UPSSSC VDO Bharti 2022: 1953 ग्राम विकास अधिकारी | Gram Panchayat Adhikari Vacancy

UPSSSC VDO Bharti :- नमस्कार दोस्तों , आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के बारे में । हम आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आधीन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) , लखनऊ जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए 1953 ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटीफिकेशन निकालने वाला है। यूपी के पंचायत राज विभाग ने विभिन्न पदों की भर्ती हेतु राज्य सरकार के पास अपना प्रस्ताव भेजा है यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और राज्य के अधीनस्थ लोक सेवा चयन आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास यूपी पंचायत राज विभाग के इन निम्न पदों ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी (RPO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (SWS) आदि के लिए आवेदन करने हेतु एक सुनहरा मौका है।

UPSSSC VDO Bharti Gram Panchayat Adhikari Vacancy
UPSSSC VDO Bharti Gram Panchayat Adhikari Vacancy

Article Contents

उत्तर प्रदेश 2022 VDO भर्ती :-

जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं उत्तर प्रदेश का UPSSSC आयोग जल्द ही राज्य में VDO और अन्य पदों की भर्ती करने वाला है आगे आर्टिकल में आप भर्ती से संबंधित सभी जानकारियाँ प्राप्त करेंगे। तो कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्रम
संख्या
आर्टिकल के बारे में आर्टिकल से संबंधित जानकारियाँ
1आर्टिकल का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा VDO , RPO , SWS आदि विभिन्न पदों की भर्ती
2भर्ती के आवेदन की आरंभ की तिथि Coming Soon
3भर्ती के आवेदन की अंतिम की तिथिComing Soon
4कुल पदों की संख्या 1953
5आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
6UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाईटupsssc.gov.in
7ऑफिसियल नोटीफिकेशन Coming Soon
8UPSSSC के कार्यालय का
पता :
UTTAR PRADESH SUBORDINATE SERVICES SELECTION COMMISSION
THIRD FLOOR, Picup Bhawan , Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh – 226010
9UPSSSC का ऑफिसियल ईमेल आईडी :[email protected]
10UPSSSC का हेल्पलाइन फोन नंबर :0522-2720814

भर्ती के पदों के नाम :-

  1. Rural Panchayat Officer (RPO) – ग्रामीण पंचायत अधिकारी
  2. Village Development Officer (VDO) – ग्रामीण विकास अधिकारी
  3. Social Welfare Supervisor (SWS) – समाज कल्याण पर्यवेक्षक

VDO भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता :-

यदि आप UPSSSC की विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएँ होनी चाहिए

  • आवेदन कर्ता अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई किया हुआ होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास बेसिक कंप्युटर कोर्स (CCC) का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

भर्ती हेतु आयु सीमा :-

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

भर्ती हेतु आवेदन शुल्क :-

  • सामान्य / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹185/- होगा।
  • एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹95/- होगा।
  • PWD या दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹25/- होगा।

VDO के वेतनमान और भत्ते :-

राज्य में नियुक्त VDO अधिकारी को सरकार के सातवें वेतन आयोग द्वरा निर्धारित बेसिक ग्रैड पे ₹5,200/- to ₹20,000/- के अनुसार VDO की सैलरी प्रतिमाह ₹25,000/- से ₹86,400/- तक होती है तथा नियुक्त अधिकारी को महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल बेनिफिट्स, आवास, वेतन वृद्धि, यात्रा रियायतें, पेड लीव्स आदि निम्न सुविधाएँ भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं।

UPSSSC VDO भर्ती की चयन प्रक्रिया :-

UPSSSC VDO भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की जाएगी। अभ्यर्थियों के द्वरा भर्ती के लिए दिए जाने वाले दो चरण इस प्रकार हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

VDO भर्ती परीक्षा पैटर्न :-

यहां हमने UPSSSC VDO की परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से बताया है –

  • लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से की जायेगी और परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Multiple Choice) के आधार पर ली जाएगी ।
  • परीक्षा में प्रश्नों की संख्या – 300
  • प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगें
    • हिन्दी :- प्रश्नों की संख्या (50) – पूर्णांक (100)
    • सामान्य तर्कशक्ति :- प्रश्नों की संख्या (50) – पूर्णांक (100)
    • सामान्य ज्ञान :- प्रश्नों की संख्या (50) – पूर्णांक (100)
  • प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर 0.5 अंकों की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी ।
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे की होगी।

