित हो सकता है। 

6. फिटनेस इंस्ट्रक्टर: अगर आपको फिट रहना पसंद है और इसके लिए लोगों को इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं, तो आप घर बैठे फिटनेस इंस्ट्रक्टर का स्टार्ट अप कर सकते हैं

इस काम को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोंनो तरीके से स्टार्ट कर सकते हैं. इस काम के लिए आपको जिम या क्लास खोलने की जरूरत नहीं है। 

7. टिफिन सर्विस: अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं. अगर आपके खाने का स्वाद बेहतरीन होगा तो यकीनन वह आपका टिफिन जरूर लेंगे।

8. वेडिंग कंसल्टेंट: लोगों की शादी प्लान कर हर चीज बिल्कुल परफेक्ट करना वेडिंग कंसल्टेंट का काम होता है, जिसके लिए वह अच्छी खासी फीस भी लेते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ा सा क्रिएटिव होना पड़ेगा।