Technical Masterminds.Com Premium App & Movies Download, 3d Music, GTA 5, Wifi Password, Live TV APK

Technical Masterminds.com Premium App :- दोस्तों नमस्कार, आज के डिजिटल युग में आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसके बाद पूरी दुनिया आपकी मुठ्ठी में। डिजिटल क्रांति ने हमारी दुनिया को बदलकर रख दिया है। हम अगर बात करें ऑनलाइन गेमिंग, लाइव टीवी, इंटरनेट, यूट्यूब आदि की तो इन सभी ने हमारी लाइफ को मनोरंजक और आसान बनाया है। दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में जिस बारे में बात करने जा रहे हैं वह इंटरनेट पर मौजूद एक ऐसी वेबसाईट है जिसकी मदद से आप गेम डाउनलोड, Apps, लाइव टीवी, वेब शो, 3D म्यूजिक डाउनलोड, Premium मूवीज डाउनलोड, वाईफाई पासवर्ड टिप्स एण्ड ट्रिक्स आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Technical Masterminds.Com Premium App & Movies Download, 3d Music, GTA 5, Wifi Password, Live TV APK
Technical Masterminds.Com Premium App & Movies Download

TechnicalMasterminds.Com एक वेबसाईट और एंड्रॉयड Application है जिसमें आपके लिए बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। यदि आप अपने कंप्युटर/लैपटॉप/स्मार्टफोन के लिए फ्री गेम्स और Apps डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह वेबसाईट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आगे आर्टिकल में आप TechnicalMasterminds.Com के और भी कई सारे फीचर्स, गेम रिव्यू , Gadgets Unboxing आदि के बारे में। तो आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Article Contents

क्या है Technical Masterminds.Com ?

Technical Masterminds.Com एक ब्लॉग वेबसाईट, यूट्यूब चैनल और एंड्रॉयड एप है। जिसके फाउंडर एक फेमस सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर “अमन ललनी” हैं। अमन ललनी एक टेक सेवी और फेमस यूट्यूबर हैं। इनके Technical MasterMinds यूट्यूब चैनल पर 3.63 मिलियन सबस्क्राइबर हैं। अमन अपने ब्लॉग वेबसाईट Technical Masterminds.Com और यूट्यूब चैनल पर Applications Review, Tech Gadgets Unboxing & Reviews, Technological videos & related Articles, Tips & Tricks ,New Games आदि के बारे में Information डालते रहते हैं। अमन के यूट्यूब चैनल पर लाखों सबस्क्राइबर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर 315K followers और टिकटोक पर 1.9 million followers हैं। यहाँ हम आपको बता दें की अमन की यूट्यूब जर्नी एक कठिन स्ट्रगल वाली रही है।

अमन का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। अमन मध्यमवर्गीय परिवार से हैं जिनका लक्ष्य जीवन में कुछ बड़ा करना था। अमन 10वीं क्लास में थे जब उन्होंने अपनी मां के फोन की मदद से वीडियो बनाने शुरू किये। अमन ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 27 मार्च 2017 को करी थी। लेकिन शुरुआत में अमन के यूट्यूब चैनल को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला। आपको बता दें की 20 से 60 दिनों तक रोजाना वीडियो अपलोड करने के बाद चैनल को अच्छा रिस्पोंस मिलना शुरू हुआ। इसके बाद मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में अमन के द्वारा बनाया गया एक वीडीओ यूट्यूब पर वायरल हो गया। जिसके बाद उनके एक सफल यूट्यूबर बनने की यात्रा की शुरुआत हुई।

आपको बता दें की 2020 मार्च तक अमन के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके थे और 18 मई 2021 तक Technical MasterMinds यूट्यूब चैनल ने 3 मिलियन सबस्क्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया। अमन का एक दूसरा यूट्यूब चैनल भी है। जिसके नाम “Techy Aman Lalani” है। इस चैनल की शुरुआत अमन ने 14 मई 2020 को करी थी। अपने इस यूट्यूब चैनल पर अमन काफी सारे Interesting Videos डालते रहते हैं। आप चाहें तो चैनल को सबस्क्राइब भी कर सकते हैं। अमन अपनी इस सफलता के बारे में कहते हैं की आप अपने जीवन में कभी भी आशा न खोएं। उचित समर्पण और कड़ी मेहनत की निरंतरता से भविष्य में सफलता मिलती है। बस अपने काम के प्रति अनुशासित और ईमानदार रहें।

क्रम
संख्या
आर्टिकल के बारे में आर्टिकल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ
1 आर्टिकल का नाम Technical Masterminds Premium App & Movies
2 ऑफिसियल वेबसाईट technicalmasterminds.com
3 Technical Masterminds एंड्रॉयड App Technical Masterminds
4 Version of App10.1
5 एप का साइज़ 10 MB
6 अमन का यूट्यूब चैनल Technical MasterMinds
7 Technical MasterMinds यूट्यूब चैनल का लिंक Click here
8 अमन के दूसरे यूट्यूब चैनल का नाम Techy Aman Lalani
9Techy Aman Lalani यूट्यूब चैनल का लिंकClick here
10अमन ऑफिसियल ईमेल आईडी [email protected]
[email protected]

फोन के लिए GTA 5 गेम कैसे डाउनलोड करें ?

