ख़ुफ़िया एजेन्सियाँ किसी भी देश की सुरक्षा की रीढ़ होती है। देश को बाह्य खतरों के प्रति आगाह करने के अतिरिक्त ख़ुफ़िया एजेंसियां देश के भीतर चल रही अवैध एवं संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन एजेंसीज के माध्यम से ही देश को विभिन संभावित खतरों एवं अन्य विध्वंसक गतिविधियों के बारे में पूर्व से सूचना मिल पाती है एवं संभावित खतरे को समय से पूर्व ही खत्म करने में सहायता मिलती है। वास्तव में किसी भी देश की आँतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसीज सबसे प्रमुख संस्था होती है। क्या आप जानते है की दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसियां कौन सी है?
सीआईडी और सीबीआई में क्या अंतर है
चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने वाले है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीया (Top-10 Secret Agencies in the world) से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन खुफ़िया एजेंसीज से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेन्सियाँ
देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ख़ुफ़िया एजेन्सियाँ किसी भी देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद से रक्षा एवं सुरक्षा एवं शान्ति से जुड़े मामलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण संस्था होती है। यहाँ आपको दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीज के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है।
1. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए), अमेरिका
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए)
- सम्बंधित देश – अमेरिका
- स्थापना वर्ष – 26 जुलाई, 1947
- एजेंसी का मुख्यालय – फेयरफैक्स, वर्जीनिया
विशेषता – दुनिया की सभी खुफ़िया एजेंसीज में अमेरिकन ख़ुफ़िया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) को शीर्ष स्थान पर रखा जाता है। अमेरिका के दुनिया भर में फैले सशक्त ख़ुफ़िया तंत्र में यह एजेंसी रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करती है।
2. मोसाद, इजराइल
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – मोसाद
- सम्बंधित देश – इजराइल
- स्थापना वर्ष -13 दिसम्बर, 1949
- एजेंसी का मुख्यालय – तेल अवीव
विशेषता – दुनिया की सभी खुफिया एजेंसियों का गॉडफादर कही जाने वाली इजराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद का नाम इजराइल के दुश्मनो के मन में खौफ पैदा करता है। यह एजेंसी शिन बेट (एक आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) एवं अमान (एक सैन्य खुफिया संस्था) के रूप में विभाजित है। 1972 में म्यूनिख हमलो में इजराइली खिलाड़ियों के हत्यारो को खत्म करने के लिए इस एजेंसी के द्वारा पूरी दुनिया में “Wrath of God” ऑपरेशन चलाया गया एवं सभी आतंकियों को खत्म किया गया।
3. रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (आर एंड एडब्ल्यू), भारत
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (आर एंड एडब्ल्यू)
- सम्बंधित देश – भारत
- स्थापना वर्ष – 21 सितम्बर, 1968
- एजेंसी का मुख्यालय -नई दिल्ली
विशेषता – भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (आर एंड एडब्ल्यू) या जिसे सामान्यता RAW भी कहा जाता है दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीज में शामिल है। पूर्णरूप से देश की बाह्य सुरक्षा के लिए समर्पित यह एजेंसी बाह्य आक्रमण से रक्षा एवं आतंकवादी हमलो की पूर्व सूचना प्रदान करने में दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीज में शामिल है। बांग्लादेश युद्ध में जासूसी करने एवं पोखरण परमाणु परिक्षण को गुप्त रखने में रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग का योगदान सराहनीय है।
4. इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), पाकिस्तान
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई)
- सम्बंधित देश – पाकिस्तान
- स्थापना वर्ष -1948
- एजेंसी का मुख्यालय –इस्लामाबाद
विशेषता – ऑस्ट्रेलियाई देश के मूल के ब्रिटिश आर्मी में अफसर मेजर जनरल आर. कैथोम द्वारा स्थापित की गयी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को पाकिस्तान जासूसी तंत्र की रीढ़ माना जाता है। हालांकि भारत में आतंकी हमलों एवं दुनिया में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए यह संगठन कुख्यात रहा है।
5. डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई), फ्रांस
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई)
- सम्बंधित देश – फ्रांस