UPSSSC VDO भर्ती हेतु Syllabus :-

क्रम
संख्या
हिन्दी सामान्य तर्कशक्ति सामान्य ज्ञान
1समासSyllogismभारत का भूगोल
2 सन्धियांNumber Seriesभारत और विश्व का इतिहास
3 वचनVenn Diagramsराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय से संबन्धित करेंट अफेयर्स
4 पर्यायवाची शब्द Blood Relationsभारत में आर्थिक मुद्दे
5 तत्सम एवं तदभवArithmetical reasoning and figural classificationकिताबें और उनके लेखक
6 वाक्य संशोधन – लिंगNon-verbal seriesमहत्वपूर्ण तिथियाँ
7 लोकोक्तियाँ एवं मुहावरेAnalogiesभारतीय संस्कृति
8 त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्दData Interpretationसामान्य विज्ञान
9 कारकSeating Arrangementsदेश और राजधानियाँ
10विलोमCoding and decodingसंगीत और साहित्य
11 रसStatements & Assumptionsनए आविष्कार
12वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माणStatement & Conclusionउत्तर प्रदेश के करेंट अफेयर्स और जीके
13अलंकार , वर्तनीStatements & Argumentsग्रामीण समाज/पंचायत से समबंधित जानकारियाँ

भर्ती हेतु प्रवेश पत्र :-

VDO भर्ती हेतु प्रवेश पत्र की सूचना आपको ईमेल या मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम भेज दी जाएगी। सूचना प्राप्त होने पर आप UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाईट upsssc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र की ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया इस प्रकार से है –

यह प्रक्रिया आपको तब फॉलो करनी होगी जब प्रवेश पत्र डाउनलोड का फ्लैश लिंक अपडेट UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाईट पर दिखाई देने लगे।

  • सबसे पहले UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाईट upsssc.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड का फ्लैश लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ अपने फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैपचा कोड डालकर “Submit “ पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका प्रवेश पत्र पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस तरह से आप भर्ती हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

UPSSSC VDO की भर्ती हेतु OTR कैसे करें :-

UPSSSC VDO की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको उत्तर प्रदेश के ई-परीक्षा पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा । OTR की प्रक्रिया को हमने आपको नीचे आर्टिकल में बताया है –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश के ई-परीक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट elocker.pariksha.nic.in पर जाएँ।
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको वेबसाईट के होम पेज आपको “Register Now” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अब अंत में वेरीफिकेशन कोड डालकर “Register” के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपकी OTR की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ई-परीक्षा पोर्टल पर OTR के लाभ :-

  • आवेदक को ई-परीक्षा पोर्टल पर OTR प्रक्रिया के तहत अपनी जानकारी सिर्फ एक बार दर्ज करने की आवशयकता होगी।
  • आवेदक को अपने सभी दस्तावेज सिर्फ एक बार अपलोड करने की आवशयकता है।
  • आवेदक के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेजों में संसोधन करने हेतु 24 घंटे ऑनलाइन सुविधा।
  • आवेदक अपनी जानकारियाँ कहीं से और कभी भी देख सकता है।
  • आवेदक की जानकारियाँ और सभी प्रमाण पत्र तथा दस्तावेज ई-परीक्षा पोर्टल पर डिजिटल रूप से एनक्रीपटेड होकर सेव रहते हैं।

UPSSSC की PARIKSHA Mobile App :-

PARIKSHA Mobile App :- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा विकसित परीक्षा एप अभ्यर्थियों के लिए एक ऐसा मोबाईल Application प्लेटफॉर्म है जिस पर आवेदनकर्ता अभ्यार्थी आयोग की सभी भर्तियों, परीक्षा, परिणाम आदि की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर ले सकता है । यह एप अभ्यर्थी और आयोग की भर्तियों के बीच एक पारदर्शी सिस्टम स्थापित करेगा। यहाँ PARIKSHA का फुल फॉर्म है – Paperless Recruitment for Intelligent, Knowledgeable, Skilled and Highly Able candidates. परीक्षा मोबाईल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा मोबाईल एप एंड्रॉयड के 4.4 से ऊपर के सभी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है । एप को अभी तक प्ले स्टोर से 1 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Pariksha mobile app on google play store

परीक्षा मोबाईल एप डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमें लगता है की हमने UPSSSC की VDO भर्ती के बारे में आपकी समस्याओं का समाधान किया होगा। आपको बता दें की अभी UPSSSC की VDO भर्ती का ऑफिसियल नोटीफिकेशन नहीं आया है परंतु जैसे की कोई अपडेट आता है हम आपको अपने आर्टिकल में अपडेट के बारे में सूचित करेंगे। इसी तरह की जानकारियों के लिए जुड़ें रहें हमारी वेबसाईट www.crpfindia.com के साथ। किसी भी डाउट के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment

Join Telegram