तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक (TSCAB) के द्वारा स्टाफ असिस्टेंट सहित असिस्टेंट मैनेजर के कुल 445 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (TSCAB Recruitment 2022) जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू को चुकी है जिसके लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2022 रखी गयी है। कैंडिडेट 21 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार TSCAB द्वारा असिस्टेंट मैनेजर और स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुकअभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती सम्बंधित विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।
Article Contents
445 पदों पर की जाएगी भर्ती
तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक (TSCAB) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर और स्टाफ असिस्टेंट के विभिन पदो पर जारी की गयी रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
शाखा | असिस्टेंट मैनेजर के पदों की संख्या | स्टाफ असिस्टेंट के पदों की संख्या |
हैदराबाद | 7 | 45 |
करीमनगर | 19 | 65 |
आदिलाबाद | 11 | 58 |
मेदक | 15 | 57 |
महबूबनगर | 7 | 25 |
खमाम | – | 50 |
नलगोंडा | 10 | 26 |
राँगल | 4 | 46 |
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गयी है जबकि अधिकतम 30 वर्ष के कैंडिडेट ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। वही ST/SC और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है।
ये है जरुरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट को किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है वही कॉमर्स स्ट्रीम से आवेदन करने वाले कैंडिडेट को न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है।इसके अतिरिक्त कैंडिडेट को क्षेत्रीय भाषा तेलुगु का ज्ञान होना भी जरुरी है। सामान्य वर्ग से आने वाले कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए रखा गया है जबकि आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा जिसे सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही पे करना होगा।
चयन प्रक्रिया
तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव अपेक्स बैंक (TSCAB) के द्वारा जारी किये गए स्टाफ असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करवाया जायेगा।
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
प्रारम्भिक चरण में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जायेगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करने के बाद ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। परीक्षा में निर्धारित पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जायेंगे।
ऐसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tscab.in पर जायें।
- होमपेज पर आपको Career सेक्शन में Click here to apply for the posts of Assistant Manager / Staff Assistant in DCCB लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- इसमें मांगी गयी सभी डिटेल्स दर्ज करे। साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को भी जमा कर दे।
- अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करके आप इसे सबमिट कर सकते है।
- इसके बाद अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल इसे सुरक्षित कर ले।