- स्थापना वर्ष – 2 अप्रैल, 1982
- एजेंसी का मुख्यालय – पेरिस
विशेषता – फ्रांस के खुफ़िया तंत्र में डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) का सबसे महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। यूरोप में फ्रांस आतंकी हमलो के निशाने पर रहता है ऐसे में देश की आतंरिक एवं बाह्य सुरक्षा में डीजीएसई का महत्वपूर्ण योगदान है। यूरोप महाद्वीप में भी इस एजेंसी को सर्वश्रेष्ठ ख़ुफ़िया एजेंसी की लिस्ट में शुमार किया जाता है।
6. मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6), यूनाइटेड किंगडम
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6)
- सम्बंधित देश – यूनाइटेड किंगडम
- स्थापना वर्ष -1909
- एजेंसी का मुख्यालय -लन्दन
विशेषता – वर्ष 1909 में स्थापित मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) को दुनिया की सबसे पुरानी ख़ुफ़िया एजेंसीज के रूप में पहचाना जाता है जो की UK की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस एजेंसी को दुनिया की सबसे ताकतवर ख़ुफ़िया एजेंसीज की लिस्ट में शुमार किया जाता है।
7. मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस), चीन
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस)
- सम्बंधित देश – चीन
- स्थापना वर्ष – 1983
- एजेंसी का मुख्यालय – बीजिंग
विशेषता – चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु इस एजेंसी को दुनिया के टॉप 10 ख़ुफ़िया तंत्रो में शामिल किया जाता है। चीन की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा में यह एजेंसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
8. बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी), जर्मनी
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी)
- सम्बंधित देश – जर्मनी
- स्थापना वर्ष – 1 अप्रैल, 1956
- एजेंसी का मुख्यालय -पुल्लाक और बर्लिन (Pullach and Berlin)
विशेषता – जर्मनी की ख़ुफ़िया तंत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) ख़ुफ़िया एजेंसी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी क्षमताओ से लैस खुफ़िया एजेंसी माना जाता है। जर्मन को सभी आंतरिक एवं बाह्य संभावित खतरों से बचाने में इस संस्था का योगदान महत्वपूर्ण है।
9. फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी), रूस
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी)
- सम्बंधित देश – रूस
- स्थापना वर्ष – 12 अप्रैल, 1995
- एजेंसी का मुख्यालय -मोस्को, रूस
विशेषता – दुनिया की सबसे टॉप ख़ुफ़िया एजेंसी केजीबी के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) रूस की प्रमुख ख़ुफ़िया एजेंसी है। इस एजेंसी के साहसिक कार्यो एवं दुनिया भर में ख़ुफ़िया अभियानों के कारण इसे सीआईए के समकक्ष रखा जाता है।
10. आस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस), ऑस्ट्रेलिया
- ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम – आस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस)
- सम्बंधित देश – ऑस्ट्रेलिया
- स्थापना वर्ष – 13 मई, 1952
- एजेंसी का मुख्यालय – कैनबरा
विशेषता – आस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) को दुनिया की सबसे कुशल एवं प्रभावी ख़ुफ़िया एजेंसीज में एक माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया को सभी संभावित खतरों के प्रति आगाह करने एवं उन्हें नष्ट करने में एएसआईएस की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस प्रकार से इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीज (Top-10 Secret Agencies in the world) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है।
दुनिया की टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेन्सियाँ सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)
अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ख़ुफ़िया एजेंसी माना जाता है।
इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम मोसाद है। इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ख़ुफ़िया एजेंसीयो में शामिल किया जाता है।
भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (आर एंड एडब्ल्यू) है जिसे सामान्यता RAW भी कहा जाता है।रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (RAW) की स्थापना 21 सितम्बर, 1968 को की गयी थी।
इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी है।
चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी का नाम मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) है।