(Gopalak Yojana) यूपी गोपालक योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

यूपी गोपालक योजना 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिससे राज्य में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेंगी और गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत राज्य सरकार युवाओं को खुद के डेरी फार्म/उद्योग की शुरुआत करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए यूपी गोपालक योजना (Gopalak Yojana) के नाम से की गई है। जिसके माध्यम से सरकार डेयरी फार्म की शुरुआत करने के इच्छुक युवाओं को लोन की सुविधा मुहैया करवा रही है, जिससे नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने खुद के स्वरोजगार की स्थापना कर सकेंगे।

राज्य के जो नागरिक यूपी गोपालक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन के लाभ पात्रता, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

यूपी गोपालक योजना 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार डेरी फार्म द्वारा पशुपालन करने के इच्छुक युवाओं को ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करवा रही है। जिसके लिए सरकार द्वारा बैंक में माध्यम से युवाओं को पशुपालन के लिए 9 लाख रुपय तक का लोन मुहैया करवाया जा सकेगा। इसके लिए पशुपालन करने वाले नागरिक को खुद से पशुशाला का निर्माण कर उसमे 10 से 20 गाय रखनी होगी, और यदि वह गाय और भेस दोनों का पालन कर रहे हैं तो उनके पास कम से कम पाँच पशु होने आवश्यक है जिसके बाद ही उन्हें बैंक द्वारा लोन मुहैया करवाया जा सकेगा। जिससे नागरिक अपने डेरी फार्म का संचालन बिना आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

UP Gopalak Yojana 2023: Details

योजना का नाम यूपी गोपालक योजना
शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य युवाओं को खुद के रोजगार की शुरुआत के लिए
आर्थिक सहयोग प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट

यूपी गोपालक योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा यूपी गोपालक योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करके युवाओ को उनके खुद के डेरी फार्म को स्थापित करने में प्रोत्साहन देना है। जिससे आज भी राज्य में वह युवा जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर आ होने के कारण वह अधिक पढ़े लिखे नहीं होते, जिसके चलते उन्हें कही रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता ऐसे सभी युवा अपने खुद के डेयरी फार्म की स्थापना कर बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे। इसके लिए सरकार उन्हें योजना के तहत आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए ऋण की सुविधा भी मुहैया करवा रही है, जिसकी किश्तों का भुगतान करने पर पशुपालकों को ऋण पर सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाएगा, इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकेगा और बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर होकर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से सरकार राजय के बेरोजगार युवाओं को उनके डेयरी फार्म की शुरुआत के लिए लोन के रूप में वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • राज्य के बेरोजगार युवा डेयरी फार्म के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक को सरकार द्वारा बैंक के जरिए 9 लाख रूपये तक का लोन की सुविधा मुहैया हो सकेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पशुपालक को खुद से 10 पशुओं के हिसाब से 1.5 लाख रूपये की लागत से पशुशाला का निर्माण करना होगा।
  • आवेदक के पास कम से कम पाँच गाय और भेस या फिर 10 गाय होनी आवश्यक है, जिसके बाद वह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को खुद से अपने रोजगार की शुरुआत कर बेहतर लाभ कमा सकेंगे और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।

UP गोपालक योजना में आवेदन हेतु पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक नागरिक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना के तहत राज्य के जो बेरोजगार नागरिक डेयरी फार्म का संचालन कर रहे हैं उन्हें ही योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • आवेदनकर्ता की सालाना आय 1 लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है।
  • पशुपालक द्वारा पशुओं की खरीद पशु मेले से की गई हो, जिनमे खरीदे गए पशु स्वास्थ होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले पशुआपालक के पास कम से कम पाँच दूध देने वाले पशु होने चाहिए, इससे कम पशुपलकाओं को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।

UP Gopalak Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक

यूपी गोपालक योजना 2023 ऐसे करें आवेदन

यूपी गोपालक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों को लेकर चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा।
  • यहाँ से आपको अधिकारी से यूपी गोपालक योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करवा देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जाँच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेजा जाएगा।
  • अब अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म को निदेशालय भेजा जाएगा, जिसके बाद चयन समिति द्वारा आपके फॉर्म पर विचार किया जाएगा।
  • जिसमे यदि आप योजना के लाभ हेतु पात्र होंगे और आपका आवेदन की जाँच सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है, तो आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram