फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है। रोज डे (Rose Day) से शुरू होकर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentines Day 2023) तक मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ो के इजहार का समय रहता है। कहा जाता है की प्यार का कोई ख़ास समय नहीं होता परन्तु फरवरी माह लव बर्ड्स के लिए स्पेशल मंथ होता है। वैलेंटाइन वीक में चारो ओर लाल रंग की बाहर और प्रेमी जोड़ो के दिलों की धड़कन मौसम में प्यार के रंग घोल देती है। अगर आप भी किसी ख़ास को वैलेंटाइन के मौके पर प्रपोज करना चाहते है परन्तु इस बात की लेकर कंफ्यूज है की उसे क्या गिफ्ट दें तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकी सारी टेंशन दूर करने वाले है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 25+ वैलेंटाइन गिफ्ट आईडिया (25+ Valentine Gift Ideas) के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे की आपका अपने पार्टनर के लिए सही गिफ्ट का चुनाव कर सकते है। अपने वैलेंटाइन को ख़ास बनाने के लिए आप वैलेंटाइन डे गिफ्ट आईडिया (Valentines Day 2023 Gift Ideas in Hindi) के माध्यम से सही गिफ्ट चुनकर अपने पार्टनर को स्पेशल सरप्राइज दे सकते है।
क्या आपका पहला वेलेंटाइन डे है, जानिए क्या करें, क्या न करें
Article Contents
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
- 1 25+ Valentine Gift Ideas
- 1.1 1. सॉफ्ट टॉयज (Soft toys)
- 1.2 2. बैग सेट (Bag Set)
- 1.3 3. फूलों का गुलदस्ता (bouquet)
- 1.4 4. हाई हील्स (High heels)
- 1.5 5. ब्रेसलेट वाच (bracelet watch)
- 1.6 6. कॉफी मग (Coffee mug)
- 1.7 7. लव बर्ड्स का जोड़ा (love birds)
- 1.8 8. लिपिस्टिक सेट (lipstick set)
- 1.9 9. इयर रिंग (Ear ring)
- 1.10 10. फ़ोन केस (Phone case)
- 1.11 11. होम डेकर (Home décor)
- 1.12 12. इनडोर गेम्स (Indoor games)
- 1.13 13. ज्वेलरी (jewellery)
- 1.14 14. डायरी (Diary)
- 1.15 15. लव कार्ड (love cards)
- 2 बॉयफ्रेंड के लिए सबसे अच्छे वेलेंटाइन गिफ्ट – Valentines Day Gifts for Boyfriend
- 2.1 16. फोटो एल्बम (Photo album)
- 2.2 17. जिम बैग (Gym Bag)
- 2.3 18. चाभी रिंग (Key ring)
- 2.4 19. ब्रेसलेट (Bracelet)
- 2.5 20. रनिंग शूज (Running shoes)
- 2.6 21. पॉवर बैंक (Power Bank)
- 2.7 22. ट्रिमर (Trimmer)
- 2.8 23. फिटनेस बाइक (Fitness Bike)
- 2.9 24. कैमरा (Camera)
- 2.10 25. फिटनेस बैंड (Fitness Band)
- 2.11 26. वॉलेट (Wallet)
- 2.12 27. कार्ड (Card)
- 3 वैलेंटाइन डे सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
25+ Valentine Gift Ideas
वैलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिए ख़ास दिन होता है। इस दिन के मौके पर आप किसी ख़ास से अपने दिल की बात कहते है ऐसे में उसे क्या गिफ्ट दें ! इस बार को लेकर टेंशन होना स्वाभाविक है! आखिर किसी ख़ास के लिए गिफ्ट भी तो ख़ास होना चाहिए। अगर आप भी इस वैलेंटाइन (Valentines Day 2023) को अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो इस मौके पर आप यहाँ बताए गए वेलेंटाइन डे 2023 गिफ्ट आईडिया (Valentines Day 2023 Gift Ideas in Hindi) से अच्छा का गिफ्ट चुनकर अपने वैलेंटाइन को ख़ास बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है :-
1. सॉफ्ट टॉयज (Soft toys)
वैलेंटाइन के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को कुछ यादगार गिफ्ट करना चाहते है तो सॉफ्ट टॉयज से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। सॉफ्ट टॉयज पर लड़कियां अपना दिल लुटाती है ऐसे में सॉफ्ट टॉयज से आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते है। खासकर लड़कियों को टेडी बेयर खास पसंद होता है ऐसे में दिल थामे हुए टेडी बेयर को गिफ्ट करना वैलेंटाइन के लिए सबसे अच्छा आईडिया है।
2. बैग सेट (Bag Set)
लड़कियों को अलग-अलग मौके पर अलग-अलग टाइप के बैग यूज़ करना पसंद होता है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को यूनिक बैग सेट गिफ्ट करते है तो यकीन मानिए आपका पार्टनर इस गिफ्ट से इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पायेगा। आजकल बाजार में अलग-अलग टाइप एवं स्टाइल में बैग सेट उपलब्ध है ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर के लिए कोई भी ख़ास बैग सेट चुन सकते है।
3. फूलों का गुलदस्ता (bouquet)
वैलेंटाइन यानी प्यार का मौसम। फूल प्यार का सबसे अच्छा प्रतीक माना जाता है। ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर फूलो का गुलदस्ता गिफ्ट करके आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। वैलेंटाइन के मौके पर आप कोई सा भी अच्छा बुके चुनकर एवं इसमें अपनी पार्टनर के पसंद के रंगो के फूलों को सजाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है। निःसंदेह ही यह आपके पार्टनर के लिए सबसे खूबसूरत वैलेंटाइन गिफ्ट होगा।
4. हाई हील्स (High heels)
ख़ास मौको पर लड़कियों को हाई हील्स पहनना पसंद होता है साथ ही विभिन मौकों पर हाई हील्स पहनना लड़कियों की पहली पसंद होती है। ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर अपनी पार्टनर को आप हाई हील्स गिफ्ट कर सकते है। बाजार में अलग-अलग प्राइस रेंज में हाई हील्स उपलब्ध है ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार कोई अच्छा सा पेअर चुनकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।
5. ब्रेसलेट वाच (bracelet watch)
वर्तमान में घड़ी लड़कियों के फैशन में प्रमुख आइकॉन बन चुकी है ऐसे में आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन पर यह ख़ास गिफ्ट भी दे सकते है। आजकल ब्रेसलेट वाच का चलन बढ़ता जा रहा है जो की स्टाइलिश होने के साथ-साथ यूनिक भी होती है ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर ब्रेसलेट वाच गिफ्ट करके आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते है।
6. कॉफी मग (Coffee mug)
दोस्ती हो या प्यार कॉफी मग हमेशा से ही गिफ्ट लिस्ट में शुमार रहा है। हालांकि अगर बात आपके प्यार की हो तो कॉफी मग भी कुछ खास होना चाहिए। इस वैलेंटाइन के मौके पर अपने इजहार को ख़ास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कॉफी मग गिफ्ट करने का प्लान कर सकते है। मैजिक कॉफी मग आजकल प्रचलन में है जो की आपके वैलेंटाइन के लिए शानदार गिफ्ट हो सकता है। हालांकि आप चाहे तो कॉफी मग पर अपने पार्टनर का नाम भी लिखवा सकते है या आप अपने पार्टनर को तारीफ में कोई ख़ास क्वोट प्रिंट करके इसे अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।
7. लव बर्ड्स का जोड़ा (love birds)
वैलेंटाइन डे लव बर्ड्स का दिन होता है। ऐसे में इस दिन को ख़ास बनाने के लिए लव बर्ड्स के जोड़े से शानदार गिफ्ट भला क्या हो सकता है। यह गिफ्ट आपके प्यार एवं पार्टनर के साथ आपके भावनात्मक रिश्ते को दर्शायेगा साथ ही आपके प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए भी यह गिफ्ट यूनिक है। आप चाहे तो लव बर्ड्स के अतिरिक्त प्रेमी जोड़े का स्टेचू भी गिफ्ट कर सकते है।
8. लिपिस्टिक सेट (lipstick set)
सजना-सँवारना भला किसे पसंद नहीं होता ! ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन के मौके पर लिपिस्टिक सेट (lipstick set) गिफ्ट करते है तो क्या कहने ! वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को लिपिस्टिक सेट गिफ्ट कर सकते है जो की आपके पार्टनर की मेकअप किट में ख़ास प्रोडक्ट होगा। आप बाजार से अलग-अलग रेंज में उपलब्ध सेट से अपने पार्टनर के लिए उपयुक्त लिपिस्टिक सेट चूज कर सकते है।
9. इयर रिंग (Ear ring)
इयर रिंग लड़कियों की ज्वेलरी में हमेशा से ही ख़ास रहा है ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर अपने प्यार को इयर रिंग गिफ्ट करना अच्छा आईडिया है। फंक्शन या पार्टी के मौके पर पहने जाने वाले इयर रिंग का बाजार में खूब चलन है ऐसे में इस वैलेंटाइन आप इस गिफ्ट को भी ट्राई कर सकते है।
10. फ़ोन केस (Phone case)
