Thanks And Thank You So Much कहे जाने पर इसका सही रिप्लाई क्या होता है?

Thanks And Thank You So Much: जब भी आप किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार से मदद करते हो तो वह व्यक्ति आपको आभार व्यक्त करने के लिए आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहता हैं। आप सभी इसका मतलब तो जानते ही होंगे परन्तु कई बार लोग यह सोचते हैं की अगर उनको किसी ने Thanks या फिर Thank You So Much कहा तो उसका रिप्लाई क्या देना चाहिए।

तो दोस्तों क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं जिनको यह नहीं पता की Thank You So Much का रिप्लाई क्या दे। तो दोस्तों आपको इसके लिए अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Thanks And Thank You So Much

Thanks And Thanks You So Much Ka Reply Kya De

अगर कोई व्यक्ति आपको Thanks and Thank You So Much कहता है तो उसका अर्थ यह है के वह व्यक्ति आपको उस मदद के बदले में धन्यवाद कर रहा है। अगर आप उस व्यक्ति के धन्यवाद का जवाब देना चाहते हैं तो उसके लिए आप उसे बहुत सी चीजें बोल सकते हो जैसे की – Your Welcome, Mention not आदि जैसी बहुत से ऐसे शब्द हैं जो की आप Thanks या फिर Thank You So Much के बदले कह सकते हो।

Your Welcome

यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि अगर कोई आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहे तो आप उसको your welcome भी कह सकते हो। केवल यह ही नहीं हम आपको बताने वाले हैं कि Your Welcome का मतलब क्या होता हैं और इसका प्रयोग आप कब कर सकते हो।1

Your Welcome कह कर आप उस व्यक्ति के धन्यवाद का जवाब बड़े विनम्रता पूर्वक से देने के लिए कह सकते हैं। उदाहरण – मानिये आपने अपने किसी जानने वाले को अपने घर पर खाने के लिए न्योता दिया हो और वो आपके घर आये और आपने जो खाना बनाया हैं उस व्यक्ति को खाना पसंद आया हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तो वह व्यक्ति आपको जाते समय यह कहे कि Thank You for the dinner। इसका मतलब होता हैं कि वह आपको खाने के लिए शुक्रिया कर रहा हैं तो इसके बदले में आपको उस व्यक्ति के धन्यवाद को स्वीकार करने के लिए आपको Your Welcome कहना होगा।

यह भी पढ़े :- Hi का मतलब क्या होता है?

No Problem

यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं कि आपको No Problem शब्द का प्रयोग किस परिस्थिति में करना होता हैं।2 सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि No Problem का मतलब होता हैं – कोई दिक्कत नहीं। इस शब्द का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं अगर आपने किसी व्यक्ति कोई छोटी सी मदद की हो।

उदाहरण – अगर आप कही जा रहे हैं यानी के आप कही घूमने के लिए जा रहे हो और आप गाडी पर हो और आपको रास्ते कोई व्यक्ति खड़ा हुआ दिख जाए और वह आपसे लिफ्ट मांग रहा हो और आप उसी तरफ जा रहे हो जिस तरफ वह व्यक्ति जाना चाहता हैं। तो आप उस व्यक्ति को उसकी मंज़िल तक छोड़ देते हो तो वह व्यक्ति आपको धन्यवाद करने के लिए आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहेगा। तो आप उस व्यक्ति का रिप्लाई No Problem कहकर भी कर सकते हो।

It’s ok

It’s ok

तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया हैं कि आपको हमेशा ही किसी के धन्यवाद का जवाब उस परिस्थिति के मुताबिक़ ही देना होता हैं तो उससे पहले आपको जान लेना चाहिए की आप किस परिस्थिति में हैं और फिर उसी के हिसाब से जवाब दे। It’s ok शब्द का प्रयोग आपको तब करना चाहिए अगर आपको किसी व्यक्ति की मदद करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ी हो तो आप उस व्यक्ति Thanks या फिर Thank You So Much का रिप्लाई It’s ok कहकर कर सकते हो।3

उदाहरण – मान लीजिये अगर आप कही पर जा रहे हो या फिर बाजार जा रहे हो और आप वहां पर एक बूढ़े आदमी काफी ज्यादा सामान ले जाते हुए देखते हो तो आप उस व्यक्ति की मदद करने की सोचते हो। आप उस व्यक्ति का सामान उठाने उसकी मदद करते हो और उस सामान को वहां तक पहुंचा देते हो जहाँ तक वह ले जाना चाहते थे तो फिर वह व्यक्ति आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहे तो आप उनको It’s ok कहकर भी उनके Thanks या फिर Thank You So Much स्वीकार कर सकते है।

