जब भी हम किसी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते है तो सबसे पहले कंपनी की पहचान के लिए ट्रेडमार्क को देखना चाहिए । क्योंकि बहुत सी कम्पनिया ऐसी होती है जो किसी अच्छी कंपनी के ट्रेडमार्क से मिलता जुलता ट्रेडमार्क बना कर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने की कोशिश करती है। आज हम आपको बतायेगे Trademark क्या होता है ऑनलाइन trademark registration कैसे करें ? और साथ ही जानेगे ट्रेडमार्क से जुडी अन्य जानकारिया। मूल रूप से ट्रेडमार्क वो ब्रांड नाम या लोगो होता है जो आपको अन्य कंपनी से भिन्न पहचान बनता है। तो चलिए जानते है Trademark क्या होता है ऑनलाइन trademark registration कैसे करें ? ट्रेडमार्क के सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से आसान भाषा में विस्तारपूर्वक बताई जाएगी।
यह भी जाने :- TRAI क्या है और जानिए ट्राई (TRAI Full Form)
Trademark क्या होता है
ट्रेडमार्क किसी कंपनी का ब्रांड, लोगो या स्लोगन होता है। जिसका इस्तेमाल आप अपने उत्पाद की एक अलग पहचान बनाने के लिए करते है। Trademark कोई भी शब्द, डिज़ाइन, लोगो, स्लोगन, नाम या ध्वनि हो सकता है। Trademark वो होता है जो आपके उत्पाद, व्यवसाय, सेवा को एक विशिष्ट पहचान देता है। आसान शब्दों में कहे तो ट्रेडमार्क आपके बिसनेस को अन्य प्रतियोगियों से अलग पहचान देता है। सेवा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ट्रेडमार्क को आम भाषा में सेवा चिन्ह(Service Mark) कहते है। किसी भी कंपनी का साइन, लोगो, टैगलाइन या स्लोगन जो उसको रिप्रेजेंट करता है तो वह उसका ट्रेडमार्क होगा। इसका उपयोग किसी कंपनी को किसी अन्य कंपनी से अलग पहचान देने के लिए किया जाता है और उपभोग्ताओ के बीच अपनी विश्वासनियता बनाये रखने के लिए किया जाता है।
ट्रेडमार्क के प्रकार
- Wordmark
वोर्डमार्क वो होता है जिसके लोगो के केवल वर्ड्स होते है जैसे कि TaTa, Sony, PayTm का ट्रेडमार्क।
- Device
लोगो मार्क को ही लीगल भाषा में डिवाइस मार्क कहते है। डिवाइस वो ट्रेडमार्क होता है जिसमे आप लेआउट फॉण्ट कलर आदि का इस्तेमाल करके एक लोगो बनते है। जैसे Microsoft का लोगो। wordmark और devicemark कभी भी एक साथ फाइल नहीं हो सकते।
- Shape Mark
शेप मार्क वो ट्रेडमार्क होता है जिसमे आप अपने उत्पाद को दुसरो से भिन्न करने के लिए एक अलग आकार देते हो जैसे cococola bottle Kitkat. शेप मार्क को शेप ड्रेस भी कहते है।
- Colour Mark
कलर मार्क वो ट्रेडमार्क होता है जब आप अपने प्रोडक्ट के लोगो को एक विशिष्ट कलर से डिफाइन करते है जैसे Cabdury उनके सभी chocolate पैकिंग का कलर सामान होता है।
- Sound Mark
साउंड ट्रेडमार्क वो होता जब कोई कंपनी खुद को रिप्रेजेंट करने के लिए साउंड का उपयोग करती है। जैसे की Nokia का ट्रेडमार्क। नोकिआ हमेशा अपने ट्रेडमार्क को गिटार के साउंड से रिप्रेजेंट करती है। apple कंपनी ने भी अपना साउंड ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया हुआ है।
- Certification Mark
सर्टिफाइड मार्क का अर्थ है जब कोई लोगो certified होता है तो उसको सर्टिफाइड ट्रेड मार्क कहते है जैसे fssai ट्रेडमार्क। यदि आपके खाद्य प्रोडक्ट पर fssai ट्रेडमार्क है तो इसका अर्थ है कि आपके प्रोडक्ट ने इससे सर्टिफिकेट लिया हुआ है।
- Series mark
बहुत सारे ब्रांड्स जब कोई नयी कंपनी खोलते है तो वे अपनी नयी कंपनी के साथ अपना नाम जोड़ देते है। जैसे TaTA, Jio ये जब भी किसी नयी कंपनी को लॉच करते है तो ये साथ में अपना नाम भी जोड़ देते है जिससे इनको ज्यादा मार्केटिंग न करनी पड़े उदहारण के लिए TaTa Salt, TaTa Steels, TaTa sampann आदि।
अपने व्यवसाय के ट्रेडमार्क की पहचान करे
- व्यवसाय का नाम
सबसे महत्वपूर्ण ट्रेडमार्क आपके व्यवसाय का नाम होता है। इसलिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर करवा लेना चाहिए जिससे आपका नाम सुरक्षित हो जाये और कोई दूसरा व्यक्ति इस नाम का उपयोग न कर सके
- कंपनी का ब्रांड
किसी भी बिज़नेस को उसके स्वतंत्र नाम से जाना जाता है यह एक वर्ड , डिवाइस हो सकता है।
- कंपनी का लोगो
लोगो किसी भी बिज़नेस का आर्ट वर्क या प्रतीक होता है। लोगो रजिस्टर करवाने के लिए आपको एक हाई रिजोलुशन JPEG इमेज की जरूरत होती है
- स्लोगन या पंचलाइन
जैसे Just Do It nike कंपनी का स्लोगन है इस प्रकार आप भी अपनी कंपनी का कोई स्लोगन बना कर उसको रजिस्टर करवा सकते है।
यह भी देखे :- कंपनी को रजिस्टर कैसे करे?
ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराने की आवश्यकत
- किसी भी वस्तु, उत्पाद पर ट्रेडमार्क होने से ये जाहिर होता है कि ये वस्तु किसी विशेष कंपनी द्वारा बनाई गयी है।
- ट्मार्क किसी भी ब्रांड की पहचान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। यह प्रतिस्पर्धियों को आपके प्रोडक्ट की नक़ल करने से रोकता है।
- ट्रेडमार्क सुरक्षा व्यावसायिक नामो, लोगो, रंगो, ध्वनियो पर भी लागू होती है जो एक विशिष्ट ब्रांड की पहचान है।
- ट्रेडमार्क को रजिस्टर करवाने पर आपका उस पर मालिकाना हक़ हो जाता है
- आपकी कंपनी का ट्रेडमार्क सुरक्षित हो जाता है फिर अन्य कंपनी आपके ट्रेडमार्क को कॉपी नहीं कर सकती
- यदि किसी अन्य कंपनी द्वारा आपके ट्रेडमार्क को कॉपी किया जाता है तो आप उसपर लीगल कार्यवाही कर सकते हो।
- ट्रेमार्क से आप ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना सकते हो।
- ग्राहकों को ट्रेडमार्क की सहायता से आपके प्रोडक्ट्स ढूंढ़ने में आसानी होगी।
ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जिस स्लोगन, लोगो, डिज़ाइन या ब्रांड नाम को पंजीकृत करना है उसकी सम्पूर्ण जानकारी TM -48
- डिजिटल सिग्नेचर
- पैन कार्ड, आधार कार्ड
ऑनलाइन trademark registration कैसे करें ?
सबसे पहले हमे ये चेक करना होगा कि जो ट्रेडमार्क हमने चुना है वो पहले से ही किसी अन्य कंपनी का ना हो
- सर्वप्रथ आधिकारिक वेबसाइट जाए।
- compressing E-फिलिंग पर जाये उसके बाद eFilling Trademark पर जाये
- उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा वहा sign up पार क्लिक करे
- process to registration पर क्लिक करे।
- Type of Applicant में आपको तीन ऑप्शन मिलते है proprietor(मालिक), Agent(प्रतिनिधि), Attorney .तीनो में से अपने प्रकार का चयन करे.
- Enter code में अपने बिज़नेस/कंपनी/उद्यम का रजिस्टर नाम भरे कर सर्च करे
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा
- search Text in Properietor Name में आपको अपने बिज़नेस/कंपनी/उद्यमी का रजिस्टर नाम भर कर सबमिट करना है।
- आपके द्वारा भरे नाम से मेल खाने वाले नामो को सूचि आपके सामने आ जाएगी
- यदि आपकी कंपनी यहा सूचीबद्ध नहीं है तो आप Add New ऑप्शन को चुन सकते हो।
- जिसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा
- फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे और सबमिट कर दे
- सबमिट करते ही आपको एक कोड दिया जायेगा कोड को कही लिख लीजिये और कट कर दीजिये
- उसके बाद आप उस पेज पर वापस आ जायेगे जिस पेज से आपने शुरू किया था।
- Type Of applicant और Code दोनों अपने आप भरे होंगे आप उसको प्रोसेस कर दीजिये
- प्रोसेस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- यूजर आई डी बनानी होगी उसके बाद पासवर्ड रखना होगा। और अन्य जानकारी भी भर दे
- सभी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दे।
- फिर log in ID वाले पेज पर वापस जाये
- वहा बनाई गयी यूजर आई डी और पासवर्ड डाल कर कैप्चा कोड भी भर दे
- अगले पेज पर आपको New Form Filling पर क्लिक करना है
- उसके बाद fileTM-A पर क्लिक करे
- Type of Applicant सलेक्ट करे
- अपनी class का चुनाव करे और सबमिट कर दे
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा आपको Add new properiotor पर क्लिक करना है
- वहा पूछी सभी जानकारी को भरके सबमिट कर दे
- category of trademark ऑप्शन में से अपने ट्रेडमार्क का टाइप का चयन करे
- बाकि पूछी गयी जानकारी भी भर दे और attach document पर क्लिक करे
- document type में other document का चुनाव करके अपनाआधारकार्ड, पैनकार्ड की इमेज अपलोड करके done पर क्लिक करें
- उसके बाद save and resume पर क्लिक करदे
- डिजिटल साइन अपलोड करे उसके बाद पेमेंट करदे।
- रसीद को प्रिंट कर ले
यह भी पढ़े Digital Signature क्या है
Trademark क्या होता है से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर
एक ट्रेडमार्क की अवधि 10 साल होती है जिसके बाद आप उसको रिन्यू करवा सकते हो।
Trademark में 45 class होती है।
Trademark की ऑफिसियल वेबसाइट https://ipindia.gov.in है।
ट्रेडमार्क को रजिस्ट्रर करने के बाद कोई आपके बिज़नेस के नाम, लोगो, स्लोगन, प्रतीक को कॉपी नहीं कर सकता।