हम सभी जानते हैं कि सरकारी योजना या किसी फॉर्म को भरते समय कई प्रकार के दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनमे से कई बार जाति प्रमाणपत्र को भी माँगा जाता है। विशेष रूप से तब जब किसी सरकारी योजना में जाति आधारित कोई योजना का लाभ आपको लेना हो तो दस्तावेजों में मुख्य रूप से अपनी जाति को प्रमाणित करने के लिए इसकी जरुरत पड़ जाती है या किसी अन्य फॉर्म में आपको अपने इस प्रमाणपत्र को लगाना पड़ता है जिससे आप मिलने वाले आरक्षण या किसी अन्य लाभ को ले सकें। आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य के Caste Certificate (UP Caste Certificate Download 2023) यानि यूपी जाति प्रमाणपत्र के बारे में बताने जा रहे हैं।
UP Caste Certificate जो की एक सरकारी डॉक्यूमेंट है, जिसकी सहायता से आप कई लाभ लेने के हक़दार हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र को अब ऑनलाइन बनवा कर आप UP Caste Certificate Download कर सकते हैं। यहाँ आपको आज हम उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे? इसकी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे अपना उत्तर प्रदेश SC, ST, OBC Caste Certificate Download कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र क्या है ?
उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति ,जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को उनकी जाति को प्रमाणित करने के लिए यह प्रमाणपत्र आवश्यक होता है। यह SC, ST, OBC Caste से सम्बंधित राज्य के सभी लोगों के लिए आवश्यक होता है। उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र को SC, ST, OBC में आने वाले सभी लोग ऑनलाइन बनवा सकते हैं। Caste Certificate का अपना एक फायदा भी है ;जैसे सरकार की कई योजनाओं चाहे वह केंद्र आधारित हो या फिर राज्य आधारित सभी में कई प्रकार के लाभ जैसे सरकारी नौकरियों में आरक्षण ,स्कूल या कॉलेज में मिलने वाली छात्रवृति आदि के लिए मांगे गए दस्तावेजों में जाति प्रमाणपत्र को भी माँगा जाता है। इसलिए यह बेहद आवश्यक हो जाता है कि यूपी की अनुसूचित जाति ,जनजाति और पिछड़े वर्ग सभी लाभ को लेने के लिए अपना जाति प्रमाणपत्र बनवा लें।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
इसे भी जानें –उत्तरप्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
UP Caste Certificate Download 2023 Details
आर्टिकल का नाम | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे? |
विभाग | राजस्व विभाग |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
पोर्टल | ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश |
पोर्टल लांच किया गया | मार्च 2020 |
पोर्टल पर उपलब्ध कुल ऑनलाइन सेवाओं की संख्या | 27 |
अधिकृत केंद्रों पर उपलब्ध कुल ई -डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की संख्या | 32 |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
पोर्टल की वेबसाइट | edistrict.up.gov.in |
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर | 0522-2304706 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
ई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय का पता | CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010 |
वर्तमान साल | 2023 |
ऐसे करें उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र 2023 डाउनलोड
यदि आपने अपने यूपी कास्ट सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर लिया है। और यदि आपका जाति प्रमाणपत्र (Uttar Pradesh SC/ST/OBC Caste Certificate) बन चूका है तो आप आसानी से इसे ऑनलाइन ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश से डाउनलोड कर सकते हैं। UP Caste Certificate Download कैसे करें ?आईये जानते हैं –
- उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना है। (लिंक यहाँ दिया गया है लिंक पर क्लिक करके सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे )
- अब आपके सामने वेबसाइट पर आने पर मैन पेज जिसे हम होम पेज भी कहते हैं वह खुल जायेगा ।
- यहाँ से आगे की प्रक्रिया के लिए आपको वेबसाइट के ऊपर सिटीजन लॉगिन (ई साथी) का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- सिटीजन लॉगिन (ई साथी) पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो की एक लॉगिन पेज होगा।
- आपको इस लॉगिन पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड को सही से भर देना है और इसके बाद नीचे दिए कैप्चा कोड को सही से डालकर “Submit” वाले बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा नीचे दिखाया गया है –
- सबमिट करने के बाद आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।
- अब आपके सामने नया पेज होगा जहाँ “आवेदन प्रिंट करें “ के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब यहाँ आपकी स्क्रीन पर नया पेज फिर से खुल जायेगा जहाँ आपको आवेदन प्रिंट करें में नीचे दिए आवेदन संख्या के बॉक्स में आवेदन संख्या को डालना है और सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सुरक्षित करें पर क्लिक करते हैं आपका उत्तर -प्रदेश जाति प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाता है।
- अब आप इस डाउनलोड किये गए जाति प्रमाण पत्र को “Print” के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे आसानी से परिबंत कर सकते हैं।
- इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के SC/ST/OBC अपना का जाति प्रमाण पत्र आसानी से बिना किसी परेशानी के डाउनलोड कर सकेंगे।
UP Caste Certificate Download 2023 FAQs
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।
up जाति प्रमाणपत्र के लिए यदि आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड
आपकी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने क्षेत्र के पार्षद / प्रधान के द्वारा हस्ताक्षरित घोषित प्रमाण पत्र होना चाहिए।
UP Caste Certificate Download केर लिए आपको उत्तरप्रदेश की edistrict.up.gov.in पर जाना होगा जिसका प्रोसेस ऊपर दिया गया है। आप आसानी से प्रोसेस की सहायता से अपना ऑनलाइन जाति प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।