हर किसी को अपने फोन से ख़ास लगाव होता है ऐसे में आप अपने पार्टनर को फ़ोन केस गिफ्ट करते है तो निश्चित ही आपका पार्टनर इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पायेगा। खासकर लड़कियों के लिए बाजार में रंग-बिरंगे आकर्षक फ़ोन कवर मिलते है ऐसे में आप अपने प्यार का इजहार करता हुआ कोई ख़ास फ़ोन कवर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।
11. होम डेकर (Home décor)
अपने कमरे को सजाना हमेशा से ही लड़कियों का जरुरी शौक रहा है। ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर को होम डेकर से जुड़ी कोई चीज गिफ्ट करते है तो यह आपके पार्टनर की ख़ुशी में चार चाँद लगा देगा। साथ ही यह आपके पार्टनर को हमेशा आपकी याद भी दिलाता रहेगा।
12. इनडोर गेम्स (Indoor games)
आउटडोर एक्टिविटीज के लिए टाइम की कमी होने पर इनडोर गेम्स मनोरंजन का अच्छा जरिया है। वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को इनडोर गेम्स जैसे चेस, कैरम, लूडो या अन्य कोई इनडोर गेम्स का सेट गिफ्ट कर सकते है। निसंदेह ही यह गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए मनोरंजन का बेहतर जरिया साबित होगा।
13. ज्वेलरी (jewellery)
इस वैलेंटाइन के मौके पर आप अपनी प्यार की निशानी के रूप में अपने पार्टनर को कुछ ख़ास ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते है। अपनी पार्टनर की पसंद के अनुसार आप रिंग, नेकलेस या ब्रेस्लेट जैसी ज्वेलरी से अपने पार्टनर को खास सरप्राइज दे सकते है। यह गिफ्ट आपके पार्टनर को आपके प्यार की याद दिलाता रहेगा।
14. डायरी (Diary)
कई लोग अपने प्रतिदिन के क्रियाकलापों को डायरी में लिखना पसंद सकते है। अगर आपका पार्टनर भी इस शौक को रखता है तो इस वैलेंटाइन के मौके पर आप उसे एक खूबसूरत डायरी भी गिफ्ट कर सकते है। इस डायरी में आपका पार्टनर अपने प्रतिदिन की खूबसूरत यादों को सहेज सकता है।
15. लव कार्ड (love cards)
लव कार्ड वैलेंटाइन के मौके पर अपनी भावनाओ को व्यक्त करने का माध्यम होते है। वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को लव कार्ड देकर यह व्यक्त कर सकते है की आप उनसे कितना प्यार करते है। साथ ही आपके जीवन में आपके जीवनसाथी की अहमियत दर्शाने के लिए भी यह बेहतर जरिया है। आप चाहे तो आपने पार्टनर की विशेषताओं को भी इस कार्ड में लिपिबद्ध कर सकते है।
बॉयफ्रेंड के लिए सबसे अच्छे वेलेंटाइन गिफ्ट – Valentines Day Gifts for Boyfriend
वैलेंटाइन के मौके पर पार्टनर के लिए गिफ्ट चुनने को लेकर सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियाँ भी उलझन में रहती है। ऐसे में यहाँ आपको लड़कों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट की पूरी लिस्ट दी गयी है जिससे की आप अपने प्यार के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट चुन सकती है। अपने बॉयफ्रेंड के लिए सबसे अच्छे वेलेंटाइन गिफ्ट (Valentines Day Gifts for Boyfriend) के लिए आप यहाँ दिए गए ऑप्शन में पसंद अनुसार सही गिफ्ट चुन सकती है।
16. फोटो एल्बम (Photo album)
अपने जीवन की यादो को भला कौन नहीं सहेजकर रखना चाहेगा। ऐसे में आप इस वैलेंटाइन के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड को फोटो एल्बम गिफ्ट कर सकतीं है जिसमे आपका पार्टनर अपनी जीवन की खूबसूरत यादों को सहेजकर रख सके। फोटो एल्बम वैलेंटाइन के मौके पर आपके पार्टनर के लिए आकर्षक गिफ्ट हो सकता है।
17. जिम बैग (Gym Bag)
लड़कों की फिटनेस के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी जिम का शौक़ीन है तो बिना ज्यादा सोचे समझे आपको अपने साथी की जिम बैग गिफ्ट करना चाहिए। यकीन मानिए वैलेंटाइन के मौके पर आपके साथी के लिए इससे बेहतर गिफ्ट नहीं हो सकता।
18. चाभी रिंग (Key ring)
अगर आपका साथी बाइक का शौक़ीन है तो आप वैलेंटाइन के मौके अपने पार्टनर को चाभी रिंग गिफ्ट कर सकती है। जब भी आपका पार्टनर अपनी बाइक को स्टार्ट करेगा तो निश्चित ही यह चाभी रिंग आपके पार्टनर को आपकी याद दिलाएगी। हालांकि अगर आपका पार्टनर वाहन उपयोग नहीं करता है तो चाभी रिंग को बैग या अन्य keys के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
19. ब्रेसलेट (Bracelet)
