Top 10 Government Exams In India: टॉप 10 सरकारी परीक्षाएं

सरकारी नौकरी करना बहुत से युवको का सपना होता है। रोजगार देने और बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई सरकारी संगठन विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान करते है। सभी को अपनी पढाई पूरी करने के बाद नौकरी की आवश्यकता होती है। यदि आपकी भी पढाई पूरी हो चुकी है या होने वाली है और आप भी सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हो तो आज हम आपको बतायेगे Top 10 Government Exams In India: Find The List Below और जानेगे सरकारी नौकरियों के बारे में। हम आपको भारत की सबसे अच्छी नौकरियों के बारे में बतायेगे और उनकी लिस्ट भी देंगे। भारत की सबसे कठिन 10 सरकारी नौकरियों से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Top 10 Government Exams In India:
Top 10 Government Exams In India:

यह भी पढ़े :- SSC Exam की तैयारी कैसे करें

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Top 10 Government Exams In India

1) संघ लोक सेवा आयोग सिविल (UPSC)

यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) द्वारा विभिन्न विभागों के लिए सिविल सेवको को नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती है। upsc में 21 सेवाएं होती है जिसमे सिविल सर्विसेज के जरिये नियुक्ति मिलती है। 2023 में सघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज के लिए 1104 पद की रिक्तिया निकाली है। UPSC एग्जाम के तीन चरण होते है और तीनो ही चरण ऑफलाइन होते है पहली होती है प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) दूसरी होती है मुख्य परीक्षा (Main Exam) तीसरा और आखिरी चरण होता है साक्षात्कार (Interview) तीनो चरण क्लियर करने के बाद उम्मीदवार की नियुक्ति की जाती है। Union Public service Commission के लिए उम्मेदवार स्नातक पास होना चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक
  • न्यूनतम उम्र – 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र – 28 वर्ष ( जाति वर्ग के अनुसार उम्र में कुछ छूट भी दी गयी है)
  • सैलरी – अलग-अलग पद के अनुसार

2) आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक पर्सनेल सिलेक्शन का आयोजन विभिन्न निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंको में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नितुक्ति के लिए किया जाता है। IBPS PO की नौकरी बैंकिंग क्षेत्र की शीर्ष परीक्षाओ में से एक है। IBPS एग्जाम के तीन चरण होते है, पहली होती है प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) जो की ऑनलाइन होती है दूसरी होती है मुख्य परीक्षा (Main Exam) तीसरा और आखिरी चरण होता है साक्षात्कार (Interview) तीनो चरण क्लियर करने के बाद आपकी नियुक्ति की जाती है।

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक
  • न्यूनतम उम्र – 20 वर्ष
  • अधिकतम उम्र – 30 वर्ष
  • सैलरी – 27500
  • आवेदन फीस – OBC/General के लिए 850, sc/st के लिए 175

3) एसबीआई पीओ (SBI PO)

SBI अपनी विभिन्न शाखाओ में प्रोबिशनरी ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है।

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक
  • न्यूनतम उम्र – 21
  • अधिकतम उम्र – 30
  • सैलरी – 8.20-13.8 लाख प्रतिवर्ष

4) एसएससी सी जी एल (SSC CGL)

इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग(Stall Selection Commission) द्वारा विभिन्न विभागों में उच्च पद पर कर्मचारियों की भर्ती लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल में परीक्षा के 4 चरण होते है टियर-1 और टियर-2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है(MCQ) जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है। टियर-3 में लिखित रूप में परीक्षा होती है। टियर-4 में कंप्यूटर प्रशिक्षण कौशलता की परीक्षा होती है।

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक
  • न्यूनतम उम्र – 18
  • अधिकतम उम्र – 27-32 (पदानुसार)
  • सैलरी – 25000-1.5 लाख (पदानुसार)
  • आवेदन फीस – OBC/General के लिए 100, sc/st के लिए मुफ्त और सभी जाति की महिलाओ के लिए मुफ्त

5) आरबीआई ग्रेड बी (RBI Grade B)

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया प्रबंधक संवर्ग में विभिन्न पदों के लिए उम्मेदवारो की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें परीक्षा के तीन चरण होते है पहले चरण में MCQ आते है जो आपको कंप्यूटर पर ऑनलाइन देने होते है, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है।

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक में नयूनतम 60% अंक होने चाहिए/स्नातोकत्तर और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्लूडी के उम्मदवारो के लिए 50% अंक
  • न्यूनतम उम्र – 21
  • अधिकतम उम्र – 30
  • सैलरी – 8.20-13.8 लाख प्रतिवर्ष
  • आवेदन फीस – ऑफिसर आवेदन के लिए OBC/General के लिए 850, sc/st के लिए 100 और असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन फीस – OBC/General के लिए 600, sc/st के लिए 100

यह भी जाने :- UPSC Full Form in Hindi

6) आरआरबी जेई (RRB JE)

रेलवे भर्ती बोर्ड विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है

  • शैक्षिक योग्यता – इंजीनिरिंग डिप्लोमा
  • न्यूनतम उम्र – 18
  • अधिकतम उम्र – 33
  • सैलरी – 32000-38000

7) आईबीपीएस एसओ (IBPS SO)

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक पर्सनेल सिलेक्शन स्पेसलिस्ट ऑफिसर

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक या स्नाकोत्तर
  • न्यूनतम उम्र – 20
  • अधिकतम उम्र – 30
  • सैलरी – 36400

8) एसएससी सी एच एस एल (SSC CHSL)

SSC CHSL में परीक्षा के तीन चरण होते है। पहले चरण में आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते है, दूसरे चरण में आपसे डिस्क्रिप्टिव प्रश्न मिलेंगे और लास्ट तीसरे चरण में आपका स्किल टेस्ट होता है, जिसमे हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग करनी होती है।

  • शैक्षिक योग्यता – नयूनतम 12th
  • न्यूनतम उम्र – 18
  • अधिकतम उम्र – 27
  • सैलरी – 20000
  • आवेदन फीस – OBC/General के लिए 100, sc/st के लिए मुफ्त और सभी जाति की महिलाओ के लिए मुफ्त

9) आरआरबी ए एल पी (RRB ALP)

आरआरबी द्वारा सहायक लोको पायलट के पदों की लिए उम्मदवारो की नियुक्ति के लिए इसका आयोजन किया जाता है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलेट नई नितुक्ति ट्रैन चलने की लिए की जाती है।

  • शैक्षिक योग्यता – 12th और मैकेनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल में इंजीनरिंग में डिप्लोमा
  • न्यूनतम उम्र – 18
  • अधिकतम उम्र – 28
  • सैलरी – 24000

10) NDA (National Defence academy)

रक्षा प्रशिक्षण अकादमी (NDA) की तीन शाखाएं होती है इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स। यह नेशनल लेवल की परीक्षा होती है। इस परीक्षा को वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है इसमें केवल वे लोग हो आवेदन कर सकते है जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई की हो।

  • शैक्षिक योग्यता – 12th
  • न्यूनतम उम्र – 16.5
  • अधिकतम उम्र – 19.5
  • सैलरी – 15500

यह भी पढ़े :- NEET Full Form in Hindi

Top 10 Government Exams In India से जुड़े कुछ प्रश्न

UPSC की फुल फॉर्म क्या है ?

UPSC की फुल फॉर्म Union Public service Commission है।

NDA के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?

NDA के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष होनी चाहिए।

RBI की फुल फॉर्म क्या है ?

RBI की फुल फॉर्म Reserve Bank Of India है।

SSC CHSL के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

SSC CHSL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 12th पास होना चाहिए।

Leave a Comment

Join Telegram