देश और दुनिया में स्मार्टफोन आने से ऑनलाइन गेमिंग का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। खासकर युवा पीढ़ी के बीच ऑनलाइन गेमिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन गेमिंग के बड़े-बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स के तहत ऑनलाइन गेमिंग कॉमपीटीशन आयोजित करवाते हैं। इन टूर्नामेंट्स में जीतने वाले को गेमिंग कम्पनियों के द्वारा लाखों डॉलर इनाम में दिए जाते हैं। दुनिया के कुछ दिग्गज टॉप 10 ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स की लिस्ट हमने यहाँ दी है।

वर्ल्ड टॉप 10 ई-गेम टौरनामेंट्स

  1. DreamHack – स्वीडन , कनाडा
  2. European Gaming League – यूनाइटेड किंगडम
  3. North American Amateur Gaming League (NAAGL) – यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
  4. Code Wars – भारत
  5. Superliga – स्पेन
  6. Cybergamer – ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड
  7. Garena World (previously Garena Star League) – थाईलैंड
  8. League of Legends Pro League – चाइना
  9. Mind Sports South Africa – साउथ अफ्रीका
  10. NGL Summer Tournament – बांग्लादेश

न्यू जीटीए (ग्रैंड थेफ्ट ऑटो) 5 2021 गेम अब तक का ऑनलाइन गेम की दुनिया में सबसे प्रभावशाली और यूजर के द्वारा पसंद किया जाने वाला गेम है। GTA 5 एक स्ट्रीट hustler, एक रिटाइर बैंक लुटेरे और खतरनाक Psychopath के आपराधिक अन्डरवर्ल्ड में जाने की स्टोरी लाइन पर बेस्ड गेम हैं। इस गेम में यूज किए गए ग्राफिक्स और वी एफ एक्स बहुत ही उम्दा दर्जे के हैं। गेम को खेलते हुए आप गेम की काल्पनिक दुनिया में खो जाते हैं। GTA 5 को डिवेलप करने वाली “Rockstargames” अमेरिका की एक दिग्गज गेमिंग कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय New York City, US है।

कंपनी में अभी 2,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं । Rockstargames Company की स्थापना आज से 23 साल पहले दिसंबर 1998 में Sam Houser, Dan Houser , Terry Donovan, Jamie King के द्वारा की गई थी। GTA 5 गेम को आप ऑफिसियली कंपनी की वेबसाईट और गूगल प्ले स्टोर से खरीद सकते हैं।

GTA 5 की ऑफिसियल वेबसाईट :- Click here

GTA गेम का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- Click here

GTA 5 गेम के लिए मिनिमम सिस्टम रिकवायरमेंट्स :-

यहाँ पर बताई गई मिनिमम सिस्टम रिकवायरमेंट्स डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए हैं –

4 GB रैम सिस्टम के लिए 8 GB रैम सिस्टम के लिए
MINIMUM:
Requires a 64-bit processor and operating system
OS: Windows 10 64 Bit, Windows 8.1 64 Bit, Windows 8 64 Bit, Windows 7 64 Bit Service Pack 1
Processor: Intel Core 2 Quad CPU Q6600 @ 2.40GHz (4 CPUs) / AMD Phenom 9850 Quad-Core Processor (4 CPUs) @ 2.5GHz
Memory: 4 GB RAM
Graphics: NVIDIA 9800 GT 1GB / AMD HD 4870 1GB (DX 10, 10.1, 11)
Storage: 72 GB available space
Sound Card: 100% DirectX 10 compatible
RECOMMENDED:
Requires a 64-bit processor and operating system
OS: Windows 10 64 Bit, Windows 8.1 64 Bit, Windows 8 64 Bit, Windows 7 64 Bit Service Pack 1
Processor: Intel Core i5 3470 @ 3.2GHz (4 CPUs) / AMD X8 FX-8350 @ 4GHz (8 CPUs)
Memory: 8 GB RAM
Graphics: NVIDIA GTX 660 2GB / AMD HD 7870 2GB
Storage: 72 GB available space
Sound Card: 100% DirectX 10 compatible

