सरकार द्वारा समाज में पिछड़े वर्ग से आने वाले नागरिको के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है। इसके लिए उन्हें विभिन योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए जाति प्रमाणपत्र (Caste-Certificate) जारी किया जाता है ताकि सभी लोगो को इसका लाभ मिल सके। अब सरकार द्वारा सभी विभागों को ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसे में जो निवासी उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023 | Uttarakhand Jati Praman Patra Apply(Uttarakhand Jati Praman Patra) के लिए आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने उत्तराखंड जाति प्रमाणपत्र क्या है ? इसका उद्देश्य, लाभ और विशेषताएँ क्या-क्या है ? साथ ही लेख के माध्यम से आप उत्तराखंड जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के प्रक्रिया से भी अवगत होंगे।
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के पात्र नागरिको को उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अपणि सरकार पोर्टल (apuni-sarkar portal) लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते है। जाति प्रमाणपत्र के द्वारा पात्र नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओ में आवेदन कर सकते है साथ ही वे योजनाओ में दी जाने वाली विशेष छूट का लाभ भी ले सकते है। इसके अतिरिक्त वे समय-समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकते है।
उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023, Highlights
इस टेबल के माध्यम से आपको उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ की सूची प्रदान की गयी है।
योजना का नाम | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023 |
योजना का उद्देश्य | पात्र नागरिको को जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाना |
लाभ | नागरिक जाति प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे |
सम्बंधित राज्य | उत्तराखंड |
लाभार्थी | उत्तराखंड के नागरिक |
वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | eservices.uk.gov.in |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2023, उद्देश्य
सरकार द्वारा समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े नागरिको को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन योजनाओ का संचालन किया जाता है। इन योजनाओ के माध्यम से पात्र नागरिको को रोजगार के विभिन अवसर प्रदान किया जाते है साथ ही नौकरियों में समानता प्रदान करने के लिए भी छूट प्रदान की जाती है। आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के इन नागरिको को विभिन योजनाओ का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा जाति प्रमाणपत्र जारी किया जाता है ताकि सभी लोगो को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। जाति प्रमाणपत्र के द्वारा पात्र नागरिक विभिन योजनाओ में छूट प्राप्त सकते है साथ ही नौकरियों में भी आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है।
शैक्षिक संस्थानों में भी दाखिले के लिए आरक्षित सीटों पर जाति प्रमाणपत्र के तहत लाभ लिया जा सकता है इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए विभिन योजनायें शुरू की जाती है जिनके लिए जाति प्रमाणपत्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
ये है आवश्यक पात्रतायें
Uttarakhand Jati Praman Patra के लिए आवेदन करने के लिए नागरिको को निम्न पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है।
- आवेदक को उत्तराखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- वह सरकार द्वारा अधिसूचित की गयी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से आता हो।
- आवेदन करने के लिए नागरिको को राष्ट्रपति द्वाराअधिसूचना आदेशों में अधिसूचित की गयी जाति या जनजातियों में शामिल होना चाहिए।
- नागरिको को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अधिसूचित की गयी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए।
इन दस्तावेजों का होना है जरुरी
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- स्व-घोषित एफिडेविट
- राशनकार्ड की फोटोकॉपी
- बिजली-बिल
- परिवार रजिस्टर की नक़ल
- ग्राम प्रधान द्वारा जारी एक लिखित प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
अपणि सरकार पोर्टल (apuni-sarkar portal) पर करें पंजीकरण
आपको बता दे की उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं में आवेदन के लिए अपणि सरकार पोर्टल (apuni-sarkar portal) लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक विभिन सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है। जाति प्रमाणपत्र के लिए भी आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपणि सरकार पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए अपणि सरकार पोर्टल (apuni-sarkar portal) की आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाकर होमपेज पर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। इसके बाद अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करने आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (अपणि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे) कर सकते है जिसके बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड प्रदान किया जायेगा।
Uttarakhand Jati Praman Patra, ऐसे करें आवेदन
Uttarakhand Jati Praman Patra में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपणि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आप पहले से पंजीकरण करवा चुके है तो आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जायें।
- होमपेज पर अपणि सरकार पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपको व्यक्तिगत लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद Request a new application के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको डिपार्टमेंट, सर्विस टाइप और सर्विस चुननी होगी जिसके बाद आप जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- इसमें मांगी सभी जानकारी दर्ज करके और सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड करके आप जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
साथ ही जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के लिए आप जनसेवा केंद्र (CSC) की मदद भी ले सकते है। सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी आप जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
ऐसे करे आवेदन की स्थिति चेक
अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जायें। होमपेज पर आपको आवेदन की स्थिति जाने का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करके आप अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से आवेदन की स्थिति जांच सकते है।
Uttarakhand Jati Praman Patra से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
जाति प्रमाणपत्र सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिको को जारी किया जाने वाले प्रमाणपत्र होता है जिसके माध्यम से वे विभिन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
जाति प्रमाण पत्र द्वारा पात्र नागरिक विभिन सरकारी सेवाओं में छूट प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त वे शैक्षिक संस्थानों में दाखिला लेने में भी आरक्षण का लाभ ले सकते है। साथ ही जाति प्रमाणपत्र द्वारा सरकारी नौकरियों में भी छूट का प्रावधान है।
Uttarakhand Jati Praman Patra में आवेदन करने के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। इसमें बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Uttarakhand Jati Praman Patra के लिए आवेदन कर सकते है।