That’s All Right

That’s All Right

That’s All Right का प्रयोग आप तब कर सकते हैं अगर आपने किसी की मदद कुछ समय के लिए की हैं और फिर कुछ समय बाद वह व्यक्ति अगर आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहता हैं। तो आप उसको उस जवाब में That’s All Right कह सकते हो।4

उदाहरण – मान लीजिये अगर आपके जानने वाले को कभी आपकी गाडी की आवश्यकता पढ़ जाए और आप उसको थोड़ी देर के लिए अपनी गाडी दे देते हैं। ताकि वह अपना काम कर सके और फिर थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति आपको आपकी गाडी वापस कर देता है और वापिस करते समय वह व्यक्ति आपको Thanks या फिर Thank You So Much कहता हैं। तो आप उसको इसके बदले में That’s All Right भी कह सकते हो।

Don’t mention it

Don’t mention it

तो दोस्तों यहाँ पर हम आप सभी को यह बताने वाले हैं की अगर कोई व्यक्ति आपको Thanks या फिर Thank you so much कहता हैं। तो आप उस व्यक्ति को उसके धन्यवाद के बदले आप उस व्यक्ति को Don’t mention it भी कह सकते हो। Don’t mention it का मतलब होता हैं – इसका जिक्र न करें, इस शब्द का प्रयोग हमको ऐसी परिस्थिति में करना होगा जब आपने किसी व्यक्ति की कोई छोटी सी मदद की हो और वह व्यक्ति आपसे उस मदद के लिए आपको धन्यवाद कहे तब आप उसको Don’t mention it के सकते हैं।5

यानी आप उसको यह कह रहे हैं कि इतनी सी बात पर क्या धन्यवाद करना। उदाहरण – मान लीजिये की आप किसी बस या फिर ट्रैन से कहीं पर जा रहे हो और आप बस की सीट पर बैठे हुए हो और उतने में ही उस बस में एक बूढी आंटी चढ़ती हैं और बस की कोई भी सीट खाली नहीं होती हैं। तो फिर आप उनको अपनी सीट दे देते हैं और फिर वह आंटी आपको धन्यवाद कहती हैं तो उसके बदले में आप उन आंटी को Don’t mention it के सकते हो।

Anytime

Anytime

Anytime शब्द का प्रयोग आप तब कर सकते हो अगर आपने अपने किसी ख़ास जानने वाले की मदद की हो और उसके बाद वह अगर आपको Thanks या फिर Thank you so much कहता हैं तो आप उसके धन्यवाद के बदले उसको Anytime भी कह सकते हो जिसका मतलब होता हैं की किसी भी समय मदद के लिए तैयार।

उदाहरण – मान लीजिये आपका कोई दोस्त है और उसको किसी कारण आपकी मदद की आवश्यकता पढ़ जाती हैं तो आप उसकी मदद करने के लिए उसके साथ चले जाते हो और फिर उसका काम हो भी जाता हैं। उसके बाद उस काम के पूर्ण होने पर आपका दोस्त आपको धन्यवाद कहता हैं तो आप अपने दोस्तों को उसके धन्यवाद के बदले में Anytime भी कह सकते हो। इसका मतलब यह होता हैं मैं मदद के लिए कभी भी तैयार हूँ।

Thank You So Much Ka Reply में अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न

Thanks And Thank You So Much क्यों कहा जाता हैं ?

अगर कोई व्यक्ति आपकी मदद करता हैं तो आप उस व्यक्ति का धन्यवाद करते हो और धन्यवाद को इंग्लिश में Thanks and Thank You So Much भी कह सकते हो।

आपको Thank You So Much Ka Reply का क्या उत्तर देना चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति आपको Thanks and Thank You So Much कहता है तो उसके बदले में आप उन्हें Welcome, No Problem, Its ok भी कह सकते हो।

It’s ok का प्रयोग कब किया जाता हैं ?

It’s ok का प्रयोग तब करना चाहिए जब आपको किसी की मदद करने के लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पढ़ी हो और उसके बाद वह व्यक्ति आपको धन्यवाद कहे तो आपको उसके बदले में It’s ok कहना चाहिए।

Anytime शब्द का प्रयोग हमको कब करना चाहिए ?

Anytime शब्द का प्रयोग हमें तब करना चाहिए जब आपने किसी जानने वाले की मदद की हो और वो आपको धन्यवाद कहे तो आपको उसके बदले में Anytime कहना चाहिए।

इस लेख के संदर्भ:

  1. https://rachelsenglish.com/youre-welcome/ ↩︎
  2. https://www.merriam-webster.com/grammar/usage-no-problem ↩︎
  3. https://forum.wordreference.com/threads/response-to-its-ok-on-your-end.2667853/ ↩︎
  4. https://www.ldoceonline.com/dictionary/it-s-that-s-all-right ↩︎
  5. https://dictionary.cambridge.org/dictionary/english/don-t-mention-it ↩︎

Leave a Comment