UP Rojgar Mela 2023: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सेवायोजन पंजीकरण

UP Rojgar Mela 2023: जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की देश में आए दिन बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, युवाओं के पास शैक्षणिक डिग्री या डिप्लोमा होने के बाद भी उन्हें कही स्थाई रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता, ऐसे सभी बेरोजगारी की समस्या से परेशान नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार व कई राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं व पोर्टल को शुरू किया जाता है। ऐसे ही एक पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी रोजगार मेला के आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश सेवायोजन रोजगार मेला के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे ही खुद को पोर्टल पर पंजीकरण करके रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे।

उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन पुनर्वासन योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
UP Rojgar Mela - उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
UP Rojgar Mela – उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जिसके लिए राज्य के जो भी इच्छुक व पात्र नागरिक यूपी रोजगार मेला 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकरण (Uttar Pradesh (UP) Rojgar Mela 2023 Online Registration) कर रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होगा, रोजगार मेला के लिए आवेदन हेतु आवेदक को किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और नागरिक किस प्रकार खुद को पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

यूपी रोजगार मेला 2023

यूपी रोजगार मेला 2023 की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगर उपलब्ध करवाने के लिए की गई है, जिसके माध्यम से राज्य के 10 वीं, 12 वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी आदि शैक्षणिक योग्यता रखने वाले नागरिक रोजगार मेला में पंजीकरण कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। जिन नागरिकों द्वारा रोजगार मेले में पंजीकरण किया जाएगा, वही रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे, इस मेले में बहुराष्ट्रीय और राज्य की कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा, जिसमे 40 जिलों के 70 हजार पदों पर नागरिकों के लिए मेले का आयोजन कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा।

इस रोजगार मेले में राज्य के सेवायोजन (sewayojan) कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों और नियोजकों को एक स्थान पर आमंत्रित किया जाएगा, जिसमे विभिन्न पदों पर रोजगार के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को यह आवेदन प्राप्त हो सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी रोजगार मेला 2023 के अंतर्गत ललितपुर, कानपुर, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बंदा, सुल्तानपुर, बनारस, कोशांबी, आजमगढ़, मिर्जापुर, इलाहाबाद, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, आगरा, फैजाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर आदि जिलों में 72 हजार पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP Rojgar Mela 2023 : Details

योजना का नाम उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
संबंधित विभाग सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
श्रेणी राज्य सरकार द्वारा
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
साल 2023
योजना के लाभार्थी राज्य के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य रोजगार मेले द्वारा रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 पंजीकरण

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 में जो नागरिक रोजगार प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वह अपने जिला अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए रोजगार मेला पंजीकरण हेतु उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस पोर्टल पर बेरोजगार नागरिकों की तरह की निवेशक कंपनियों या संस्थानों में कितने पद रिक्त है, उसे भी पोर्टल पर उपलोड किया जाएगा, जिसकी जानकारी नागरिक पोर्टल पर पंजीकरण कर प्राप्त कर सकेंगे और अपनी इच्छा व योग्यता अनुसार कंपनी में रोजगार पाने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे। जिसमे कंपनियों द्वारा आवेदकों का चयन कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को पंजीकरण के बाद रोजगार प्राप्त नहीं हो सकेगा, उन्हें सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1000 रूपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा, जिससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त होने तक किसी पर निर्भर ना रहना पड़े और वह आत्मनिर्भर होकर अपने खर्चे का वहन खुद से कर सकें।

यूपी रोजगार मेला का उद्देश्य

रोजगार मेले को आरम्भ करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर होने से सहयोग करना है। जिसके लिए रोजगार मेले में उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार अलग-अलग पदों पर रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे। जहाँ निवेश करने वाली कंपनियों के नियोजकों द्वारा आवेदकों का चयन किया जाएगा, इससे बेरोजगारी की समस्या से परेशान नागरिक जिनके पास डिग्री होने के बाद भी किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है और रोजगार की तलाश में उन्हें यहाँ-वहाँ भटकना पड़ता है, वह भी रोजगार प्राप्त कर अपनी योग्यतानुसार आत्मनिर्भर होकर एक बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे और इससे देश में बेरोजगारी की दरों में कमी लाइ जा सकेगी।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लाभ एवं विशेषताएँ

