UPPSC Full Form in Hindi | यूपीपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

प्रिय दोस्तों नमस्कार, आप सभी जानते हैं कि आज कल देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखकर देश के बहुत से युवा किसी न किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को UPPSC के बारे में पता ही होगा। अगर आपको नहीं पता तो हम यहां UPPSC Full Form in Hindi, यूपीपीएससी क्या है? और क्या है यूपीपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स और इसके साथ ही कैसे होता है इंटरव्यू से लेकर सिलेक्शन तक का प्रोसेस बताने वाले हैं। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़े।

UPPSC Full Form in Hindi |
UPPSC Full Form in Hindi | यूपीपीएससी की तैयारी कैसे करें

UPPSC Full Form in Hindi

यूपीपीएससी का मतलब यानि फुलफॉर्म होता है “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग। अंग्रेजी में इसे Uttar Pradesh Public Service Commission कहा जाता है, इसी को शार्ट में UPPSC कहते हैं। UPPSC उत्तरप्रदेश के सभी विभागों में प्रशासनिक पदों केलिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है। UPPSC में हर वर्ष लगभग 4,00,000 से ज्यादा युवा कैंडिडेट सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं और परीक्षा में बैठते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही का सिलेक्शन सरकारी नौकरी के लिए हो पाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UPPCS kya hai आईये इसके बारे में जाने ?

ब्रिटिश काल में अंग्रेजों को अपना शासन भारत में अच्छे तरीके से चलाने के लिए बेहतर सिविल सेवाओं की जरूरत महसुस हुई। अंग्रेजी हुकूमत को भारतीयकरण राजनीतिक आंदोलन की प्रमुख मांगों को देखते हुए। ब्रिटिश भारत सरकार के अंतर्गत अपनी सेवाओं में भर्ती के लिए एक लोक सेवा आयोग की स्थापना करने का विचार आया। इसके चलते भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 1 अप्रैल 1937 को अस्तित्व में आया, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में विभिन्न सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना था।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत एक अधिकृत राज्य एजेंसी है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा सरकारी विभागों में विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी में प्रदेश स्तर की नियुक्तियों के लिए जो कई चरणों की परीक्षा होती है

उसे कहा जाता है “स्टेट सिविल सर्विसेस भर्ती परीक्षा” इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मींदवार का चयन एसडीएम, समीक्षा अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी जैसे पदों के लिए होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी अवश्य पढ़िए

UPSC Full Form in Hindi: यूपीएससी का मतलब क्या होता है?

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of IAS in Hindi 

NEET Full Form in Hindi | नीट का फुल फॉर्म

आयोग का नाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
आयोग का गठन 1 अप्रैल 1937
मुख्यालय 10, Kasturba Gandhi Marg,
प्रयागराज(Allahabad) – 211018
चेयरमैन श्री संजय श्रीनेत
Ownerउत्तर प्रदेश राज्य सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
Official Email ID[email protected]
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
यूपीपीएससी की तैयारी कैसे करें

यूपीपीएससी के संवैधानिक अधिकार और शक्तियां

विभिन्न अनुच्छेदों के माध्यम से लोक सेवा आयोग में संवैधानिक शक्तियां निहित की गई हैं।

  • अनुच्छेद 315. संघ और राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
  • अनुच्छेद 316. सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि
  • अनुच्छेद 317. लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाना और निलम्बित करना
  • अनुच्छेद 318. आयोग के सदस्यों और कर्मचारियों की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम (Regulation)
  • अनुच्छेद 319. आयोग के सदस्यों द्वारा सदस्य न रहने पर उसके पद धारण करने पर प्रतिषेध (रोक लगाना)।
  • अनुच्छेद 320. लोक सेवा आयोग के कार्य
  • अनुच्छेद 321. लोक सेवा आयोगों के कार्यों का विस्तार करने की शक्ति
  • अनुच्छेद 322. लोक सेवा आयोगों के व्यय
  • अनुच्छेद 323. लोक सेवा आयोगों के प्रतिवेदन

यूपीपीएससी के कार्य (आर्टिकल – 320)

यूपी के लोक सेवा आयोग के कार्यों को संक्षेप में निम्नानुसार हमने आपको नीचे बताया है आप पढ़ सकते हैं

  • संबंधित सेवा नियम के अनुसार पदोन्नति द्वारा भर्ती।
  • अनुशासनात्मक कार्यवाही (सरकार के अधीन सेवारत व्यक्ति को प्रभावित करने वाले सभी अनुशासनात्मक मामलों पर राय प्रदान करना।)
  • सेवा नियम को बनाये रखना (सिविल सेवाओं और सिविल पदों के लिए भर्ती के तरीकों से संबंधित सभी मामलों पर राय प्रदान करना।)
  • यूपी सरकार के लिए आवश्यक कोई सलाह है तो आयोग सोच विचार कर सरकार को अपनीं सलाह दे सकता है।

UPPSC के अंतर्गत होने वाले एग्जामस

यूपीपीएससी के द्वारा आयोजित उन परीक्षाओं की सूची जो समय-समय पर करवाई जाती है। यहाँ हम आपको इन परीक्षाओं की सूची दे रहे हैं –

  1. कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (CCE ) (सिविल सर्विसेज )
  2. असिस्टेंट फारेस्ट कंज़र्वेटर (ACF )/फारेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) एग्जामिनेशन (नेचुरल रिसोर्स)
  3. समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (सिविल सर्विसेज)
  4. समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी Main(मुख्य) परीक्षा (सिविल सर्विसेज)
  5. ऐ.पी.एस Examination (केवल आयोग और यू.पी. सचिवालय के लिए) (सिविल सर्विसेज)
  6. असिस्टेंट रजिस्ट्रार Examination (सिविल सर्विसेज )
  7. संयुक्त स्टेट इंजीनियरिंग Examination. (इंजीनियरिंग)
  8. यूपी। न्यायिक सेवाएं (जूनियर डिवीजन) परीक्षा (Law)
  9. सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (Law)
  10. यूपी। पालिका (केंद्रीकृत) Health Services : खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक परीक्षा। (मेडिकल)
  11. संयुक्त राज्य/लोअर सबऑर्डिनेट Examination. (सिविल सर्विसेज )
  12. संयुक्त जूनियर इंजीनियर परीक्षा (इंजीनियरिंग)

UPPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें ये हैं कुछ टिप्स

1.परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए एक सही टाइम टेबल बनाएं

एक PCS अधिकारी बनने के लिए, आपका एक टाइम मैनेजिंग डेली रूटीन का होना अति आवश्यक है। परीक्षा की तैयारी से पहले एक टाइम टेबल निर्धारित कर लें टाइम टेबल बनाने से आपकी तैयारी बहुत हद तक आसान हो जाएगी। इससे किसी कार्य को समय सीमा के अंदर समाप्त करने की एक अच्छी आदत बनेगी जो आपके लिए इस परीक्षा में सफल होने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है ।

2. यूपीपीएससी की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें –

कक्षा 6 से 12 तक की NCERT पाठ्यपुस्तकें UPPSC परीक्षा की तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह पुस्तकें विश्वसनीय भी हैं क्योंकि इन पुस्तकों का स्रोत स्वयं सरकार है। पिछले कुछ सालों से UPPSC ने NCERT की पाठ्यपुस्तकों से सीधे प्रश्न पूछे हैं । तो, एनसीईआरटी निस्संदेह आपके PCS की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे अच्छी किताबें हैं।

3. नोट्स बनाना शुरू करें

UPPCS की तैयारी के दौरान नोट्स बनाना मददगार होता है। अगर आप नोट्स बनाते हैं तो यह उस समय काम आते हैं जब आपकी परीक्षा कि तैयारी के लिए समय बहुत कम बचा हुआ है कहने का अर्थ है की जब आपकी परीक्षा में एक हफ्ते से भी कम समय बचा हो तो आप इन नोट्स के माध्यम से अपनी सारी तैयारी को एक बार रिवाइज कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सहायता मिलेगी।

इसके अलावा सकारत्मक बने रहें, खुद को मोटीवेट करते रहें और हाँ हम आपको यह भी सलाह देंगे की यूट्यूब पर इन परीक्षाओं से सम्बंधित चैनल हैं उनकी वीडियो भी देखते रहें और डाउट्स भी साथ-साथ क्लियर करते रहें।

प्रश्नों के उत्तर को कैसे अच्छा और आकर्षक लिखा जाता है इसका भी अभ्यास करते रहें क्यूंकि यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होती है तो लेखन अभ्यास बहुत जरूरी है और साथ साथ करंट में चलने वाली घटनाओं के लिए समाचार पेपर, न्यूज़ मैगजिन को भी पढ़ते रहें। । अगर फिर भी कोई डाउट रह गया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

अगर आपके दिमाग में भी यह प्रश्न है की आईएएस कैसे बने ? तो उसके लिए आपको काफी पढाई करनी होगी और उसके बाद फिर आपको UPSC की परीक्षा पास करनी होगी

UPPSC Full Form in Hindi FAQS

UPPCS क्या है

यूपीपीएससी का मतलब होता है “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग। (Uttar Pradesh Public Service Commission)” उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत एक अधिकृत राज्य एजेंसी है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में क्या नकारात्मक अंकन होता है?

इसमें नेगेटिव मर्किंग होती है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाते हैं।

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के कितने चरण है और क्या हैं?

यूपीपीसीएस परीक्षा में तीन चरण हैं। वे इस प्रकार हैं:
प्रारंभिक
मुख्य
साक्षात्कार

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

उम्मीदवार यूपीपीएससी परीक्षा के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment