UP Free Boring Scheme: फ्री में करवाएं बोरिंग, ये है आवेदन प्रक्रिया

UP Free Boring Scheme: भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहाँ की जनसंख्या के लिए खाद्य सामग्री का उत्पादन किसानो के द्वारा ही किया जाता है। हमारे देश के किसान रात-दिन मेहनत करके अनाज उगाते हैं। किन्तु कभी कभी बारिश समय पर न होने से या फसलों की सिंचाई समय पर न होने से फसलों की उपज में भरी मात्रा में गिरावट आ जाती है। इससे न केवल किसानो पर बल्कि पूरे देश पर बुरा प्रभाव पड़ता है। किसानो की ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपी फ्री बोरिंग योजना की शुरुआत की है। इस योजना से किसानो को फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Article Contents

यूपी फ्री बोरिंग योजना

यूपी की राज्य सरकार के द्वारा यहाँ के किसानों के लिए यूपी फ्री बोरिंग योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना 1985 से लागू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सामान्य वर्ग के किसानों को बोरिंग के लिए 5 हजार तक और अनुसूचित जाती/जनजाति के किसानों को 10 हजार तक की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ साथ किसानो को सिंचाई की सामग्री खरीदने के लिए बैंक द्वारा लोन भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए SC/ST के लोगों के लिए कोई सीमा नहीं रखी गयी है। जबकि अन्य वर्गों के लिए कुछ शर्तें रखी गयी है। सभी किसान 7 दिन के भीतर ही अपने खेत में बोरिंग की सुविधा शुरू करवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यूपी फ्री बोरिंग योजना से सम्बंधित सभी जानकारियां देंगे।

Highlights Of UP Free Boring Scheme

योजना यूपी फ्री बोरिंग योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी गरीब किसान
विभाग सिंचाई विभाग
उद्देश्य राज्य के छोटे वर्ग के किसानों को बोरिंग की सुविधा मुफ्त में प्रदान करवाना
आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in

किसे मिलेगा यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ

यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को ही मिलेगा। इस योजना में वही आवेदन कर सकते हैं जो छोटे वर्ग के किसान हैं। इसमें आवेदन करने के लिए किसान के पास कृषि योग्य भूमि कम से कम 2 हेक्टेयर या इससे अधिक होनी चाहिए। यदि आप अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति के किसान हैं तो आपके लिए इसमें भूमि की कोई सीमा नहीं राखी गयी है। परन्तु सामान्य वर्ग के किसान के पास 2 हेक्टेयर की भूमि होना आवश्यक है।

यूपी फ्री बोरिंग योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

यूपी फ्री बोरिंग योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • यूपी का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी फ्री बोरिंग योजना में आवेदन कैसे करें

इसमें आवेदन करने के लिए नीचे लिखी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको लघु सिंचाई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in पर जाना होगा।
  • इस होम पेज में आपको योजनाएं के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • योजनाओं के पेज में आपको नीचे की तरफ आवेदन पत्र का विकल्प दिखेगा।
  • यह एक PDF की भांति खुलेगा। आपने इसका प्रिंटआउट निकल लेना है।
  • इस फॉर्म में आपकी मांगी हुई सभी जानकारी और सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ जोड़ लेना है।
  • अब इस फॉर्म को सिंचाई विभाग में जमा कर देना है।

Leave a Comment

Join Telegram