यदि आप अपने मोबाईल पर फ्री में GTA 5 गेम खेलना चाहते हो तो Technical Masterminds Premium App डाउनलोड कर खेल सकते हो पर हम फ्री गेम खेलने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देंगे। क्योंकि यह आपके फोन के लिए हानिकारक हो सकता है इससे अच्छा है आप गेम की ऑफिसियल वेबसाईट rockstargames.com पर जाकर साइन इन कर ऑनलाइन गेम खेलें बस आपको थोड़ी ऑनलाइन गेमिंग फीस चुकानी होगी।

मोबाईल फोन पर फ्री Live TV कैसे देखें

जहां पहले TV हम सबके लिए मनोरंजन का साधन था। वहीं अब इसकी जगह स्मार्टफोन ने ले ली है। स्मार्टफोन के बाजार में आने से इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आया है। बाजार में सस्ते चाइनीज फोन से लेकर एप्पल के महंगे फोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बहरहाल यदि हम बात करें फोन पर किसी मूवी, वेब शो, लाइव क्रिकेट मैच, या पसंदीदा कार्यक्रम को देखने की तो बस आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छे नेटवर्क का मजबूत मोबाईल डाटा कनेक्शन होना चाहिए। जिसके बाद आप इस तरह के कंटेन्ट का मजा ऑनलाइन ले सकते हैं। वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री लाइव टीवी की बहुत सी एप मिल जाएगी पर उसमें से बहुत सी Apps फेक होती हैं।

App Download करने का लिंक : Click here

हम आपको यहाँ एक ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्री लाइव IPL मैच, न्यूज , मूवी, वेब सीरीज आदि का मजा ले पाएंगे। उस एप का नाम है “YuppTV for AndroidTV – LiveTV, IPL Live, Cricket” जिसको यूप टीवी कंपनी के द्वारा बनाया गया है। इस एप को अभी तक 10 लाख बार से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। YuppTV for AndroidTV एप एक बहुत बड़ा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। एप पर आपको 200 से अधिक लाइव टीवी चैनल, लैटेस्ट क्षेत्रीय और बॉलीवुड हिन्दी मूवीज फ्री में ऑनलाइन देखने को मिलती है। एप पर आप अलग – अलग क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल देख सकते हैं। YuppTV एप को आप अपने एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। YuppTV for AndroidTV - LiveTV, IPL Live, Cricket App

जीरो लैग मोड में फ्रीफायर गेम कैसे खेलें :-

यदि आप युवा हैं और ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं तो आपने भी फ्री फायर गेम जरूर खेला होगा। फ्री फायर एक तरह का Ultimate Survival Shooter गेम है। फ्री फायर गेम की डेवलपर कम्पनी Garena International सिंगपोर बेस्ड गेमिंग कम्पनी है। फ्री फायर Survival Shooter गेम में 49 गेम प्लेयर्स को एक आईलैंड पर उतार दिया जाता है। और आपको अपनी टीम के साथ Coordinate कर अपने साथियों को दुश्मनों की गोलियों से बचाना होता है। गेम का एक ही लक्ष्य है की अपने आप को गेम के अंत तक जीवित बचाए रखना। गेम में अलग-अलग टारगेट कम्प्लीट करने पर आपको Rewards भी मिलते हैं। गेम में आप अपने बचाव के लिए अलग-अलग वाहन और वेपन का उपयोग कर सकते हैं। फ्री फायर गेम English भाषा के साथ-साथ भारत की 5 अलग-अलग भाषाओं (हिन्दी, बंगाली, तमिल, तेलेगु और कन्नड़) में यूजर के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Garena Free Fire Game

Minimum requirement for Free Fire

Free Fire for Mobile Free Fire for PC
Android platform :- 2 GB of RAM and Android version 4.4 & above
CPU :- Dual core 1.2GHz
Storage :- 1.5GB+
OS :- Windows 7/8/10 (32 and 64 bit)
iOS platform :- 4GB ram or more and iPhone 5S and above.
CPU :- iPhone 5s
OS :– iOS 9
Storage :- 1.5GB+
Processor :- Intel Core i5-680 / AMD FX 6300
Ram :- 6GB
HDD/SSD :- 6 GB (free space)
Graphics Card :- Intel HD Graphics 5200 (requires DirectX 11 compatible card)

google play store Free fire game Download करने का लिंक : Click here

Apple App Store Free fire game Download करने का लिंक : Click here

अब हम बात करेंगे की गेम खेलते हुए कभी-कभी आपने यह देखा होगा की गेम फोन में लैग कर रहा है। आपकी गेम लैग करने वाली समस्या का पहला समाधान तो यह है आपके फोन में गेम को चलाने के लिए जितनी रैम होनी चाहिए उतनी रैम नहीं है फिर भी आप गेम की सेटिंग में जाकर गेम को Low Setting पर खेल सकते हैं। यदि यह करने से भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप अमन ललनी के यूट्यूब चैनल Technical MasterMinds की “Free Fire Optimized No Lag Mode Setting Tips After OB27 Update” वीडीयो में देख सकते हैं। वीडीयो को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं –

वीडीयो देखने के लिए सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click here

Google’s Task Mate app क्या है ?

यदि आप ऑनलाइन मनी अर्न करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एप जो गूगल के द्वारा बनाई गई है उपयोगी हो सकती है इस एप पर आप ऑनलाइन माध्यम से सर्वे में पूछे गए आसान से सवालों का जवाब देकर Reward प्राप्त कर सकते हैं और रिवार्ड को Redeem कर कैश अमाउंट को अपने खाते या वालेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सर्वे किसी रेस्टरऑरेंट, टूरिस्ट प्लेस, स्टेशन से रिलेटेड हो सकते हैं। एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Task Mate EarlyAccess App

App Download करने का लिंक : Click here

स्मार्टफोन से Wi-fi पासवर्ड कैसे पता करें ?

अगर हम आपसे कहें की आप अपने फोन से किसी भी Wi-fi का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं तो मानेंगे नहीं लेकिन यह हो सकता है इस ट्रिक को जानने के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें। यहाँ हम आपको हैकिंग के लिए बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं। आप सबको तो ये पता ही है हैकिंग एक इलीगल चीज है। परंतु यह ट्रिक आप तब काम में ला सकते हैं। जब आप किसी ऐसी जगह हों जहां नेटवर्क की दिक्कत हो और आपको इंटरनेट यूज करना हो। यदि आपके फोन में आस पास के wi-fi नेटवर्क की फुल strength आ रही है तो आप यहाँ पर बताई गई एप के माध्यम से Wi-fi का पासवर्ड जान सकते हैं। एप को आप इसकी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने वेबसाईट का और डाउनलोड का लिंक दिया है। wifi password hacker App

फोन में 3D म्यूजिक कैसे सुने ?

जैसा की आप फोन में एक नॉर्मल फॉर्मैट में औडियो या अपना कोई मन पसंद गाना सुनते हैं ठीक उसी तरह आप किसी सॉन्ग के 3D फॉर्मैट में सुन सकते हैं। थ्रीडी म्यूजिक एक नॉर्मल औडियो फाइल एडिट कर उसमें डाले गए इफेक्ट से तैयार होता है। थ्रीडी म्यूजिक सुनने से आपको ऐसा लगता है की प्ले किया गया सॉन्ग एक तरफ से आपके दिमाग से होते हुए दूसरी तरफ जा रहा हो। इस तरह के म्यूजिक सुनने से आप रीलैक्स फ़ील करते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाईट और Apps हैं जिस पर 3D म्यूजिक सुन सकते हैं। थ्रीडी म्यूजिक का फाइल फॉर्मैट “Auro-3D” होता है। Auro-3D एक चैनल फॉर्मैट है जो साउन्ड की तीन लेयरों को मिक्स कर थ्रीडी साउन्ड या म्यूजिक बनाता है। यहाँ हम कुछ पोपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बता रहे हैं जिस पर आप 3D म्यूजिक सुन सकते हैं।

  • 3D Hit MP3 New Songs Online Free on Gaana.com :- Click here
  • 3D Music India – SoundCloud :- Click here
  • 3d Songs Download – Free Online Songs @JioSaavn :- Click here
  • 3D Songs – playlist by kolibrimusic | Spotify :- Click here
  • 3D Audio Songs :- Click here
  • 3D Songs Download MP3 or Listen Free Songs Online – Wynk Music :- Click here
  • Meditation 3D Music songs – Raaga :- Click here
  • 3D New Songs List | Super Hit Songs | Best All MP3 Free Online :- Click here
  • 3D Bollywood Hindi Mp3 Songs Download – DJ4X.in :- Click here
  • 3D songs in Hindi | हिन्दी मे | KUKUFM :- Click here

आशा करते हैं की हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह की और जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें। यदि आप और इस तरह की जानकारियाँ किसी विषय के बारे में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमें मैसेज कर सकते हैं। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Join Telegram