वैलेंटाइन के मौके पर ब्रेसलेट गिफ्ट करना समझदारी भरा आईडिया है। अपने जीवन के सबसे अच्छे दोस्त के लिए ब्रेसलेट हमेशा से ही फेवरेट गिफ्ट की लिस्ट में शामिल रहा है। ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर ब्रेसलेट आपके पार्टनर को आपकी याद दिलाएगी। आप चाहे तो अपने पार्टनर के नाम वाला ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकती है।
-
Valentine Day 2023: आखिर क्यों 14 फरवरी को ही मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत
20. रनिंग शूज (Running shoes)
लड़को को अपनी फिटनेस के ख़ास प्यार होता है। ऐसे में अगर आपका बॉयफ्रेंड भी अपनी फिटनेस को लेकर सजग है तो आप वैलेंटाइन के मौके पर रनिंग शूज गिफ्ट करके अपने साथी को सरप्राइज कर सकतीं है। यह गिफ्ट आपके पार्टनर को दर्शायेगा की आप उसकी कितनी परवाह करती हैं।
21. पॉवर बैंक (Power Bank)
डिजिटल गैजेट के ज़माने में लोग पॉवर बैंक एक आवश्यकता बन चुकी है ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को पॉवर बैंक भी गिफ्ट कर सकतीं है। यह गिफ्ट भी आपके पार्टनर के लिए यूज़फुल रहने वाला है।
22. ट्रिमर (Trimmer)
इस वैलेंटाइन के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहती है जो खास होने के साथ-साथ यूज़फुल भी हो तो बिना ज्यादा टेंशन लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड को ट्रिमर गिफ्ट करना चाहिए। लड़को के लिए ट्रिमर यूज़फुल गैजेट में शामिल होता है ऐसे में यह ख़ास गिफ्ट आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
23. फिटनेस बाइक (Fitness Bike)
वर्तमान में फिटनेस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ रहा है। ऐसे में अपने पार्टनर के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए फिटनेस बाइक गिफ्ट करना बेहतर विकल्प हो सकता है। आप अपने बजट के अनुसार बाजार में उपलब्ध फिटनेस बाइक खरीद सकतीं है।
24. कैमरा (Camera)
सेल्फी के ज़माने में भले की कैमरा गिफ्ट करना कूल ना लग रहा हो परन्तु कई लोग इंस्टेंट कैमरा से तस्वीरें कैद करना पसंद करते है। इंस्टेंट कैमरा की यह विशेषता है की आप फोटो खींचकर तुरंत ही फोटो को प्राप्त कर सकते है। आजकल डिजिटल इंस्टेंट कैमरे और भी नए फीचर के साथ उपलब्ध है। आप इस गिफ्ट को भी विशलिस्ट में शामिल कर सकती है।
25. फिटनेस बैंड (Fitness Band)
सेहत के मध्येनजर आजकल मार्केट में अनेक फिटनेस बैंड मौजूद है। इस वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को फिटनेस बैंड के माध्यम से स्वास्थ्य का खूबसूरत गिफ्ट दे सकतीं है।
26. वॉलेट (Wallet)
प्रायः सभी लड़के वॉलेट रखना पसंद करते है ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को वॉलेट गिफ्ट करना शानदार आईडिया हो सकता है। बाजार में आजकल अलग-अलग रेंज में वॉलेट उपलब्ध है ऐसे में आप कोई अच्छा सा लैदर का वॉलेट अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती है।
27. कार्ड (Card)
वैलेंटाइन के मौके पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कार्ड (Card) के बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं है। आपके प्यार के कुछ शब्द ही आपके बॉयफ्रेंड के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होते है। ऐसे में लव कार्ड के माध्यम से आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ ख़ास सन्देश लिख सकती है। यह अनोखा गिफ्ट आपके वैलेंटाइन को यादगार बना देगा।
वैलेंटाइन डे सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
वैलेंटाइन डे प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है।
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है।
गर्लफ्रेंड के लिए सबसे अच्छे वेलेंटाइन गिफ्ट सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। यहाँ आपको Valentines Day Gifts for Girlfriend सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गयी है।
बॉयफ्रेंड के लिए सबसे अच्छे वेलेंटाइन गिफ्ट सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लेख में आप Valentines Day Gifts for Boyfriend लिस्ट को चेक कर सकते है।
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे एवं अंतिम दिन वैलेंटाइन डे है।