UP BC Sakhi Yojana: हर महीने 4 हजार रुपये के लिये नये आवेदन शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के माध्यम से उनका उत्थान करने के लिए यूपी बीसी सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर उन्हें बैंक में बीसी यानी बैंकिंग करेपोंडेंट के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। बिसी सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा। जिसमे दूर दराज के ऐसे क्षेत्र जहाँ बैंकिंग की सुविधा नागरिकों को प्राप्त नहीं हो पाती वहाँ बीसी सखी घरों तक बैंकिंग से जुडी वित्तीय सेवाओं का लाभ नागरिकों को दे सकेंगी, इसके लिए बीसी सखी महिला को प्रतिमाह 4000 रूपये प्रदान किए जाएँगे।

UP BC Sakhi Yojana हर महीने 4 हजार रुपये के लिये नये आवेदन शुरू, ऐसे करें पंजीकरण
UP BC Sakhi Yojana हर महीने 4 हजार रुपये के लिये नये आवेदन शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

Article Contents

योजना में हर महीने 4000 रूपये के लिए नए आवेदन शुरू

यूपी बीसी सखी योजना के अंतर्गत राज्य की जो भी आवेदक महिलाएँ रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहती है वह आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल में एप्प के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगी। राज्य सरकार द्वारा योजना में प्रतिमाह 4,000 रूपये प्राप्त करने के लिए नए आवेदन शुरू कर दिए गए है, जिसके तहत इच्छुक महिला को योजना में अपना पंजीकरण पूरा करना होगा। जिसके बाद उनका चयन होने पर बीसी सखी के तौर पर नियुक्ति प्राप्त हो सकेगी।

UP BC Sakhi Yojana Registration – Overview

योजना का नाम बीसी सखी योजना (उत्तरप्रदेश)
विभाग का नामग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश सरकार
योजना शुरू हुई 22 मई 2022 को
आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2023
लाभार्थी यूपी राज्य की सभी महिलाएं
लाभ 6 महीने तक 4000 रुपये की धनराशि
उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण इलाकों में दूर-दूर
तक पहुँचाना
ऑफिसियल नोटिफिकेशन download
ऑफिसियल वेबसाइट upsrlm.org

58000 से अधिक महिलाओं की होगी नियुक्ति :-

इस योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य से सरकार द्वारा 58,000 से अधिक महिलाओं की बीसी सखी के तौर पर नियुक्ति की जाएगी, जिससे ज्यादा से जायदा महिलाएँ जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है और वह योजना की पात्रता को पूरा करती हैं, वह योजना में आवेदन कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी के मुख्य तथ्य

  • बीसी सखी योजना के तहत यूपी के ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत यूपी की 58 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • बैंक सखी को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी।
  • बीसी सखी योजना के तहत चुनी हुई महिलाओं को सरकार स्वरा नौकरी दी जाएगी तथा आगामी 6 महीनों के लिए 4000 प्रतिमाह धनराशि सैलरी के रूप में मिलेगी।
  • बीसी सखी की जिम्मेदारी रहेगी कि वे प्रत्येक गांव में जाकर उन्हें बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाये और साथ ही घर बैठे ग्रामीणों के बैंक सम्बन्धी कार्य भी पूरा करे।
  • सरकार का एक बैंकिंग सखी को तैयार करने में 74 हजार का खर्चा आएगा।

यूपी बीसी सखी योजना का कार्य

  1. जनधन सेवाएं मुहैया कराना
  2. लोन रिकवरी कराना
  3. जनता को लोन मुहैया कराना
  4. स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों को सेवाएं प्रदान करना
  5. बैंक खाते से घर-घर जाकर जमा व निकासी करवाना

यूपी बीसी सखी योजना की योग्यता शर्तें :-

  • आवेदक महिला उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला पैसों का लेन-देन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • महिला की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी आवश्यक है।
  • योजना में आवेदक महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की सक्षम हो और वह बैंकिंग सेवाओं को समझ सके।

जानिए कैसे करें यूपी बीसी सखी योजना में पंजीकरण

योजना के अंतर्गत आवेदन राज्य की जो महिलाएँ आवेदन करना चाहती है, वह यहाँ दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकेंगी।

  • अब आपको एप्लीकेशन को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आपके मोबाइल फ़ोन में ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करने के लिए ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन से संबंधित दिशा निर्देश खुलकर आ जाएँगे।
  • जिन्हे पढ़कर आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में बेसिक प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करके आपको सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको Save के बटन पर क्लिक करके सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  • अब आपसे कुछ साधारण प्रश्न पूछे जाएँगे जिनके उत्तर बहुविकल्पीय होंगे, आपको सभी के उत्तर भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसमे आप चयनित होते हैं या आपका चयन नहीं होता इसकी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

UP BC Sakhi Yojana से सम्बंधित प्रश्न

बीसी सखी योजना के तहत कितना कमीशन दिया जाएगा ?

बीसी सखी योजना के तहत सरकार अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपए प्रतिमाह का भुगतान करेगी। इसमें इनकी कुल कमाई 24000 रुपए की होगी साथ ही प्रत्येक लेन देन पर बैंक द्वारा कुछ कमीशम भी दिए जाएगा।

बीसी सखी योजना की लास्ट डट कब तक है ?

बीसी सखी योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 05 फ़रवरी 2023 है।

बीसी सखी बनने के लिए क्या योग्यता है ?

बीसी सखी बनने के लिए निम्न योग्यतें रखी गई है: आवेदक यूपी की स्थाई निवासी होनी चाहिए, महिला की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी आवश्यक है, आवेदक महिला पैसों का लेन-देन करने में सक्षम होनी चाहिए।

BC Sakhi Yojana के अंतर्गत कितनी महिलाओं को लाभ मिलेगा ?

यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से प्रदेश की 58 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जिसका लाभ प्रदेशभर की महिलाएं ले पाएंगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram