मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 शुरू की गयी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने और युवाओ को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख तक का ऋण सस्ती दरों पर मुहैया कराया जाता है। प्रदेश के शिक्षित युवा, महिलाएँ, भूतपूर्व सैनिक और आरक्षित वर्ग से आने वाले लोगो को इस योजना के तहत विशेष लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे की Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 क्या है?
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तरप्रदेश
इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रताएँ और आवश्यक दस्तावेज जैसी जानकारियाँ देंगे। इसके अलावा आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से भी रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर-प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 की शुरुआत की गयी है। इस योजना को शुरू करने से पीछे सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को उद्यमिता को बढ़ावा देना और रोजगार के नवीन अवसर पैदा करना है। साथ ही महिलाओं को भी इस योजना से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से सम्बंधित मुख्य बाते
आगे दी गयी टेबल के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाया जा रहा है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तिगत उद्यमियों को ऋण प्रदान करना |
सम्बंधित प्रदेश | उत्तर-प्रदेश |
शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर-प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमी |
ऋण सीमा | 10 लाख |
मुख्य | आईटीआई और पॉलिटेक्निक कर चुके छात्रों को प्राथमिकता |
क्रियान्वयन विभाग | खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, उत्तर-प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | upkvib.gov.in |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु युवा उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक का ऋण वित्तीय संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए ब्याज की दर भी बहुत कम रखी गयी है ताकि अपना व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओ को किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कत का सामना ना करना पड़े। साथ ही सरकार ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्रदान कर युवाओ को शहरो की तरफ पलायन करने से हतोत्शाहित करना चाहती है ताकि युवा खुद का उद्यम शुरू करके दूसरों को भी रोजगार दे सके।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिको और महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है ताकि इन्हे योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा सके। इस योजना द्वारा सरकार द्वारा इन वर्गों को बैंको और अन्य वित्तीय संस्थाओं से 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
ये है योजना के मुख्य लाभ
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओ और पिछड़े वर्ग से आने वाले युवाओ सहित महिलाओ और भूतपूर्व सैनिको को अपना उद्यम शुरू करने के लिए सस्ती दरों पर 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्न लाभ है।
- ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपना बिजनेस शुरू करना के लिए प्रोत्शाहित होंगे।
- महिलाओ भी उद्यम के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- इस योजना में आईटीआई और पॉलिटेक्निक कर चुके युवाओ को भी रोजगार और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र में पलायन में कमी आएगी साथ ही सभी लोगो को गाँव में ही रोजगार मिलेगा।
आवश्यक पात्रताएं
Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 में भाग लेने के लिए युवाओ को निम्न पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है।
- आवेदक उत्तर-प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- प्रदेश के बेरोजगार युवा ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
- वे शिक्षित बेरोजगार जिनकी सरकारी सेवा के लिए उम्र सीमा खत्म हो चुकी है।
- आवेदक की उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष रखी गयी है।
- आईटीआई और पॉलिटेक्निक कर चुके युवाओ को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
- एस0जी0एस0वाई0 और सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओ में प्रशिक्षण प्राप्त युवा।
- प्रदेश के परंपरागत कारीगर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- अपना उद्यम शुरू करने की इच्छुक महिलाएँ भी इस योजना में आवेदन कर सकती है।
- आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े युवाओ को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु जरुरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, एक्सपीरियंस लेटर, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, और व्यवसाय शुरू करने हेतु ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र की कॉपी होनी जरुरी है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, आवेदन प्रक्रिया
Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद इन चरणों का पालन करके आवेदन करें।
- होमपेज पर आपको साइड पैनल में ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर आपको आधार नंबर, नाम, और मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन दिखेगा। इन्हे भर दे।
- अब आपके मोबाइल पर आपकी यूजर आइडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।
- यूजर आइडी और पासवर्ड की मदद से आप आवेदक के विकल्प पर लॉगिन कर सकते है।
- इसके बाद आपके सामने My Application, और Upload Document के ऑप्शन आएंगे। इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप Final Submission कर मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन कर सकते है।
इन आसान से स्टेप्स का पालन करके आप मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 में आवेदन कर पाएंगे। साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojana से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब (FAQ)
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उतर-प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने और रोजगार के नवीन अवसर पैदा करने के लिए किया गया है। इसमें अपना उद्यम शुरू करने के इच्छुक लोगो को 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
इस योजना से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में युवाओ और महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा जिससे की प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही पलायन में भी कमी आएगी।
यह योजना उत्तर-प्रदेश के स्थाई नागरिको के लिए शुरू की गयी है इसलिए सिर्फ प्रदेश के लोग ही इस योजना के तहत ऋण लेने के पात्र है।
सरकार द्वारा परंपरागत व्यवसाय करने वाले लोगो को भी इसमें शामिल किया गया है इसलिए हर कोई पात्र नागरिक इस योजना के अंतर्गत ऋण ले सकता है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए ऊपर दिए आर्टिकल में ध्यान से पढ़े। इसमें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।