  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
  • इन रोजगार मेले का आयोजन राज्य के कुल 40 जिलों में किया जाएगा, जिसमे कुल 70 हजार पदों पर बेरोजगार नागरिकों की भर्ती की जाएगी।
  • रोजगार मेलों में राज्य के वह शिक्षित निवासी जिनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है, वह आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे।
  • इस मेले में बहुराष्ट्रीय और राज्य की कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा।
  • राज्य के जो नागरिक रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं, वह सेवायोजन विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • रोजगार मेले में आवेदक निशुल्क आवेदन कर सकेंगे, यानी उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • योजना में राज्य के शिक्षित नागरिक जो 10 वीं, 12 वीं, बी.ए, बीकॉम, बीएससी आदि शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वह सभी आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक नागरिकों का चयन नियोजकों द्वारा किया जाएगा, जिसकी सूचना उन्हें ईमेल के माध्यम से सूचित की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य के अधिक से अधिक बेरोजगार नागरिकों रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे और भविष्य में बिनि किसी समस्या के जीवन यापन कर सकेंगे।
  • रोजगार मेला के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • रोजगार मेला में आवेदन के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • यदि किसी नागरिक के पास पहले से ही रोजगार उपलब्ध है, तो वह रोजगार मेले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • योजना के तहत बेरोजगार नागरिक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी आदि होनी आवश्यक है।
  • आवेदक नागरिकों के पास आवेदन के समय उनके शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।

UP Rojgar Mela 2023 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

रोजगार मेले में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • योग्यता अनुसार शैक्षणिक दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

UP Rojgar Mela 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

राज्य के जो नागरिक यूपी रोजगार मेला का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। UP-rojgar-mela-registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण का सेक्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर जॉबसीकर का पेज खुलकर आ जाएगा। Sewayojana-rojgar-mela-registration
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे कैटेगरी में जॉब सीकर, अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी, पासवर्ड और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आप नीचे लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करके एपीआई यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। Jobseeker-login
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रोजगार मेला का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका मूल विवरण आपका नाम, निवास, आधार कार्ड नंबर, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म की आखरी बार जाँच करके आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको रोजगार मेले की सूचना प्राप्त हो जाएगी।
  • इस तरह रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको कैटेगरी में जॉब सीकर, अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी, पासवर्ड और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

गवर्नमेंट जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर गवर्नमेंट जॉब सर्च करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको Government Job के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Search-government-jobs
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे समस्त विभाग, जनपद, भर्ती प्रकार, भर्ती समूह, समस्त पद के प्रकार, पद आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको गवर्नमेंट जॉब से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

प्राइवेट जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

  • प्राइवेट जॉब सर्च के लिए आवेदक सबसे पहले सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको Private Job के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Private-job-search
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे आपकी वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षणिक योग्यता आदि का चयन करना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी प्राइवेट जॉब की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

UP Rojgar Mela 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

यूपी रोजगार मेला 2023 में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी रोजगार मेला 2023 में आवेदन के लिए आवेदक सेवायोजन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

UP Rojgar Mela का आयोजन क्यों किया जाता है ?

यूपी रोजगार मेले का आयोजन राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार नागरिकों के लिए किया जाता है, जो शिक्षित तो है पर उनके पास आय का कोई साधन नहीं है या वह पूरी तरह से बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार मेले के तहत निवेश करने वाली कंपनियों द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान किया जाता है।

यूपी रोजगार मेला योजना के क्या लाभ हैं ?

रोजगार मेला के माध्यम से देश में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकता है, इसके लिए मेले में निवेश करने वाली कंपनियों द्वारा नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता हैं, जिसके लिए नागरिक घर बैठे ही रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, जिस पर उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में कौन-कौन से नागरिक शामिल होने के पात्र माने जाएँगे ?

राज्य के वह शिक्षित नागरिक जिनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी आदि है, वह सभी आवेदन करने के पात्र माने जाएँगे।

उत्तर प्रदेश सेवायोजन रोजगार मेला से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

सेवायोजन रोजगार मेला से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर : 0522-2638995 है।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment